Hotels in kolkata near railway station-कोलकाता रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
पश्चिम बंगाल में स्थित कोलकाता अपने रसगुल्लों और दुर्गा पूजा के लिए जाना जाने के साथ यहां का हावड़ा ब्रिज, साइंस सिटी, विक्टोरिया महल को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर आते हैं। यदि आप भी कोलकाता आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotels near howrah railway station-
1) BEEU GUEST HOUSE, Kolkata - बीयू गेस्ट हाउस
कोलकाता स्टेशन के बाहर आपको होटल मिलना थोडा मुश्किल है, लेकिन अगर आपको पास में हीं होटल चाहिए तो बीयू गेस्ट हाऊस आपको विश्राम करने के लिए अच्छे और Well Maintained रूम उपलब्ध करवा देता है। यहां पर आपको पार्किंग के लिए कम जगह (जिसमें 5-6 कार जितनी जगह) उपलब्ध होती है। यहां के रिसेप्शन में आपको कोई भी कमरा बुक करने के लिए अपना परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य होता है, ताकि आपको किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। होटल में रेस्टोरेंट की सुविधा नहीं है, इसके लिए आपको होटल के आसपास के क्षेत्र में भोजन भी उपलब्ध हो जाता है। यह होटल भी Oyo फ्रेंचाइजी के सम्मिलित में आता है।
2) CONTINENTAL GUEST HOUSE , Kolkata - कोंटिनेंटल गेस्ट हाउस
एक कम बजट के हिसाब से यह होटल आपको बहुत हीं कम प्राइस पर नॉन एयरकंडीशनर वाले रूम उपलब्ध करा देती है। होटल की व्यवस्था थोड़ी कमजोर होने के साथ आपको यहां पर सिर्फ रात रूकने की ठीक-ठाक फैसिलिटी मिलती है। Lower Middle Class लोगों को यहां पर एडजस्ट करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है।
गेस्ट हाउस की एस्पलानेड मेट्रो स्टेशन से दूरी – 1.0 किमी
Address – Entrance from 30A Mirza Ghalib Street, Sudder Station, opposite Fire Brigade Head Office, Kolkata, West Bengal, 700016.
3) SHAW GUEST HOUSE , Kolkata - शाॅ गेस्ट हाउस
यह गेस्ट हाउस आपको पुराना जरूर दिखता है, लेकिन इसके अंदर से यह बिल्कुल सुसज्जित और व्यवस्थित होने के साथ आपको यहां पर एसी और नॉन एसी वाले रूम उपलब्ध हो जाते हैं। गेस्ट हाउस में आपको सफाई की अच्छी व्यवस्था देखने को मिल जाती है, साथ हीं टूव्हीलर पार्किंग हेतु जगह भी उपलब्ध है। कमरे में टीवी और अलमारी की सुविधा भी देखने को मिल जाती है।
गेस्ट हाउस की सीलदाह मेट्रो स्टेशन से दूरी -1.3 किलोमीटर
Address – 1C, Abdul Halim Lane, Maula Ali, Taltala, Kolkata, West Bengal, 700016.
4) NARENDRA NIKETAN , Kolkata - नरेंद्र निकेतन
अगर आप मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और फैमिली के साथ कलकत्ता आएं हैं, तो यहां पर आपको ठहरने के लिए नरेंद्र निकेतन में 500 रूपये में हीं रूम उपलब्ध हो जाता है और अगर आप सिंगल भी है तो 200 रूपये में डोरमेट्री की व्यवस्था मिल जाएगी। होटल में आपको कॉमन लेट-बाथ मिलते है तथा ठंड के मौसम में नहाने के लिए अलग से बाल्टी में गर्म पानी भी उपलब्ध हो जाता है।
निकेतन की सीलदाह मेट्रो स्टेशन से दूरी – 1.0 किलोमीटर
Address – 35, Acharya Prafulla Chandra Road, Sealdah, Raja Bazar, Kolkata, West Bengal, 700009.
5) KARUNAMOYEE GUEST HOUSE , Kolkata - करूणामोयी गेस्ट हाउस
इस गेस्ट हाउस के ग्राउंड फ्लोर पर मैरिज हॉल, दुसरे फ्लोर पर मीटिंग ऑडिटोरियम तथा तीसरे और चौथे फ्लोर पर यात्रियों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस बना हुआ है। यह गेस्ट हाउस पूरी तरह से फर्निचराइज्ड होने के साथ यहां साफ गद्दे और नहाने के लिए अटेच बाथरूम की सुविधा मिल जाती है।
गेस्ट हाउस की सीलदाह मेट्रो स्टेशन से दूरी – 900 मीटर
तो दोस्तों अगर आप भी कोलकाता आए हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटल्स में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.