Hotels at vijayawada near railway station-विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
आंध्रप्रदेश में कृष्णा नदी के किनारे बसा हुआ विजयवाड़ा अपनी प्राचीन गुफाओं, मालेश्वर मंदिर, नदी में मौजूद भवानी द्वीप और माँ दुर्गा के सुप्रसिद्ध मंदिर के लिए जाना जाता है। अगर आप भी विजयवाड़ा रेल के माध्यम से आएं हैं, तो आपको यहां के रेलवे स्टेशन के पास ठहरने की सारी होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Cheap hotels near Vijayawada railway station-
1) HOTEL GOLDEN PALACE, Vijayawada- होटल गोल्डन पैलेस
इस होटल में आपको रिजनेबल और कम प्राइस में अच्छे औश्र क्लीन कमरे उपलब्ध हो जाते हैं। होटल के प्रत्येक फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट लगी हुई है। होटल के कमरे लेकर आप Full Satisfied हो जाते हैं, जहां आपकी इतनी अच्छी व्यवस्था उपलब्ध होती है। होटल में आपको सबसे पहले अपना आईडेंटिफाई कार्ड बताना होता है, जो कि यहां की जानकारी के लिए जरूरी होता है और आपकी भी सेफ्टी बनी रहती है। होटल के बाथरूम आपको स्वच्छ और बड़े उपलब्ध होते हैं। होटल की कस्टमर केयर सर्विस भी अच्छी होने के साथ आपको पूरी तरह से मदद करने का कार्य करते हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलोमीटर
Address – Eluru Road, Opposite Old Bus Stand, Governor Peta, Vijayawada, Andhra Pradesh, 520002.
2) OYO HOTEL SHRIPADA, Vijayawada - ओयो होटल श्रीपदा
इस होटल के कमरे अच्छे और चौड़े होने के साथ आपको रूम में डबल बेड उपलब्ध हो जाते हैं। कमरें में भोजन की सुविधा के साथ आपको पानी की बोतल भी मुहैया करा दी जाती है। बेड पर आपको चादर, कम्बल और तकिए साफ किए हुए मिलते हैं। रूम में काम करने की डेस्क के साथ टेलीफोन और टीवी की सुविधा भी उपलब्ध हो जाती है। होटल में आपको सीसीटीवी, चार्जिंग प्वाइंट, मुफ्त इंटरनेट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 600 मीटर
Address – Near Railway Station, Plot No. 14-14-31, Near Gandhi Nagar, Vijayawada, Andhra Pradesh, 520003
3) HOTEL SRI UMA INTERNATIONAL, Vijayawada - होटल श्री उमा इंटरनेशनल
इस होटल में आपको सामान्य एसी कमरों के साथ होटल में मिलने वाली सुविधाएं भी अच्छी होती हैं। हाउसकीपिंग का काम अच्छा होने के साथ साफ-सफाई के प्रति सजग भी है।होटल के रूम में सिंगल बेड करके प्रत्येक रूम में दो बेड लगे होते हैं, जिसमें आप चाहें तो एक्स्ट्रा बेड भी ले सकते हैं। Wifi उत्कृष्ट होने के साथ कक्ष सेवा भी काफी फास्ट है।
यदि आप फैमिली के साथ आएं हैं, तो यह होटल आपकी अच्छी सुविधाएं प्रदान करती है। यहां पर पास में हीं आपको स्ट्रीट फूड की अच्छी दुकानें उपलब्ध हो जाती है , होटल में आपको एवरेज बजट में ही साधारण रूम उपलब्ध होते हैं, होटल Oyo साइट से बुकिंग करते हैं, तो आपको अच्छा डिस्काउंट भी प्राप्त होता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 300 मीटर
Address – Shop No 4, Near Railway Station Road, Poornanandapet, Gandhi Nagar, Vijayawada, Andhra Pradesh, 520003.
5) HOTEL KALAGA, Vijayawada - होटल कलगा
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास स्थित यह होटल यहां आने वाले यात्रियों को रूम में आरामदायक गद्दों के साथ-साथ कमरें में हीं भोजन उपलब्ध करवाने की सुविधा प्रदान करती है। यहां पर आपको साफ-सुथरे बाथरूम, लिफ्ट की फैसिलिटी, ठंडे और गर्म पानी की व्यवस्था, पीने के लिए RO के चिल्ड वाॅटर की व्यवस्था भी होटल में उपलब्ध हो जाती है। कार पार्किंग के लिए होटल के बाहरी परिसर में स्पेस काफी कम होता है।
तो दोस्तों अगर आप भी विजयवाड़ा आएं हैं, तो यहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटल्स में आप ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेन्ट करके भी जरूर बताना कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.