उत्तराखंड का छिपा हुआ स्वर्ग हल्द्वानी अपने पहाड़ी आकर्षणों के लिए प्रसिद्ध होने के साथ काठगोदाम, गोलाडेम, शीतला देवी मंदिर, एडवेंचर हेतु हीडिंबा पर्वत, ज्योलिकोट हिल स्टेशन यहां के मुख्य पर्यटन स्थलों में शामिल है। अगर आप भी हल्द्वानी आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
1) CITY SQUARE HOTEL, Haldwani - सिटी स्क्वेयर होटल
हल्द्वानी के मुख्य बाजार के बीचोबीच स्थित यह होटल उत्तराखंड के इस स्थान पर आने वाले यात्रियों और खासकर कपल्स को यह बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यहां पर ठहरने के लिए आपको अपना पहचान पत्र दिखलाना अनिवार्य होता है, क्योंकि यह आपकी सेफ्टी के लिए हीं अच्छा है। होटल के कमरे से आपको लकड़ी के बेड के साथ साफ-सूथरी बेडशीट और चादर तथा स्टडी टेबल के साथ कुर्सी की व्यवस्था भी देखने को मिल जाती है। यहां पर बिजली का पॉवरकट होने पर आपको जनरेटर के द्वारा बिजली की व्यवस्था कराई जाती है। होटल के बाहर आपको पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह मिलने के साथ रूम के अंदर एसी की सुविधा भी दिनभर मिल जाती है। स्टाॅफ के लोग आपसे घुल मिल जाने के साथ आपको किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने देते हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 700 मीटर
Address – Meera Marg, District Nainital, Haldwani, Uttarakhand, 263139.
2) HOTEL SILK , Haldwani - होटल सिल्क*
यह होटल आपको Comfortable Feel के लिए अच्छे रूम उपलब्ध कराने के साथ आपको नार्मल बजट में ठहरने की व्यवस्था करा देती है। होटल के रूम क्लीन मिलने के साथ यहां का स्टाॅफ अपना कार्य ईमानदारी से करता है। आपको डिनर की सुविधा भी होटल के अंदर उपलब्ध करा दी जाती है और स्टाॅफ के लोग भी पूरा सहयोग करतें हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 700 मीटर
Address – Haldwani Naya Bazaar, Mahavir Ganj, Near Dr. Anil Agarwal Wali Line, Haldwani, Uttarakhand, 263139.
3) HOTEL SILVER PALACE , Haldwani - होटल सिल्वर पैलेस
आप इस होटल को आजमा कर देखेंगे तो यहां से निराश नहीं होंगे, क्योंकि इस होटल की सारी सुविधाएं उत्कृष्ट होती है। यहां के कमरे अच्छे हैं, एसी और वाईफाई जैसी सुविधाएं बिना किसी परेशानी के प्राप्त की जा सकती हैं। यह होटल मुख्य बाज़ार के पास में है और यहां के आसपास के कुछ अच्छे रेस्तरां और बेकरी स्टोर्स इस होटल को ठहरने के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं।
इस होटल में आपको फास्ट सर्विस के साथ बजट के अनुकूल कमरे उपलब्ध हो जाते हैं। कीमत के हिसाब से कमरे उच्च गुणवत्ता वाले हैं, जो कि 1000 रूपये से भी कम कीमत के है। आमतौर पर हमें कम बजट वाले कमरों में गंदे वॉशरूम और असुविधाएं मिलती हैं, लेकिन यहां पर आपको सारी बेहतरीन सुविधाएं हीं प्राप्त होने वाली है। होटल के अंदर का डेकोरेशन और यहां की लाइटिंग आपको अच्छा प्रभावित करती है।
इस होटल की हॉस्पिटैलिटी बेस्ट होने के साथ यहां का स्टाॅफ भी प्रशिक्षित होता है। होटल के अंदर आपको एयरकंडीशन वाले रूम किफायती दरों पर उपलब्ध हो जाते हैं और आप आसपास की कुदरती खूबसूरती का भी यहां से लुत्फ उठा सकते हैं। सभी कमरों में न्यू फर्निचर होने के साथ आपको स्वादिष्ट फूड भी भोजन हेतु डायनिंग हॉल में उपलब्ध मिल जाता है।
तो दोस्तों अगर आप भी हल्द्वानी आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई होटल्स में आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.