Aarti Timings at Vaishno Devi- वैष्णो देवी में आरती का समय
वैष्णो देवी मंदिर भारत में मौजूद प्राचीन हिंदू शक्तिपीठों में से सबसे प्रसिद्ध शक्तिपीठ है। यहां पर वैष्णो देवी माता की आराधना में दिन में चार बार आरती की जाती है। इस आर्टिकल में आपको वैष्णो देवी आरती समय (Vaishno Devi Aarti Timings) से संबंधित जानकारी मिलेगी।
Vaishno Devi Morning Aarti Time - वैष्णो देवी में सुबह की आरती का समय
वैष्णो देवी धाम में मां वैष्णो देवी की आरती की प्रक्रिया काफी लंबी और शुद्ध होती है। सुबह के समय माता वैष्णो देवी की दो आरतियां महत्वपूर्ण है जिसमें मंगल आरती और श्रृंगार आरती शामिल है। मां वैष्णो देवी धाम में सुबह की आरती को मंगल आरती कहा जाता है जिसका समय सुबह 6:00 बजे तय किया गया है और इसके 1 घंटे बाद सुबह 7:00 बजे शृंगार आरती होती है जिसमें माता वैष्णो देवी का संपूर्ण रूप से श्रृंगार किया जाता है।
Vaishno Devi Evening Aarti Time- वैष्णो देवी में शाम की आरती का समय
वैष्णो देवी धाम में मां वैष्णो देवी की संध्याकाल यानी शाम के समय में दो आरतियां महत्वपूर्ण रूप से शामिल है जिसमें श्रृंगार आरती तथा शयन आरती शामिल है। शृंगार आरती का समय शाम 7:00 बजे है जिसमें माता वैष्णो देवी का संध्या काल में एक बार फिर संपूर्ण रुप से श्रृंगार किया जाता है। इसके बाद रात 8:00 बजे माता वैष्णो देवी की शयन आरती का समय होता है।
Vaishno devi aarti ticket price- वैष्णो देवी में आरती के टिकट का दाम
मां वैष्णो देवी धाम में एक समय में 100 की संख्या में श्रद्धालु आरती का लाभ उठा सकते हैं जिसके लिए उन्हें ₹2000 का भुगतान करना होगा। इसके अलावा माता वैष्णो देवी आरती के दो प्रकार भी हैं जिसमें व्यक्तिगत पूजन तथा श्रद्धा सुमन विशेष पूजा शामिल है।
व्यक्तिगत पूजन
व्यक्तिगत पूजन
माता वैष्णो देवी आरती में व्यक्तिगत पूजन के अंतर्गत दो प्रकार से इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। यदि श्रद्धालु किसी भी कारण से माता वैष्णो देवी की यात्रा पर नहीं जा सकता लेकिन वह माता वैष्णो देवी की आरती और पूजन का इच्छुक है तो वह माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर व्यक्तिगत पूजन के तहत ₹2100 का भुगतान करके हवन में अपना योगदान दे सकता है जिसके तहत भुगतान करने वाले श्रद्धालु अपने साथ परिवार के 4 सदस्यों के नाम पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान दे सकता है ताकि पुजारी व्यक्तिगत पूजन के समय पंजीकरण करने वाले श्रद्धालु तथा परिवार के चार यानि कुल 5 सदस्यों का नाम लेकर परिवार की सुख,समृद्धि और शांति की कामना कर सकें। इस व्यक्तिगत पूजन का प्रसाद श्रद्धालु को कोरियर द्वारा बताए गए पते पर प्राप्त हो जाता है।
व्यक्तिगत पूजन
इसके अलावा यदि कोई श्रद्धालु व्यक्तिगत पूजन में स्वयं शामिल होना चाहता है तो उसे₹11000 का भुगतान करना होगा जिसके तहत वह परिवार के चार सदस्यों के साथ यज्ञशाला में शामिल हो सकता है।
श्रद्धा सुमन विशेष पूजन
श्रद्धा सुमन विशेष पूजन के तहत श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के पिंडी के पास हवन में अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। श्रद्धा सुमन विशेष पूजन भी चार कैटेगरी में विभाजित है। पंजीकरण करने वाला श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार ₹26,000, ₹48,000, ₹71,000 तथा ₹1,21000 आदि एक भुगतान राशि चुनकर श्रद्धा सुमन विशेष पूजन में शामिल हो सकता है।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.