हरिद्वार उत्तराखण्ड राज्य का एक पवित्र नगर तथा जिला है, यह हिंदुओ का एक धार्मिक तीर्थ स्थल है। यह बहुत पुरानी नगरी है।यह हिंदुओ के 7 प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, इसे ‘गंगाद्वार’ के नाम से भी जाना जाता है।
Haridwar Famous Food- हरिद्वार के जायकेदार भोजन
हरिद्वार का सबसे लोकप्रिय व्यंजन (food of haridwar) आलू पूरी है जो कि हरिद्वार के साथ-साथ पूरे भारत में मशहूर हैं, इसके साथ-साथ छोले भटूरे,भरवां पराठें , कचौरी जो की हरिद्वार के अलावा दिल्ली का मशहूर व्यंजन है, ये सुबह-सुबह हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर ताजी मिलती हैं।
Haridwar Famous Sweets- हरिद्वार की प्रसिद्ध मिठाईया
Haridwar ki Famous Mithai-
पेड़े
हरिद्वार के पेड़े दूध को जला के बनाया जाता हैं जो की हरिद्वार में बहुत मशहूर हैं।
लस्सी
हरिद्वार की मशहूर लस्सी हर की पौड़ी में मिलता है जो की बहुत ही स्वादिष्ट होता है।
जलेबी
जलेबी हरिद्वार की बहुत प्रसिद्ध मिठाई मानी जाती है ये हरिद्वार के अलावा उत्तर प्रदेश मे भी बहुत प्रसिद्ध हैं।
रबड़ी
हरिद्वार में लोग गंगा में डुबकी लगाने के साथ साथ यहां के रबड़ी के भी दीवाने है गीताराम हलवाई के रबड़ी वहां की फेमस रबड़ी है।
Best Street Food in Haridwar- हरिद्वार के फेमस स्ट्रीट फूड्स
Famous Street Food in Haridwar-
हरिद्वार एक धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ स्ट्रीट फूड के लिए भी बहुत मशहूर माना जाता है।
Haridwar Street Food-
आलू पूरी
आलू पूरी हरिद्वार के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूडो में से एक है, पूरी जो देशी घी में तलकर चटपट्टी और मसालेदार आलू की सब्जी के साथ परोसा जाता है कभी- कभी इसे लोग हलवे के साथ भी खाते है,इसको लोग डिनर और लंच के में भी खाना पसंद करते है। मोहन जी पूरी वाले की दुकान जो हर की पौड़ी में है यह दुकान 130 साल पुराना है
छोले
हरिद्वार के जीवन छोले की दुकान जो कि शहर कोतवाली के पास है यह दुकान लगभग सौ साल पुरानी है इस दुकान की शुरूआत रोजाना कन्याओं को निशुल्क खिला कर किया जाता हैं। इसके अलावा हरीद्वार में और भी सौ साल से पुरानी कई दुकानें हैं।
काजी बड़ा
काजी बड़ा हरिद्वार के स्ट्रीट फूड में से एक हैं, जो मोती बाजार के चाट वाली गली मे मिलती हैं। इसी गली में काजी बड़ा का सबसे मशहूर दुकान ‘जैन चाट भंड़ार’ की है, इस दुकान का स्थापित सन 1951 मे हुआ था।
Best Places to Eat in Haridwar - हरिद्वार के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट
Best Restaurants in Haridwar-
1.The Patio
यह हरिद्वार के Gau ghat,har ki Pauri opposite Deen Dayal parking , haridwar 249401 India.
2.Hoshiyar Puri
upper road,Ram ghat, haridwar India
3.Ganga Lahari Restaurant
Gau ghat,har ki Pauri haridwar 249401 India.
4.Ksheer Sagar
21 Pilibhit House, Ramghat Pilibhit House, Haridwar 249401 India.
5.krishnaji restaurant:-
Chitra Talkies Lane Sharvan Nath Nagar, Haridwar 249401 India.
6.Chotiwala
Subhash Ghat, Haridwar India
7.Sattvik Restaurant
Niranjani Akhara Marg, Haridwar 249401 India
8.The Kebabry
Plot N C – 1 Sector 12 Sidcul Radisson Blu Haridwar, Haridwar 249403 India
9.Big Ben Restaurant
Haridwar Main Road, Devpura, opp. Railway Roag, Haridwar 249401 India
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.