Hotels in ranchi near railway station-रांची रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
झारखंड राज्य की प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज रांची में आपको काफी सारे झरने, नदियों के साथ रांची झील, कांके डैम, सूर्य मंदिर, पत्थर बाग आदि रांची की सुन्दरता में चार चांद लगा देते हैं। अगर आप भी ट्रेन के माध्यम से रांची आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotels near ranchi station
1) HOTEL KWALITY INN - होटल क्वालिटी इन
एक बड़े परिसर में फैली हुई यह धर्मशाला आपको अफोर्डेबल प्राइस में रांची में ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराती है। यहां पर आपको बिजनेस क्लास रूम भी उपलब्ध होते हैं, जिनकी सुविधा किसी लक्जरी Service से कम नहीं होती है और आपकी प्रत्येक जरुरत का ख्याल होटल के स्टाॅफ द्वारा रखा जाता है। होटल का इंटीरियर आकर्षक होने के साथ आपको रूम में गद्देदार बेडशीट, स्वच्छ और व्यवस्थित बाथरूम, जिसमें नहाने के लिए शाॅवर की भी व्यवस्था होने के साथ आपको गर्म पानी भी उपलब्ध होता है। होटल में कार पार्किंग के लिए सामने की ओर अच्छा स्पेस मिल जाता है और यहां मिलने वाला खाना delicious और Tasty होता है।
इस होटल में आपको एक मीडिल क्लास बजट में आकर्षक और बड़े रूम उपलब्ध हो जाते हैं। रूम के अंदर पीली मद्धम रोशनी और स्पंची गद्दे आपके दिमाग को शांत और सुकून का माहौल देते है। होटल के बाथरूम में आपको अटेच टायलेट मिलता है, जो वेस्टर्न स्टाइल में होता है। यहां पर आपको आस-पास काफी सारे अच्छे शाकाहारी और मांसाहारी रेस्टोरेंट मिल जाते हैं, शाकाहारी भोजन आप रूम में मंगवाकर भी खा सकते हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 700 मीटर
Address – Railway Station Road, Near Kishan Singh Colony, Gosaintola, Ranchi, Jharkhand 834001.
3) HOTEL SWARN - होटल स्वर्ण
इस होटल में आपको पार्किंग की सुविधा अंडरग्राउंड मिलती है, लेकिन आप टूव्हीलर गाड़ी बाहर जरूर पार्क कर सकते हैं। यहां पर आपको दुसरे और तीसरे फ्लोर पर एसी तथा साधारण रूम मिल जाते हैं। यहां का स्टाॅफ भले हीं प्रोफेशनल ना हो पर आपकी जरूरतों का काम जल्दी कर देते हैं। फैमिली रूम होने से यहां परिवार वाले लोग ठहरते हैं और आप 24 घंटे में कभी भी आओ, आपको रूम उपलब्ध हीं मिलते हैं।
इस होटल में आपको Proper Maintenance वाले रूम मिल जाते हैं और कपल्स के ठहरने के लिए भी यह सेफ होटल है। यहां पर आपको सीसीटीवी की सुरक्षा और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल जाती है। रूम के अंदर टीवी और डबल बेड के साथ चादर और तकिए की भी व्यवस्था मिलती है। यहां का खाना भी काफी हद तक अच्छा ही मिलता है, तो आप खाना यहां पर खा सकते हैं।
स्टेशन रोड पर बनी इस होटल में आपको लक्जरी एसी वाले रूम के साथ रूम के अंदर टीवी, मिनी रेफ्रिजरेटर, गैस गीजर, साफ बेडशीट, Pillow, मुफ्त वाईफाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है। होटल का स्टाफ ईमानदार होने के साथ आपकी सभी तरह की मदद करने से भी मना नहीं करता है।इस होटल को बाहर से देखने पर यह बहुत आलीशान दिखाई देती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 600 मीटर
Address – Near Gurudwara Gali, Station Road, Ranchi, Jharkhand, 834001.
तो दोस्तों अगर आप भी रांची आएं है, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.