Donate us
January 28, 2025

Best 3 Star Hotels in Delhi-दिल्ली में सबसे अच्छे थ्री स्टार होटल

0
Best 3 Star Hotels in Delhi-दिल्ली में सबसे अच्छे थ्री स्टार होटल
Share the blog

3 Star Hotel in Delhi-दिल्ली में थ्री स्टार होटल की जानकारी

भारत की राजधानी दिल्ली सदियों से अपने रहन सहन, खानपान, ऐतिहासिक धरोहर, भारतीय संवैधानिक सभा, खूबसूरत तथा लोकप्रिय पर्यटक स्थलों के लिए वर्षों से देश-विदेश के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हैं। ‌ दिल्ली भारत के बड़े महानगरों में से एक है जहां हर छोटे-बड़े शहर के पर्यटक एक बार जरूर दिलवालों की दिल्ली में विजिट करना चाहते हैं। यदि आप दिल्ली की यात्रा के लिए योजना बना रहे हैं तो आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा तथा बस स्टैंड के नजदीक मौजूद 3 स्टार होटल से संबंधित जानकारी होनी चाहिए।

3 Star Hotel in Delhi Near Railway Station

यदि आप दिल्ली की यात्रा रेलवे के द्वारा तय कर रहे हैं तो आपको दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक मौजूद इन 3 स्टार होटल पर जरूर विजिट करना चाहिए-:

1: The Gold Inn

The Gold Inn नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 550 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए एसी रूम के साथ टीवी, फ्री वाई-फाई, लिफ्ट तथा एटीएम आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

Hotel Address – 4653-54 Near ICICI Bank ATM, Shora Kothi, Main Bazar, Paharganj – 110055.

2: Hotel Glow Inn

Hotel Glow Inn नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 590 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए एसी रूम के साथ टीवी, फ्री वाई-फाई, लिफ्ट, एटीएम तथा जंगल सफारी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। ‌

Hotel Address – 448, Gali Chandi Wali,Main Bazar, Near City Bank, Paharganj, New Delhi – 110055.

3 Star Hotel in Delhi near Airport-

यदि आप दिल्ली की यात्रा फ्लाइट के द्वारा तय कर रहे हैं तो आपको दिल्ली एयरपोर्ट या इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के नजदीक मौजूद इन 3 स्टार होटल पर जरूर विजिट करना चाहिए-

1: Hotel Airport City

Hotel Airport City आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से 3.9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए एसी रूम के साथ टीवी, फ्री वाई-फाई, लिफ्ट, फ्री पार्किंग तथा कॉन्फ्रेंस रूम एवं एटीएम की आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

Hotel Address – A-11, Road No 1, Mahipalpur Extension Near IGI Airport, New Delhi.

2: Airport Hotel Earth

Airport Hotel Earth इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए एसी रूम के साथ टीवी, फ्री वाई-फाई, पार्किंग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

Hotel Address – Gali No.1, Mahipalpur, New Delhi- 110037.

3 Hotels near isbt Kashmiri Gate Delhi-

यदि आप दिल्ली की यात्रा बस के द्वारा तय कर रहे हैं तो आपको आईएसबीटी कश्मीरी गेट के नजदीक मौजूद इन 3 स्टार होटल पर जरूर विजिट करना चाहिए-

1: Homestay AC Dormitory

Homestay AC Dormitory होटल आईएसबीटी कश्मीरी गेट से करीब 760 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए एसी रूम के साथ टीवी, फ्री वाईफाई, लिफ्ट, हाउसकीपिंग तथा लैगेज स्टोरेज आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

Hotel Address – 1546, Church Road Near Ritz Cinema, Kashmiri Gate, New Delhi- 110006.

2: Hotel Krishna By RCG Hotels

Hotel Krishna By RCG Hotels आईएसबीटी कश्मीरी गेट से करीब 2.9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए एसी रूम के साथ टीवी, फ्री वाई-फाई, लिफ्ट, हाउसकीपिंग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

Hotel Address – Plot No. 45, 8498, Arakshan Road, Paharganj, New Delhi.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.