Donate us
December 22, 2024

5 Best Hotels Near Railway Station Dimapur- दीमापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स

0
5 Best Hotels Near Railway Station Dimapur- दीमापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स
Share the blog

Hotels in dimapur near railway station- दीमापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

नागालैंड के दीमापुर में स्थित पर्यटन स्थल यहां आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। दीमापुर में द ट्रिपल फॉल्स, कचहरी के खंडहर, चुमुकेडिमा गांव, जूलॉजिकल पार्क आदि यहां के प्रसिद्ध स्थल है।  यदि आप भी दीमापुर आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels near dimapur railway station

1) CEDAR HOTEL, Dimapur - केदार होटल

पाँच मंजिला ऊंची इमारत में पीले रंग से रंगी यह होटल आपकौ दीमापुर में ठहरने के लिए उपयुक्त जगह उपलब्ध करवाती हैं। यहां पर आपको लग्जरी रूम के साथ होटल का Maintenance भी अच्छी तरह से किए जाने के साथ यहां का स्टाॅफ होटल मैनेजमेंट के विषय में ट्रेंड है और एज्युकेटेड होने से वे आपकी सारी बातों को समझते भी है। होटल में आपको ठंडे रूम हेतु एसी लगा हुआ है, साथ हीं यहां के बाथरूम भी आपको स्वच्छ और एकदम क्लीन मिलते हैं। होटल में आपको ठहरने के लिए यहां पर बुकिंग करवाना अनिवार्य होता है, साथ हीं आपको अपना परिचय पत्र भी दिखलाना अनिवार्य होता हैं । होटल की रूम सर्विस आपको रूम के अंदर हीं खाना और पानी की बोतल की सुविधा उपलब्ध करा देती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 350 मीटर

Address – Civil Hospital Colony, Dimapur, Nagaland, 797112.

2) HOTEL ACACIA , Dimapur- होटल एकासिया

इस होटल में आपकों रिलैक्स करने के लिए अच्छे और ब्राण्डेड गद्दे मिल जाते है। एयरकंडीशनर वाला रूम होने से आपकों गर्मी का कोइ एहसास हीं नहीं होता है। पार्किंग स्पेस भी अच्छा मिल जाने के साथ आपको पास में हीं हॉस्पिटल और एटीएम तथा स्ट्रीट फूड की दुकानें मिल जाती है। छोटे-बडे सेमीनार करने के लिए मोर्डन सीटिंग वाला हॉल बना हुआ है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 160 मीटर

Address – Railway Station, Opp. East Police Station, near Dimapur, Dimapur, Nagaland ,797112.

3) HOTEL PINK CITY, Dimapur- होटल पिंक सिटी

अपने नाम के हिसाब से गुलाबी रंग में बना हुआ यह होटल आपको सिंगल एसी तथा डबल एसी वाले रूम करवाता है। पार्किंग के लिए आपको बाहर कम जगह मिलती है, तो इसका एडजस्टमेंट आपको करना होगा। साथ हीं यहां के स्टाॅफ का व्यवहार अपने यात्रियों के लिए हमेशा विनम्र रहता है और किसी भी कार्य को करने में वे मनाही नहीं करते हैं, यहां पर बाथरूम के अंदर गर्म पानी हेतु गीजर भी लगा हुआ है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 400 मीटर

Address – MP Road, Police Colony, Dimapur, Nagaland , 797112.

4) HOTEL RAJSTHAN FORTE , Dimapur- होटल राजस्थान फोर्ट

इस होटल में आपको 600-700 रूपये में हीं बजट फ्रेंडली रूम उपलब्ध हो जाते हैं। होटल का स्टाॅफ फ्रेंडली होने के साथ यहां पर मिलनी वाली सेवाएं भी अच्छी होती है। आपको होटल के आसपास मुख्य बाजार भी मिल जाता है, साथ हीं यहां पर वेज रेस्टोरेंट भी मिलता है, जहां पर आपको 100 रूपये में भोजन थाली उपलब्ध हो जाती है, जिसमें दो तरह की वेज सब्जी, रोटी, कढी और चावल होता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 400 मीटर

Address – MP Road, N.S.T. Colony, Dimapur, Nagaland, 797112.

5) HOTEL JAL MAHAL , Dimapur- होटल जल महल

इस होटल में आपको 24 घण्टे रूम सर्विस के साथ लग्जरी सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाती है। यहां पर आपको सिंगल रूम शेयर्ड बाथरूम के साथ तथा डीलक्स रूम अटेच बाथरूम के साथ उपलब्ध होते हैं। होटल के रूम में आपको LED TV, कपड़े रखने की अलमारी, हेंगिंग, चेयर और समाचार पत्र की सुविधा उपलब्ध मिलती है। होटल रेलवे स्टेशन के पास एक अच्छी प्राइम लोकेशन पर है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 130 मीटर

Address – opposite Tourist Lodge, Bank Colony, Dimapur, Nagaland , 797112.

तो दोस्तों अगर आप भी दीमापुर (नागालैंड) आएं हैं , तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटल्स में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.