Donate us
December 23, 2024

5 Best Hotels Near Railway Station Kozhikode- कोझिकोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स

0
5 Best Hotels Near Railway Station Kozhikode- कोझिकोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स
Share the blog

Hotels in kozhikode near railway station- कोझिकोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

केरल में स्थित कोझिकोड जिसे कालीकट भी कहा जाता है, एक बहुत हीं समुद्री तट पर स्थित रेतीले बीच वाली जगह है, जो वाकई में बेहद हीं खुबसूरत और आकर्षक लगती है। अगर आप भी कोझिकोड (कालीकट) आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels near kozhikode railway station-

1-OYO SELECT RESIDENCY, Kozhikode - ओयो सिलेक्ट रेसीडेंसी

रेलवे स्टेशन के समीप में स्थित यह होटल यहां आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए स्वच्छ रूम और साफ-सुथरी बेडशीट की व्यवस्था उपलब्ध कराता है। होटल के अंदर आपको रिसेप्शन एरिया,  हाॅल और काॅमन लेट-बाथ बना हुआ है। यहां के पार्किंग परिसर में 4-5 कारें रखने जितनी जगह मिल जाती है। होटल में आपको A/C वाले रूम बजट फ्रेंडली प्राइस में मिल जाते हैं, और होटल का स्टाॅफ आपसे किसी एक्स्ट्रा टीप की मांग भी नहीं करता है। होटल में रेस्तरां की सुविधा नहीं होने से आपको होटल के बाहर कई सारे अच्छे और किफायती वेज तथा नाॅनवेज रेस्तरां मिल जाते हैं, आप चाहें तो वहां से खाना पैक करवा कर रूम के अंदर बैठकर खा भी सकते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 300 मीटर

Address – 1, Oyitty Road, near Railway Station, Palayam, Kozhikode, Kerala , 673001.

2) HOTEL KING FORTE , Kozhikode - होटल किंग फोर्ट

जैसा इस होटल का नाम है, वैसी ही सुविधा और परिसर आपको यहां देखने को भी मिल जाती है। यहां पर आपको कार पार्किंग के लिए भी बहुत सारी जगह मिल जाती है, मैरिज फंक्शन हेतु होटल में गार्डन और ऑडीटोरियम भी बना हुआ है। रूम सर्विस 24 घण्टे आपका काम करने हेतु मेहनत करती है, खाने के लिए होटल के अंदर हीं आपको साऊथ इंडियन फूड भी मिल जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 400 मीटर

Address – Sunlight Tower, Kallai Road, Kozhikode, Kerala , 673002.

3) METRO EMPIRES HOTEL , Kozhikode - मेट्रो एम्पायर्स होटल

इस होटल में आपको अच्छे और लग्जरी कमरें मिलने के साथ यहां पूरे होटल में एयरकंडीशनर लगे हुए है। होटल में आपको इंडोर स्विमिंग पूल तथा एक्सरसाइज करने के लिए जिम की फैसिलिटी भी उपलब्ध हो जाती है। लाण्ड्री की सर्विस भी यहां उपलब्ध होने के साथ किसी भी इवेंट के लिए होटल में पर्याप्त जगह भी उपलब्ध हो जाती है। सिनियर सिटीजन और दिव्यांग लोगों के लिए होटल में व्हीलचेयर की व्यवस्था भी मिल जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 550 मीटर

Address – PV Sami Road, Markazudaawa, Palayam, Kozhikode, Kerala, 673002.

4) HOTEL SASTHAPURI , Kozhikode - होटल सस्थापुरी

इस होटल में आपको ठहरने के साथ-साथ यहां पर बार की सुविधा और रेस्तरां की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होती है, रात के समय होटल का नजारा देखने लायक होता है। यहां पर पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह होने के साथ आपके ठहरने के लिए लग्जरी रूम और आरामदायक बेड की व्यवस्था होटल द्वारा की जाती है। आप चाहें तो अपने रूम में हीं यहां के स्टाॅफ को कहकर खाना मंगवा सकते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 700 मीटर

Address – MM Ali Road, Palayam, Kozhikode, Kerala, 673002.

5) ONE DAY PALACE , Kozhikode - वन डे पैलेस

रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित इस होटल में आपको बजट में हीं अच्छे और स्टैंडर्ड रूम उपलब्ध होते हैं, साथ हीं यहां के रिसेप्शन एरिया में बैठने के लिए भी काफी जगह होती है। होटल के टेरेस से आपको शहर का नजारा बहुत अच्छा दिखाई देता है। यहां के बाथरूम में वेस्टर्न टॉयलेट, बाथ टब, फव्वारे और ठंडे गर्म पानी की व्यवस्था भी मिल जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी 190 मीटर

Address – Railway Station Road, Near PVS Sunrise Hospital, Palayam, Kozhikode, Kerala 673002.

तों दोस्तों अगर आप भी केरल के कोझिकोड आएं हैं , तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में से किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.