Hotels in patna near railway station- पटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
गंगा नदी के तट पर स्थित पटना अर्थात पाटलिपुत्र भारत का सबसे पुराना शहर है। यहां का अगमकुंआ, जवान म्यूजियम, गोलघर, पटना साहिब गुरुद्वारा आदि प्रसिद्ध जगहों में शामिल है। यदि आप भी रेल के माध्यम से पटना आएं हैं, तो यहां पर आपके ठहरने की सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Cheapest hotel in patna near railway station-
1) MAYAGIRI HOTEL - मायागिरी होटल
पटना घुमने आने वाले लोगों के लिए यह उनकी पहली पसंद का होटल होता है। यह होटल नवनिर्मित होने के साथ आपको यहां पर नये तथा डिलक्स रूम उपलब्ध होते हैं। होटल में ठहरने के साथ आपको यहां पर साधारण हॉल की डोरमेट्री भी मिल जाती है, जिसमें आपके सामान रखने के लिए अलमारी और कीमती सामान तथा डाॅक्यूमेंट रखने के लिए Safety Locker भी उपलब्ध रहता है। होटल के रेस्तरां में हीं आपको चाय से लेकर तो भोजन तक की सुविधा मिल जाती है। यहां की बालकनी बड़ी तथा बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां भी लगी होती है। यह होटल में आप फैमिली के साथ ठहरकर सेफ फील करेंगे।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 350 मीटर
Address – Hari Radha Market, opposite Pillar No 19, Railway Station Road, Patna , Bihar, 800001.
2) HOTEL VRINDAVAN - होटल वृंदावन
यह होटल आपको बजट में हीं अच्छे रूम के साथ डोरमेट्री की व्यवस्था भी उपलब्ध करा देता है। यहां पर आपको अच्छी व्यवस्था भी देखने को मिल जाती है और साथ हीं स्टाॅफ भी आपके साथ अच्छे से व्यवहार करता है। होटल में आपको छोटे-बडे फंक्शन के लिए हाॅल भी उपलब्ध हो जाता है। रूम में आप स्मोकिंग भी कर सकते हैं और साथ हीं बाथरूम में नहाने के लिए आप बाथटब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सात मंजिला ऊंची इमारत में बनी यह होटल आपको Affordable Price में बेहतरीन रूम उपलब्ध करवाती हैं। यहां पर आपको 400 रूपये में सिंगल बिस्तर वाले रूम तथा 700 रूपये में डबल बेड वाले रूम उपलब्ध हो जाते हैं, एसी के लिए इन्हीं रूम का चार्ज डबल हो जाता है। होटल की फ्रंट हेल्प डेस्क आपके लिए 24 घण्टे मदद हेतु तत्पर रहती है। इस होटल में आपको साधारण रूम के साथ सुविधाएं भी साधारण हीं उपलब्ध होती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 260 मीटर
Address – Station Road, Patna, Bihar, 800001.
4) HOTEL SHIVA - होटल शिवा
इस होटल में ठहरने पर आपको अच्छे खासे डिस्काउंट मिल जाते हैं। यहां पर कार पार्किंग की सुविधा के साथ आपको सिंगल और डबल बेड वाले लक्जरी रूम भी उपलब्ध हो जाते हैं, जिनमें आपके सोने के लिए चादर और कम्बल तथा बैठने के लिए गद्देदार सोफे भी रखे गये हैं। यहां पर नॉन मैरिड कपल भी ठहर सकते हैं और कोई रोक भी नहीं है। होटल में आपको छोटा गार्डन और हाॅल भी मैरिज फंक्शन हेतु उपलब्ध हो जाता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 950
Address – Nema Place, Brajkishore Path, near Shashi Complex, Budh Vihar, Fraser Road Area, Patna, Bihar, 800001.
5) HOTEL FORTE - होटल फोर्ट
रेलवे स्टेशन से पैदल दूरी पर स्थित यह होटल आपको ठहरने की लक्जरी सुविधा उपलब्ध करवाती हैं । यहां पर आपको Ac और Non Ac रूम में रूम सर्विस की भी बेहतरीन व्यवस्था देखने को मिलती है। रात को रूम के अंदर का लाइटिंग भी जोरदार लगता है और यहां के बाथरूम भी साफ होते हैं।
तो दोस्तों अगर आप भी पटना आएं है, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.