Hotels in bikaner near railway station- बीकानेर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
राजस्थान का दिल बीकानेर अपने ऐतिहासिक किलों, विरासती महलों, रेत के रेगिस्तानों और पारंपरिक खान-पान के कारण यह पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते हैं, साथ हीं देश तो क्या विदेशों से भी लोग यहां घुमने आते हैं। अगर आप भी बीकानेर आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotels near bikaner railway station-
1) HOTEL SHRI GAURAV, Bikaner - होटल श्री गौरव*
रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित यह होटल बीकानेर की सबसे ज्यादा रेटिंग प्राप्त होटल है, और बड़ी संख्या में यात्री यहां ठहरते भी है, क्योंकि यहां आपकी सारी सुविधाओं का अच्छे से ख्याल रखा जाता है। होटल में आपको वातानुकूलित कक्ष के साथ लक्जरी फर्निचर और सैटेलाइट से कनेक्टेड एलईडी टीवी भी मिल जाता है। जिस तरह की सुविधाएं आपको यहां पर मिलती है, उस हिसाब से आपको होटल का बजट कम हीं लगता है। होटल का स्टाॅफ भी आपसे घुल मिल जाता है और सर्विस के मामलों में भी काफी तेजी से काम करते हैं। होटल में आपको रेस्ट रूम और यहां का जगह का बहुत सही से इस्तेमाल किया गया है।
इस होटल में आपको साधारण रूम उपलब्ध होते हैं, तथा वे भी थोड़े ओल्ड टाइप लगते हैं, पर आपके रात रूकने के लिए ठीक रहते हैं। होटल के बाहर पार्किंग करने के लिए कम जगह मिलती है, यहां पर आपको खिड़कियों की भी व्यवस्था के साथ रोशनदान भी है। इस होटल का प्राइज भी कम होने के साथ आपको खाने के लिए राजस्थानी थाली की भी सुविधा मिल जाती है।
यह होटल आपको रजवाड़ी शान जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराती है, जिसमें आपको खाने के लिए राजस्थान की प्रसिद्ध दाल-बाटी और लजीज व्यंजन भी उपलब्ध कराएं जाते हैं। होटल के परिसर में पार्किंग की भी अच्छी जगह होने के साथ यहां पर गार्डन भी बना हुआ है, जहां आप आराम से सैर कर सकते हैं। होटल में आपको एयरकंडीशनर वाले रूम राजस्थानी संस्कृति और राजमहल जैसी व्यवस्था के साथ उपलब्ध होते हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 30 मीटर
Address – Daudsar House, Alakh Sagar Road, near Second Entry to Railway Station, Bikaner, Rajasthan, 334001.
4) HOTEL POOJA PALACE, Bikaner - होटल पूजा पैलेस
मुख्य बाजार में स्थित यह होटल आपको कम दर पर अच्छे रूम उपलब्ध कराती है। यहां पर आपको रूम सर्विस की बेहतरीन व्यवस्था के साथ होटल में वॉटर कूलर लगा हुआ है, जिसमें आपकी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी मिल जाती है। होटल का बाथरूम बड़ा होने के साथ आपको कपड़े धोने के लिए लाॅन्ड्री की सुविधा भी मिल जाती है।
इस होटल में आपको कूलर वाले रूम के साथ एसी और साधारण रूम भी उपलब्ध हो जाते हैं। खाने की व्यवस्था के लिए आपको होटल के आसपास कई सारे रेस्तरां मिल जाते हैं, जहां का राजस्थानी खाना काफी स्वादिष्ट होता है। होटल में आपको गर्म पानी के साथ तौलिया भी उपलब्ध कराया जाता है।
तो दोस्तों अगर आप भी बीकानेर आए हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन पर स्थित इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.