धान का कटोरा कहे जाने वाला रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थित होने के साथ अपने प्राकृतिक वन्य जीवन , ऐतिहासिक स्थलों और पुराने मंदिरों के घर के कारण बहुत प्रसिद्ध है। अगर आप भी रायपुर ट्रेन के माध्यम से आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotels at raipur near railway station- रायपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
1) HOTEL SUN, Raipur- होटल सन
एक व्यक्ति के रूकने के हिसाब से यह होटल बहुत हीं मस्त है। यदि आपको थोड़ा लम्बा रूकना है, तो यह कम कीमत में आपके लिए अच्छी जगह हो सकती है। अच्छी गुणवत्ता वाला कमरा होने के साथ आपको सारी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाती है। आराम करने के लिए अच्छी जगह होने के साथ पीने के पानी और कमरे में पंखे तथा कुलर की व्यवस्था उपलब्ध है। यहां आने वाले विद्यार्थियों को कम रेट पर अच्छे रूम उपलब्ध होने के साथ एक शांत वातावरण का अनुभव भी प्रदान करता है। रेलवे स्टेशन से पैदल हीं आप चंद कदमों की दूरी में होटल तक पहुंच सकते हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 400 मीटर
Address – Station Road, Narmada Para, Moudhapara, Raipur, Chhattisgarh, 492009.
2) HOTEL OKASU, Raipur- होटल ओकासु
इस होटल में कमरों का डिजाइन अच्छा होने के साथ यहां के टाइल्स मॉडर्न लगे हुए हैं। वाईफाई की कनेक्टिविटी अच्छी होने के साथ आपको अच्छा वातावरण भी उपलब्ध होता है। जिनकी प्राथमिकता वैल्यू फॉर मनी होती है, उन्हें यह होटल अवश्य चुनना चाहिए। चेक इन और चेक आउट प्रोसेस में ज्यादा कोई समय नहीं लगता है। होटल का पूरा परिसर आपको साफ-सुथरा और अच्छा मिलता है, जहां गंदगी तो आपको बिल्कुल भी नहीं दिखाई देती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 500 मीटर
Address – Dogar Complex, Near Radha Enterprises, Nahar Para, Station Road, Moudhapara, Raipur, Chhattisgarh, 492001.
3) HOTEL SHANTI HOME, Raipur - होटल शांति होम
यहां होटल के पास आपको बगीचा भी मिल जाता है, जो होटल के लिए एक शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराता है। होटल में आपको एसी वाले रूम आरामदायक एवं संतोषजनक सेवा के साथ होटल के बाथरूम भी साफ हीं होते हैं। आप रूम सर्विस में फोन करके रूम के अंदर हीं अपने लिए पानी की बोतल और नाश्ते की मांग कर सकते हैं, जो होटल मैनेजमेंट द्वारा उपलब्ध करा दिया जाता है। कार पार्किंग के लिए होटल के बाहर जगह नहीं है, तो आपको पास के हीं निजी कार पार्किंग सेंटर जाना होता है।
यह होटल उचित मुल्य के साथ साफ सुथरे और परिवार के रहने योग्य रूम उपलब्ध करवाते हैं। वाॅशरूम भी आकर्षक और साफ होने के साथ अच्छी तरह से बनाएं हुए होते हैं। आपको एक मध्यम बजट में विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ठंड के मौसम के हिसाब से कमरों में हीटर सुविधा भी मिल जाती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 500 मीटर
Address – Nahar Para, Station Road, Sanjay Gandhi Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492009.
5) HOTEL SHIVAM RESIDENCY, Raipur- होटल शिवम् रेसीडेंसी
चार मंजिला में बनी इस होटल का बाहरी लुक देखने में बहुत आकर्षक लगता है। यहां आपको वातानुकूलित रूम के सुविधा के साथ होटल की कक्ष सेवा भी पूरे समय उपलब्ध रहती है। वाॅशरूम कमरे में हीं होने के साथ उसमें बेसिन और बाथरूम में शाॅवर का कनेक्शन भी किया गया है। गर्म और ठंडा पानी आपको 24 घण्टे नलों में से उपलब्ध रहता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 850 मीटर
Address – Jhulelal Chawk, Nahar Para, Station Road, Raipur, Chhattisgarh, 492001.
तो दोस्तों, अगर आप भी रायपुर आएं हैं, तो यहां के रेलवे स्टेशन पर हमारी बताई गई होटलों में ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी इस पोस्ट में क्या -क्या पसंद आया।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.