Donate us
December 23, 2024

Best Hotels Near Railway Station Jabalpur-जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुछ अच्छे होटल्स

0
Best Hotels near railway station Jabalpur-जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुछ अच्छे होटल्स
Share the blog

Hotels near jabalpur railway station-जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

जबलपुर भारत के हृदय में स्थित मध्यप्रदेश का एक खुबसूरत पर्यटन स्थल है, जहां पर संगमरमर के पत्थरों से निकलते भेड़ाघाट के झरने, डुमना नेचर रिजर्व, धुंधर जलप्रपात आदि को देखने काफी सैलानी यहां आते हैं। अगर आप भी जबलपुर आए हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels in jabalpur near railway station

1: HOTEL ANMOL ERA - होटल अनमोल इरा

इस होटल में आपको डीलक्स रूम मिलने के साथ-साथ यहां की लक्जरी सुविधाएं भी आपको मिल जाती है। होटल में आपको एयरकंडीशनर वाले रूम 24 घण्टे उपलब्ध रहते हैं, आप कभी भी आकर यहां ठहर सकते हैं, साथ हीं चेकआउट समय 24 घण्टे का होता है। यहां आपको लिफ्ट की सुविधा के साथ यहां का खाना टेस्टी होने के साथ आपको चाय और पानी की व्यवस्था भी रूम में हीं उपलब्ध करा दी जाती है। आपके लिए बाथरूम में अटेच टाॅयलेट और नहाने के लिए शाॅवर के साथ साबुन और तौलिया की व्यवस्था होटल स्टाॅफ द्वारा कर दी जाती है, लेकिन फिर भी आप अपना तौलिया साथ लेकर हीं जावें।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.6 किलोमीटर

Address – 422, City Coffee House Road, Badi Omti, Jabalpur, Madhya Pradesh, 482002.

2) DELITE VISHRAM DORMITORY - डिलाइट विश्राम डोरमेट्री

यदि आप अकेले हीं जबलपुर यात्रा पर आए हैं या परीक्षा देने वाले छात्र है, तो यह होटल आपको डोरमेट्री की सबसे बेहतरीन सुविधा कम दामों में हीं उपलब्ध कराती है। यहां पर आपको एयरकंडीशन वाली डोरमेट्री काॅमन लेट-बाथ के साथ उपलब्ध होती है। अगर आपके पास कोई कीमती सामान है तो आप यहां के लाॅकर में उसे रख सकते हैं। जबलपुर में कहीं भी जाने के लिए यहां का स्टाॅफ आपके लिए टैक्सी का प्रबंध करा देता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 750 मीटर

Address – 2nd floor, Delite Esteem, Near Railway Station, South Civil Lines, Jabalpur, Madhya Pradesh, 482001.

3) HOTEL KARTIK - होटल कार्तिक

इस होटल में मिलने वाली Oyo service अच्छी होने के साथ आपको रूम Clean और Affordable Price में उपलब्ध हो जाते हैं। यहां मिलने वाला खाना स्वादिष्ट होने के साथ यहां का सैंडवीच बहुत Yummy होता है। होटल में हाइजेनिटी के साथ आपको पीने के लिए मिनरल पानी भी उपलब्ध हो जाता है। यह होटल रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर है, पर आपको बजट में रूम उपलब्ध हो जाते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.5 किलोमीटर

Address – Naudra Bridge, Napier Town, Jabalpur, Madhya Pradesh, 482001.

4) HOTEL POLO MAX - होटल पोलो मैक्स

जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास यह एक लक्जरी होटल है, जहां पर आपको थोड़ा बजट ज्यादा लग सकता है, लेकिन उसी प्रकार की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है। बड़ी साइज के रूम होने के साथ आपको यहां पर 24 घण्टे गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध होती है। होटल का स्टाॅफ भी पढ़ा लिखा होने के साथ आपकी दुसरी मदद भी कर देते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 100 मीटर

Address – Multi-Functional Complex, near platform no. 6, Railway Station Road, Jabalpur, Madhya Pradesh, 482001.

5) VISHAL GUEST HOUSE - विशाल गेस्ट हाउस

इस गेस्ट हाउस में आपको दो बेड वाले साधारण रूम के साथ एयरकंडीशन वाले रूम और कार पार्किंग के लिए काफी सारी जगह उपलब्ध होती है। कमरे के साथ अटेच बाथरूम की सुविधा और सिक्योरिटी हेतु सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। आपके कपड़ों को रखने के लिए अलमारी के साथ हैंगर की भी सुविधा मिल जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 900 मीटर

Address – Pateriya Tower, North Civil Line, Opp. BeoharBagh Petrol Pump, Beohar Raghuvir Sinha Rd, Jabalpur, Madhya Pradesh, 482001.

तो दोस्तों अगर आप भी जबलपुर आए हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटल्स में से किसी में भी आप ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.