चंबल नदी के किनारे बसा हुआ कोटा अपने छोटे-बडे अनेकों कोचिंग संस्थानों की वजह से काफी लोकप्रिय है। बड़ी संख्या में यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र आते हैं। अगर आप भी कोटा आएं हैं , तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotels in kota near railway station-कोटा रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
THE GEETA HOTEL, Kota- द गीता होटल
रेलवे स्टेशन से पैदल दूरी पर स्थित यह होटल आपको लक्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ यहां पार्किंग के लिए भी काफी सारा स्थान आपको उपलब्ध हो जाता है। आपके थोड़े से बजट में यहां आपको वातानुकूलित कक्ष के साथ – साथ होटल की वी आई पी सुविधाएं भी मिल जाती है। यह होटल पांच मंजिला में बने होने के साथ आपको यहां पर लिफ्ट की सुविधा के साथ छत पर रखी पानी की टंकी से 24 घण्टे नहाने हेतु पानी उपलब्ध हो जाता है। यदि आपके साथ कोई ड्राइवर भी है, तो उनके लिए यहां पर 100 रूपये में बेड मिल जाता है। रूम में आपको वेस्टर्न टॉयलेट के साथ – साथ नहाने के लिए फव्वारा भी लगा हुआ है।
2) HOTEL GAYATRI RESIDENCY, Kota - होटल गायत्री रेसीडेंसी
मुख्य बाजार में स्थित तीन मंजिला में बनी इस होटल के प्रथम तल पर रिसेप्शन तथा एक बड़ा हाॅल और दुसरी मंजिल पर साधारण पंखे वाले रूम तथा तीसरी मंजिल पर एसी वाले रूम यहां आपको सोने के लिए मिल जाते हैं। यहां का स्टाफ बिल्कुल आपसे दोस्ती की तरह व्यवहार करता है और हाउसकीपिंग भी यहां की शानदार है, साथ हीं यह रेलवे स्टेशन के सबसे नजदीक स्थित होटल है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 100 मीटर
Address – New Railway Colony, Bhimganj Mandi, Kota, Rajasthan, 324002.
3) HOTEL ROYAL PARADISE,Kota - होटल राॅयल पेराडाइस
कोटा में बाहर से आएं छात्रों तथा उनके परिवार वालों के लिए एक-दो दिन रूकने के हिसाब से यह एक अच्छी जगह है। यहां पर आपको 500 रूपये में साधारण रूम उपलब्ध हो जाते हैं। यहां पर आपको वाईफाई की सुविधा भी मिलने के साथ कमरे से बाहर का नजारा देखने के लिए खिड़कियां भी लगी हुई है। यहां पीने का पानी सिर्फ ग्राउंड फ्लोर पर हीं उपलब्ध है, तो आपको बोतल अपने साथ लानी होती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 350 मीटर
Address – 1, Station Main Rd, Bhimganj Mandi, Kota, Rajasthan, 324002.
4) HOTEL KHAJANCHI INN, Kota - होटल खजांची इन
चार मंजिला में बनी यह होटल का बाहर से डिजाइन किसी ऐतिहासिक महल जैसा दिखाई देता है। यहां पर रूम का आकार बड़ा होने के साथ आपको डबल बेड वाले रूम में तीन व्यक्तियों के सोने की व्यवस्था के साथ गद्देदार सोफे भी लगे हुए हैं। यहां पर आपको एसी वाले रूम के साथ अटेच बाथरूम और पूरे दिन के लिए गर्म पानी की व्यवस्था भी मिल जाती है। Low Price में आपको यहां अच्छे रूम की फैसिलिटी मिल जाती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 270 मीटर
Address – Station Main Road, Bhimganj Mandi, Kota, Rajasthan, 324002.
5) HOTEL MEGHRAJ, Kota - होटल मेघराज
रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित इस होटल में आपको एसी के साथ-साथ एयरकुलर वाले साधारण रूम भी मिल जाते हैं, जिनमें पंखे के साथ कूलर भी लगा होता है। होटल के कमरे थोड़े पुराने जरूर है, लेकिन सुविधाएं बहुत बेहतर है। बाहर से परीक्षा देने आए छात्रों के लिए कम बजट में यह अच्छी जगह उपलब्ध हो जाती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 150 मीटर
Address – Kota Junction, near Railway Station, Kota, Rajasthan, 324002.
तो दोस्तों अगर आप भी कोटा आएं है, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.