Hotels surat near railway station- सूरत रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
कारोबारियों की नगरी के नाम से मशहूर सुरत अपने रेशम उद्योग और हीरे की कटिंग के लिए पूरे देश भर में जाना जाता है। अगर आप भी सुरत ट्रेन से आएं हैं और यहां के रेलवे स्टेशन के पास कोई ठहरने की जगह देख रहे हैं,तो यह पोस्ट आपके बड़े काम आने वाली है।
Hotels near surat railway station-
1) HOTEL PEARL RESIDENCY, Surat- होटल पर्ल रेसीडेंसी
इस होटल में आपको जो कमरे उपलब्ध होते हैं, वह विशाल आकार में होने के साथ साफ और सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित होते है। यहां के एसी वाले रूम आपको कम्फर्टेबल फिल कराने के साथ आपके बजट के हिसाब से यह होटल किफायती दाम में हीं रूम उपलब्ध करा देती है। होटल में आपको 24 घण्टे गर्म पानी की सुविधा के साथ शाॅवर भी उपलब्ध हो जाता है, जिससे आप आराम से नहा सकते हैं। चार मंजिला बिल्डिंग में बनी इस होटल में आपको चाय की सुविधा इलेक्ट्रीकल केतली, टी बेग, शक्कर और दुध मिल जाता है, जिससे आपको जब चाय पीना हो आप बना। सकते हैं। कपल्स के रूकने के हिसाब से यहां डेकोरेटेड रूम भी मिल जाते हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 550 मीटर
Address – 4th floor, Meghani Tower, Hotel Pearl, Cinema Road, Near Delhi Gate, Surat, Gujarat, 395003.
2) HOTEL RAJ, Surat - होटल राज
सुरत रेलवे स्टेशन के पास इस होटल में आपको डीलक्स रूम उपलब्ध हो जाते हैं। रूम में बहुत सारा खाली स्थान होने के साथ होटल का मेंटेनेंस बहुत ही अच्छा किया जाता है। आपको रूम में गद्देदार बेडशीट एकदम क्लीन दी जाती है, जो आपकी थकान को आराम देने का काम करती है। यहां आपको ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होती है, लेकिन हमारा सुझाव है कि आप किसी अच्छी साइट से हीं होटल में रूम की बुकिंग करवाएं।
यह होटल सुरत की सबसे अच्छी सुविधाओं के साथ प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध बजट होटल में से एक है और यह रेलवे स्टेशन के सबसे नजदीक की होटल है। यहां पर आपको बेहतर रूम सहयोग के साथ नाश्ते के लिए बुफे की भी व्यवस्था मिल जाती है। होटल में आपको लाॅन्ड्री की त्वरित सुविधा के साथ गर्म और ठंडे पानी से अटेच्ड बाथरूम भी मिल जाते हैं।
4) HOTEL SIFAT INTERNATIONAL, Surat- होटल सिफत इन्टरनेशनल
इस होटल में आपको अलग-अलग टाइप के डीलक्स रूम उपलब्ध होते हैं, जो बजट के According अलग अलग होते हैं। यहां पर आपको एयरकंडीशन वाले रूम में लक्जरी टीवी और लक्जरी बाथरूम मिलता है, जिसमें आपके नहाने के लिए बाथटब लगा हुआ है। फैमिली के हिसाब से यह होटल अच्छी होने के साथ आपको खाने की सुविधा भी उपलब्ध हो जाती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 150 मीटर
Address – Opp. Surat Railway Station, Railway Station Main Road, Surat, Gujarat, 395003.
5) HOTEL STAY IN, Surat- होटल स्टे इन
होटल में आपको यदि दो व्यक्ति हो तो 1000 रूपये में तथा चार व्यक्ति वाले रूम 1800 रूपये में उपलब्ध हो जाता है। इस होटल के टेरेस पर गार्डन भी बना हुआ है, जहां आप खुलकर घूम सकते हैं। होटल के स्टाॅफ का बिहेवियर अच्छा होने से यह होटल अच्छे होटल्स की गिनती में आती है और यहां ठहरने की व्यवस्था भी परफेक्ट है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 400 मीटर
Address – Ring Road, opp Delhi Gate, Railway Station Area, Surat, Gujarat, 395003.
तो दोस्तों अगर आप भी सुरत घुमने आए हैं, तो रेलवे स्टेशन के पास मौजूद इन होटल्स में आप ठहर सकते हैं और हमें कमेंट करके भी जरूर बताना कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.