Donate us
September 16, 2024

5 Budget Hotel in Prayagraj Near Railway Station- प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स

0
5 Budget Hotel in Prayagraj Near Railway Station- प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स
Share the blog

Hotels in allahabad near railway station- प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

उत्तरप्रदेश में स्थित प्रयागराज जिसे पहले इलाहबाद के नाम से जाना जाता है, अपने भव्य कुंभ के मेले तथा गंगा, यमुना, सरस्वती नदी का संगम तट होने से यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यदि आप भी प्रयागराज आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotel near prayagraj junction railway station-

1) HOTEL PRAYAG , Prayagraj- होटल प्रयाग

यदि आप रेलवे स्टेशन पर उतरते से ही थक गए हैं और ठहरने के लिए पास में ही कोई अच्छी सी जगह ढूंढ रहे हैं, तो होटल प्रयाग आपके लिए अच्छे रूम उपलब्ध करवाती है। यहां पर आपको लग्जरी रूम के साथ नॉन एसी रूम भी स्टैंडर्ड मिल जाते हैं। होटल की मैनेजमेंट टीम अच्छी होने के साथ यहां पर आपको अच्छी हिन्दी बोलने वाला स्टाॅफ भी मिल जाता है। होटल के रूम में आपको लग्जरी बाथरूम 24 घण्टे गर्म पानी की फैसिलिटी के साथ उपलब्ध होता है। होटल के अंदर हीं रसोईघर भी बना हुआ है, जहां पर आपको उत्तर भारतीय व्यंजन मिलने के साथ यहां का खाना लाजवाब होता है। आप यहां जल्दी चेक इन और लेट चेक आउट कर सकते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 350 मीटर

Address – 73, Noorullah Road, near Allahabad Junction, Miurabad, Prayagraj, Uttar Pradesh, 211003.

2) HOTEL STAY INN , Prayagraj - होटल स्टे इन

रेलवे स्टेशन के नजदीकी यह आपके ठहरने के लिए एक बजट फ्रेंडली होटल होता है, जहां पर आपको अच्छे रूम के साथ साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। होटल के स्टाॅफ की Behaviour अच्छा होने के साथ आपको होटल की सारी सुविधाओं की जानकारी भी प्रदान करते है। होटल में आपको Healthy Food की सुविधा भी उपलब्ध हो जाती है, जिसे बनाने के लिए यहां Clean Kitchen का उपयोग किया जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 230 मीटर

Address – Noorullah Road, Minhajpur, Miurabad, Prayagraj, Uttar Pradesh, 211003.

3) HOTEL SAMEERA , Prayagraj - होटल समीरा

इस होटल में आपको नाइट रूकने के लिए 500 रूपये में कमरे उपलब्ध हो जाते हैं। होटल के बाहर Two wheeler parking की व्यवस्था होने के साथ Four Wheeler वाहनों का अलग से चार्ज लिया जाता है। होटल के किचन में स्वच्छता के साथ खाना बनता है और आपको परोसने में भी हाइजिनिटी का ध्यान रखा जाता है। दिन में कमरें में सूर्य का इतना प्रकाश होता है कि आपको लाइट जलाने की आवश्यकता नहीं होती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 550 मीटर

Address – Dr KN Katju Road, Minhajpur, Miurabad, Prayagraj, Uttar Pradesh, 211003.

4) HOTEL KASHI , Prayagraj - होटल काशी

एक बड़ी इमारत में बनी हुई यह होटल आपको चार सितारा होटल की सुविधाएं उपलब्ध कराती है, यहां आपको मिलने वाले कमरे इतने बड़े होते हैं कि आप आराम से उसमें घुम भी सकते हैं। कमरें में सारी जरूरतों के सामान के साथ छोटा रेफ्रिजरेटर भी होता हैं , जहां पर आप कोई भी खाने का ठंडा सामान या पानी बोतल रख सकते हैं। यहां पर आपको ब्रेकफास्ट और डीनर बफेट सिस्टम में उपलब्ध होता हैं, जहां आप जितना मर्जी उतना खा सकते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलोमीटर

Address – No.74-A, Kamla Nehru Road, opposite City Post Office, Johnston Ganj, Prayagraj, Uttar Pradesh, 211003.

5) CITY HOTEL, Prayagraj - सिटी होटल

इस होटल में आपको एसी रूम के साथ Comfortable Feel करवाने वाले बेड, पूरे कमरे का अच्छा फर्शिचर, कार पार्किंग की जगह, भोजन हेतु डायनिंग रूम, फ्री वाईफाई सुविधा, होटल का पूरा स्वच्छ वातावरण जैसी तमाम सुविधाएं आपको इस होटल में मिल जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलोमीटर

Address –  30, Swami Vivekanand Marg, near Johnstonganj, Chauraha, Prayagraj, Uttar Pradesh, 211003.

तो दोस्तों अगर आप भी प्रयागराज (इलाहबाद) आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटल्स में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.