Hotel moradabad near railway station- मोरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
गंगा नदी के किनारे स्थित उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद पीतल नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां प्रेम वंडरलैंड, साईं मंदिर, वेव मॉल, हिरण पार्क आदि यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है। यदि आप भी मुरादाबाद आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotels near moradabad railway station-
1) HOTEL PRATIKSHA , Moradabad- होटल प्रतिक्षा
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर यह होटल किसी इंग्लिश फिल्म के आलीशान घर जैसी दिखाई देती है, जिसके अंदर बने हुए कमरें उतने हीं आकर्षक और खुबसूरत डिजाइनर होते हैं। होटल में आपको एसी और विथ आउट एसी वाले साधारण पंखे के रूम उपलब्ध हो जाते हैं। होटल के बाहर आपको कार पार्किंग के लिए थोड़ी मशक्कत करना होती है, पर दो-चार कार जितनी जगह तो यहां पर मिल हीं जाती है। होटल मे काम करने वाले कर्मचारी अपने दायित्व के प्रति पूर्ण रूप से ईमानदार और सजग होते हैं। यहां पर आपको एक बड़ा हाॅल किसी भी प्रोग्राम को आयोजित करने के लिए उपलब्ध हो जाता है, लेकिन उसमें एसी नहीं लगा होता है और खाने के लिए आप पास के ही किसी रेस्तरां में खाना खा सकते हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 800 मीटर
Address – Chaddha Complex, GMD Road, near Tarikhana Chowraha, Pat Pat Sarai, Moradabad, Uttar Pradesh, 244001.
2) HOTEL AJANTA, Moradabad - होटल अजंता
इस होटल में आपको एयर कूलर वाले रूम 890 रूपये में तथा एसी वाले डीलक्स रूम 1590 रूपये और एसी वाले सुपर डीलक्स रूम 2390 रूपये में उपलब्ध हो जाते हैं, जिसमें आपको 12% टैक्स अलग से देना होता है। होटल के कमरे आपको बेहद हीं साफ सूथरे और खुशबूदार वातावरण वाले उपलब्ध होते हैं। होटल में आपको Food Quality भी अच्छी मिल जाती हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 450 मीटर
Address – Khushal Nagar, Station Road, Moradabad, Uttar Pradesh, 244001.
3) HOTEL GUMBER , Moradabad - होटल गुम्बर
यदि आपको मुरादाबाद में लंबे समय तक रूकना हो तो यह होटल आपको एवरेज बजट में और डिस्काउंट के साथ अच्छे रूम उपलब्ध करवा देती है। होटल के कमरों में आकर्षक लाइटें लगी होने के साथ यहां पर आपको कीमती सामान रखने के लिए लॉकर की फैसिलिटी भी मिल जाती है, जिसकी आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। यहां पर आपको सेपरेट रूम के साथ अटैच बाथरूम और सिंगल तथा डबल बेड की सुविधा भी मिल जाती है।
4) NEW MAHARAJA HOTEL , Moradabad - न्यू महाराज होटल
चार मंजिला में बनी इस होटल में आपको ठहरने ए लिए स्पेशल रूम उपलब्ध हो जाते हैं । यहां का वातावरण स्वच्छता पूर्ण होने के साथ आपको शांति का भी एहसास कराता है। होटल के लोग आपको टैक्सी बुकिंग की सुविधा भी प्रदान करते हैं, साथ हीं आप रूम में लगे टेलीफोन से अनलिमिटेड बातें भी कर सकते हैं। होटर के फ्री वाईफाई से आप जितना मर्जी उतना इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर
Address- Budh Bazar Road, Station Road, Moradabad, Uttar Pradesh, 244001.
5) HOTEL MADHUR , Moradabad - होटल मधुर
यह होटल अभी-अभी निर्मित होने से आपको यहां ज्यादा फैसिलिटी तो नहीं मिलती है, लेकिन रात गुजारने के लिए अच्छे कमरे और बेड मिल जाते हैं। होटल में पार्किंग की सुविधा होने के साथ यहां कै बाथरूम में गीजर सुविधा भी लगी हुई है, जिससे गर्म पानी आता रहता है। एक कम बजट में सोलो ट्रैवलर के लिए यह एक बहुत बढ़िया जगह है।
तो दोस्तों अगर आप भी मुरादाबाद आएं है, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.