ग़ाज़ियाबाद उत्तरप्रदेश में स्थित है। गाज़ियाबाद दिल्ली से जुड़ा हुआ एक औद्योगिक नगर है। यहाँ कई सारे छोटे बड़े उद्योग स्थित है। पिछले कुछ वर्षो में गाज़ियाबाद का विकास दुगनी रफ़्तार से हुआ है। अब यहाँ ऊँची ऊँची इमारते , फ्लाईओवर , चौड़ी सड़के , मॉल , मल्टीप्लेक्स , शॉपिंग सेंटर आदि देखने के लिए मिल जायेगे। इस पोस्ट में हम आपको ग़ाज़ियाबाद में घूमने की अच्छी जगहों के बारे में जानकारी देंगे।
Ghaziabad Famous Place:गाज़ियाबाद में घूमने लायक स्थान
1- इस्कॉन टेम्पल
इस्कॉन टेम्पल भगवान् श्री कृष्ण को समर्पित है। इसका निर्माण गाज़ियाबाद प्रसिद्ध कृष्ण भक्त इस्कॉन समाज ने करवाया है। मंदिर की खूबसूरती मन को प्रफुल्लित कर देती है। यदि आप गाज़ियाबाद आते है तो यहाँ जरूर जाए।
2- लक्ष्मी नारायण मंदिर
लक्ष्मी नारायण मंदिर भगवान् विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है। इस मंदिर की वास्तुकला बेहद खूबसूरत है। साथ ही साथ यहाँ आपको बेहद शांत वातावरण मिलेगा।
3- स्वर्ण जयंती पार्क
स्वर्ण जयंती पार्क गाज़ियाबाद का प्रसिद्ध जापानी पार्क है। यह स्थान मॉर्निंग वाक, हैंगऑउट , पिकनिक के लिए सबसे अच्छा स्थान है। यहाँ आकर आप नौका विहार भी कर सकते है।
4- दादरी
दादरी में भारत की सबसे बड़ी बिजली परियोजना का सयंत्र स्थित है। यदि आप विज्ञान में रूचि रखते है तो एक बार यहाँ जरूर जाए।
5- डासना का किला
डासना के किले का निर्माण राजा सालार श्री ने करवाया था। यहाँ पर किला और माता दुर्गा का मंदिर स्थित है।
6- सिटी फारेस्ट
सिटी फारेस्ट गाज़ियाबाद के प्रसिद्ध पार्को में से एक पार्क है। यहाँ पर आपको विभिन्न औषद्यीय, फल और फूलो के वृक्ष देखने के लिए मिल जायेगे। यदि आप पर्यावरण प्रेमी है तो एक बार यहाँ अवश्य आये।
7- इंदिरापुरम पर्यावास केंद्र
इंदिरापुरम पर्यावास केंद्र एक ओपन एयर शॉपिंग और एंटरटेनमेंट काम्प्लेक्स है। यहाँ खरीददारी के साथ साथ नुक्कड़ नाटक और कई इवेंट्स भी होते है।
8- शिप्रा मॉल
शिप्रा मॉल गाज़ियाबाद के प्रसिद्ध मॉल में से एक है। यहाँ कई सारे ब्रांड की वस्तुएं खरीद सकते है। इसके अलावा यहाँ मल्टीप्लेक्स, फूडकोर्ट, और गेम जोन भी है।
9- डीरज़्ज़लिंग लैंड वाटर एंड एम्यूजमेंट पार्क (Drizzling Land Water & Amusement Park)
डीरज़्ज़लिंग लैंड वाटर एंड एम्यूजमेंट पार्क एक वाटर थीम पार्क है। यहाँ वाटर पार्क के साथ साथ एम्यूजमेंट पार्क भी है। इसके अलावा यहाँ विभिन्न प्रकार की राइड्स भी है।
10- मोहन नगर मंदिर
मोहन नगर मंदिर गाज़ियाबाद मोहन नगर में स्थित है इसलिए इसे मोहन नगर मंदिर कहा जाता है। मोहन नगर मंदिर माता दुर्गा को समर्पित है। मंदिर की वास्तुकला बेहद ख़ूबसूरत है।
ग़ाज़ियाबाद घूमने का उत्तम समय
गाज़ियाबाद घूमने के लिए आप साल भर में कभी भी आ सकते है।
कैसे पंहुचा जाये गाज़ियाबाद
फ्लाइट द्वारा– फ्लाइट द्वारा गाज़ियाबाद पहुंचने के लिए आप Delhi एयरपोर्ट पर उतर सकते है। Delhi एयरपोर्ट से गाज़ियाबाद की दूरी 35 किलोमीटर।
ट्रैन द्वारा– ट्रैन द्वारा आप गाज़ियाबाद जंक्शन एयरपोर्ट पर उतर कर आसानी से गाज़ियाबाद पहुंच सकते है।
Tags:
#places to visit in ghaziabad, places to visit near ghaziabad on weekends, best places in ghaziabad, ghaziabad places, one day trip near ghaziabad, fun places in ghaziabad, best time to visit ghaziabad, how to reach ghaziabad
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.