Donate us
September , 2024

5 Best Hotels Near Railway Station Rajahmundry- राजहमुन्द्री रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स

0
5 Best Hotels Near Railway Station Rajahmundry- राजहमुन्द्री रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स
Share the blog

Hotels in rajahmundry near railway station- राजहमुन्द्री रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

भारत के प्राचीन शहरों में से एक आंध्रप्रदेश में स्थित राजमुंदरी (राजमहेन्द्रावरम) सांस्कृतिक राजधानी होने के साथ यहां के पापी हिल्स टुरिस्ट स्थल, कादियापुलंक, गोदावरी नदी के तटों, कोटिलिंगेश्वर मंदिर, मार्कण्डेय मंदिर के लिए भी बहुत जाना जाता है। अगर आप भी राजमुंदरी आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotel near rajahmundry railway station-

1) HOTEL TRANSIT BAY, Rajahmundry - होटल ट्रांसिट बाय

यह होटल राजमुंदरी रेलवे स्टेशन के पास होने से आपको ट्रांसपोर्टेशन की दिक्कतों का सामना नहीं करना होता है और आपको यहां से राजमुंदरी के सारे पर्यटक स्थलों के लिए कैब की सुविधा आराम से मिल जाती है। होटल के अंदर आपको 80 रूपये में वेज भोजन थाली मिल जाती है, जिसमें 12 व्यंजन मिलते है। होटल के रूम किफायती होने के साथ आपको यहां की जगह एकदम स्वच्छ मिलती हैं। वाईफाई की मुफ्त सुविधा मिलने के साथ आपको यहां पर पानी गर्म करने का गीजर भी उपलब्ध मिल जाता है। बाथरूम में आपको नहाने के लिए शैम्पू और साबुन की सुविधा के साथ तौलिया भी उपलब्ध मिल जाता है। यहां पर आसपास मच्छर भी काफी होते हैं, जिनमें बचने के लिए एन्टी रेपलेंट भी लगे हुए हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 400 मीटर

Address – Main Road, Opp, Sai Baba Temple Street, Navabharat Nagar, Rajamahendravaram, Andhra Pradesh, 533101.

2) GNR RESIDENCY , Rajahmundry - जी.एन.आर. रेसीडेंसी

इस होटल में आपको कम दामों पर आराम करने की बेहतर फैसिलिटी मिल जाती है और रूम भी आपको साधारण पंखे वाले उपलब्ध होते हैं। होटल के बाहर टूव्हीलर के लिए तो पार्किंग मिल जाती है, पर फोर व्हीलर पार्किंग के लिए दिक्कत आती है। होटल में पीने का पानी साधारण तथा नहाने हेतु गर्म पानी बाल्टी में अलग से उपलब्ध होता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 600 मीटर

Address – D.No. 4/36, E Railway Station Road, Near State Bank, Rajamahendravaram, Andhra Pradesh, 533101.

3) SRI ADITYA INN BOUTIQUE HOTEL , Rajahmundry - श्री आदित्य इन ब्यूटिक होटल

यह एक प्रिमियम होटल होने के साथ आपको यहां पर लक्जरी कमरे की सुविधा मिलती है, जिसके अंदर एसी लगे होते हैं, जो आपके कमरे को ठंडा रखने का काम करते हैं। होटल के अंदर पार्किंग फैसिलिटी के साथ हाई स्पीड का नेट और गर्म पानी की व्यवस्था मिल जाती है। आपको पीने के लिए RO का शुद्ध ठंडा पेयजल उपलब्ध मिल जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलोमीटर

Address – E Railway Station Road, GV Nagar, Tadithota, Rajamahendravaram, Andhra Pradesh, 533101.

4) SRI GURU RESIDENCY , Rajahmundry - श्री गुरु रेसीडेंसी

यह एक A/C की सुविधा से सुसज्जित होने वाली लॉज होने के साथ आपको यहां पर बड़े रिसेप्शन एरिया के साथ वेटिंग हेतु बैठने की जगह भी मिल जाती है। होटल में 24 घण्टे रूम सर्विस के साथ रूम में मनोरंजन हेतु एलईडी टीवी की व्यवस्था मिल जाती है। यहां के बाथरूम साइज में थोड़े बड़े और उसके अटेच में वेस्टर्न टॉयलेट भी बना हुआ है, नल से आपको 24 घण्टे पानी उपलब्ध मिलता रहता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी -550 मीटर

Address – A.C.Gardens, near East Railway Station Road, Rajamahendravaram, Andhra Pradesh, 533101.

5) HOTEL SRI ISWARYA RESIDENCY , Rajahmundry - होटल श्री ऐश्वर्य रेसीडेंसी

इस होटल में आपको 1000 रूपये के किफायती बजट में विश्राम करने हेतु आरामदायक जगह मिल जाती हैं। होटल में आपको साधारण और एसी वाले दोनों तरह के रूम उपलब्ध होते हैं। होटल का फ्रंट डेस्क आपकी मदद के लिए 24 घण्टे खुला रहता है और होटल में काम करने वाले कर्मचारी भी आपसे अच्छे से रहते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलो मीटर

Address – 4, opposite Railway Station, Alcot Gardens, Rajamahendravaram, Andhra Pradesh, 533101.

तो दोस्तों अगर आप भी राजमुंदरी (राजमहेन्द्रावरम) आएं है, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटल्स में आप ठहर सकते है और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि हमारी यह पोस्ट आपको कितनी पसंद आई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.