नीदरलैंड उत्तर पश्चिमी यूरोप में स्थित एक खूबसूरत देश है। यह देश अपनी वास्तुकला और संस्कृति के लिए देश विदेश में जाना जाता है।
यहाँ की वास्तुकला और संस्कृति को देखने के लिए दूर दूर से पर्यटकों का आना होता है। वास्तुकला के अतिरिक्त यहाँ के हिन्दू मंदिर भी पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहते है। नीदरलैंड के हिन्दू मंदिर नीदरलैंड की वास्तुकला में बने होने के कारण पर्यटकों के बीच आकर्षण के केंद्र रहते है।
Temples in Netherlands-
श्री वारथराजा सेल्वाविनयागर मंदिर-Shri Vartharaja selvavinayagar Temple, Netherlands
श्री वारथराजा सेल्वाविनयागर मंदिर नीदरलैंड का सबसे प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर की शुरुआत वर्ष 1991 में श्री लंकाई तमिल हिन्दुओ द्वारा की गई थी। मंदिर प्रांगण में भगवान् गणेश के अतिरिक्त अनेक देवी देवता भी विराजमान है। मंदिर परिसर में प्रतिदिन अनेक धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इन सभी के अतिरिक्त मंदिर में प्रतिदिन प्रार्थना सभा और भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है।
स्थान – डेन हेल्डर , नीदरलैंड
भगवान् शिव हिन्दू मंदिर-Bhagwaan Shiv Hindu Mandir, Netherlands
भगवान् शिव हिन्दू मंदिर नीदरलैंड के प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है। यह मंदिर भगवान् शिव और माता पार्वती को समर्पित है। मंदिर प्रागण में भगवान् शिव के शिवलिंग और नंदी महाराज भी विराजमान है। प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु यहाँ घूमने आते है।
स्थान – एम्स्टर्डम , नीदरलैंड
हरे कृष्णा मंदिर-Hare Krishna Mandir, Netherlands
हरे कृष्णा मंदिर नीदरलैंड के खूबसूरत मंदिरो में से एक है। यह मंदिर भगवान् कृष्ण और राधा को समर्पित है। मंदिर का निर्माण व् संचालन इस्कॉन समिति द्वारा किया जाता है। यहाँ का शांति पूर्ण माहौल और मंदिर की खूबसूरती आकर्षण का मुख्य केंद्र है। जन्माष्टमी के अवसर पर यहाँ विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
स्थान – एम्स्टर्डम , नीदरलैंड
मुरुगन मंदिर-Murugan Temple, Netherlands
मुरुगन मंदिर नीदरलैंड के प्राचीन मंदिरो में से एक है। यह मंदिर भगवान् कार्तिकेय को समर्पित है। मंदिर के भव्य प्रांगण में अन्य देवी देवता भी विराजमान है। यहाँ प्रतिदिन विभिन्न सत्संग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
त्रिलोकी धाम मंदिर नीदरलैंड के प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है। यहाँ प्रतिदिन अत्यधिक मात्रा में स्थानीय लोगो का आवागमन होता है। यह मंदिर हिन्दू धर्म के तीनो देवता ब्रह्मा , विष्णु , महेश को समर्पित है। यहाँ प्रतिदिन भजन संध्या और प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.