Donate us
December 21, 2024

Best 3 Star Hotels in Jaipur- जयपुर में स्थित टॉप तीन सितारा होटल

0
Best 3 Star Hotels in Jaipur- जयपुर में स्थित टॉप तीन सितारा होटल
Share the blog

Jaipur 3 Star Hotel-जयपुर में स्थित तीन सितारा होटल

भारत के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक राजस्थान का जयपुर शहर अपनी पारंपरिक गतिविधियों तथा खूबसूरत धरोहर के लिए पर्यटकों के बीच प्रचलित है। जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह शहर अपनी गुलाबी शाम तथा प्रकृति की मनमोहक दृश्य से सराबोर है। ‌ यदि आप भी जयपुर शहर की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपको जयपुर रेलवे स्टेशन, जयपुर बस स्टैंड, जयपुर एयरपोर्ट  के पास मौजूद 3 स्टार होटल की जानकारी जरूर होनी चाहिए। हमारे आर्टिकल में आपको जयपुर में मौजूद Best 3 Star Hotel Jaipur की जानकारी प्राप्त होगी। ‌

3 Star Hotels in Jaipur near Railway Station-

यदि आप जयपुर की यात्रा रेलवे के द्वारा कर रहे हैं तो आपको जयपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद इन 3 स्टार होटल को जरूर चेक करना चाहिए-:

1: Sajjan Niwas, Jaipur

Sajjan Niwas Hotel जयपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा जयपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के नजदीक यह 3 स्टार होटल पर्यटकों के बीच यात्रा के दौरान ठहरने के लिए सबसे लोकप्रिय होटल माना जाता है। ‌ इस होटल में यात्रियों को फ्री वाईफाई, फ्री पार्किंग तथा एसी रूम आदि की सुविधा भी उपलब्ध होती है।

Hotel Address – D1/2B Via Bank Road, Behind Collectorate,Bani Park, Jaipur.

2: Hotel Dvij Inn, Jaipur

Hotel Dvij Inn जयपुर रेलवे स्टेशन से करीब 6.5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए फ्री वाईफाई, प्राइवेट पार्किंग, भारतीय पकवान तथा 24 घंटे कस्टमर सर्विस सेवा उपलब्ध रहती है। ‌ रूम में ठहरने वाले यात्रियों के लिए एसी, टीवी तथा बाथरूम एवं खाना खाने के लिए डाइनिंग सेवा उपलब्ध है।

Hotel Address – 72 & 73, Shri Ganesh Colony,60 Feet Road 72-73, Jaipur.

3 Star Hotel in Jaipur Near Airport-

यदि आप जयपुर की यात्रा हवाई जहाज के द्वारा तय कर रहे हैं तो आपको जयपुर एयरपोर्ट के पास मौजूद इन 3 स्टार होटल को जरूर चेक करना चाहिए-:

1: Hotel Nangis Pride

Hotel Nangis Pride जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ 900 मीटर की दूरी पर स्थित है तथा जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आप होटल की दूरी ड्राइविंग के द्वारा सिर्फ 3 मिनट में तय कर सकते हैं। ‌ इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों को एसी रूम के साथ फ्री वाईफाई, क्लीनिंग रूम सर्विस, पावर बैकअप, लॉन्ड्री तथा लगेज स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध होती है।

Hotel Address – B-13, Sidharth Nagar,Jawahar Circle, Jaipur, Rajasthan,302017

2: Hotel Neerja Inn

Hotel Neerja Inn जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ 1.6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों को एसी रूम के साथ फ्री वाईफाई, टीवी तथा रूम क्लीनिंग सर्विस आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। ‌

Hotel Address – 699, Siddharth Nagar A, Jagatpura, Jaipur, Rajasthan.

3 Star Hotel in Jaipur Near Bus Stand-

यदि आप जयपुर शहर की यात्रा बस द्वारा तय कर रहे हैं तो आपको जयपुर सेंट्रल बस स्टैंड के नजदीक मौजूद इन 3 स्टार होटल को जरूर चेक करना चाहिए-:

1: Hotel Pulse Inn

Hotel Pulse Inn जयपुर बस स्टैंड से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों को एसी रूम के साथ फ्री वाईफाई, टीवी, रूम क्लीनिंग, 24 घंटे गर्म ठंडे पानी की सुविधा तथा रूफटॉप स्पेस आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। ‌

Hotel Address – Plot No A-14,Sen Colony, Opp Railway Station Exit Gate Number 1, Jaipur.

2: Hotel Ginger Jaipur

Hotel Ginger Jaipur जयपुर बस स्टैंड से करीब 4.6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों को एसी रूम के साथ फ्री वाईफाई, रूफटॉप डायनिंग सेवा, एक्टिविटीज, रूम क्लीनिंग तथा 24 घंटे रूम सर्विस आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

Hotel Address – Geejgarh House, Civil Lines, Hawa Sadak, Jaipur.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.