Donate us
November 5, 2024

Anath Ashram in Jabalpur- जबलपुर मे स्थित अनाथ आश्रम की जानकारी

0
Anath Ashram in Jabalpur- जबलपुर मे स्थित अनाथ आश्रम की जानकारी
Share the blog

Orphanage in Jabalpur-

कुदरती खूबसूरती का अगर आप एहसास चाहते हैं, तो एक बार जरूर मध्यप्रदेश के जबलपुर आइएगा। यहां पर डुमना नेचर रिजर्व, धुंधर जलप्रपात, संगमरमर से बने भेड़ाघाट के झरने आदि यहां के बहुत हीं प्रसिद्ध और प्राकृतिक स्थल है। जबलपुर में बहुत सारे एनजीओ ऐसे हैं, जो गरीब और अनाथ लोगों के उत्थान के लिए बहुत कार्य करते है। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि जबलपुर में कौन-कौन से अनाथाश्रम स्थित है।

Anathalaya in Jabalpur-

1) Shri Rajkumari Bai Bal Niketan, Jabalpur - श्री राजकुमारी बाई बाल निकेतन

जबलपुर में स्थित यह आश्रम बच्चों के रहने के लिए बनाया गया हे। यहां पर बच्चों की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास हेतु अनेकों कार्य किए जाते हैं । आश्रम में मिलने वाला भोजन अच्छी क्वालिटी का होता है और साथ हीं यहां पर पेयजल की पूर्ण रूप से व्यवस्था होती है।

आश्रम की जबलपुर रेलवे स्टेशन से दूरी – 3.1 किलोमीटर

आश्रम का पता – 935, Shastri Bridge, Captainganj, Napier Town, Jabalpur, Madhya Pradesh 482001

2) Anath Ashram, Jabalpur - अनाथ आश्रम

अनाथ लोगों और बच्चों के लिए बनाया गया यह आश्रम यहां पर रहने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराता है। शासकीय सहयोग से चलाया जा रहा यह आश्रम जबलपुर का काफी पुराना आश्रम है।

आश्रम की जबलपुर रेलवे स्टेशन से दूरी – 5.2 किलोमीटर

आश्रम का पता – 4WRC+8H6, Shakti Bhawan Rd, MPSEB Colony, Rampur, Jabalpur, Madhya Pradesh 482008

3) Ladli Basera Seva Bharti, Jabalpur - लाडली बसेरा सेवा भारती

इस सेवाश्रम का संचालन सेवा भारती गुरुकुल द्वारा चलाया जाता है। जहां पर शिक्षा, भोजन, आवास, पेयजल जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। बच्चों के पहनने के लिए नये कपड़े उपलब्ध कराने के साथ जनसहयोग से यहां पर कक्षाओं का संचालन भी किया जाता है।

आश्रम की रेलवे स्टेशन से दूरी – 6.6 किलोमीटर

आश्रम का पता – Ghari Chowk, near SR Mall, Kanchan Vihar, Vijay Nagar, Jabalpur, Madhya Pradesh ,482002.

4) Nirashrit Vraddh Aashram Gruh, Jabalpur - निराश्रित वृद्ध आश्रम गृह

वृद्ध लोगों के लिए अपने जीवन के अंतिम दौर को संभालने के लिए चलाया जा रहा यह आश्रम उनके चेहरे पर खुशी का कार्य करता है। यहां पर सभी लोग एक-दुसरे की मदद करते हैं।

आश्रम की जबलपुर रेलवे स्टेशन से दूरी – 9.2 किलोमीटर

आश्रम का पता –  Shastri Nagar, Jabalpur, Madhya Pradesh

तो दोस्तों अगर आप भी अपनी कोई शादी सालगिरह या फिर बर्थडे पार्टी को अनाथालय मे सिलिब्रेट करना चाहते है, तो हमारे बताए गए अनाथाश्रम में कर सकते है, साथ हीं हमे कमेंट करके जरूर बताना हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आपको।

इस ब्लॉग में हमने इन मुद्दों पर बात किया जैसे की- anath ashram in Jabalpur, ashram in Jabalpur, jabalpur anath ashram, jabalpur ashram, yateemkhana in Jabalpur, jabalpur mein anath aashram kahan hai. उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.