Donate us
September 16, 2024

5 Budget Hotels Near Railway Station Jaisalmer- जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स

0
5 Budget Hotels Near Railway Station Jaisalmer- जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स
Share the blog

Hotels in jaisalmer near railway station- जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

राजस्थान का आकर्षक और खुबसूरत शहर जैसलमेर अपने रेगिस्तानी इलाकों के साथ अनेकों ऐतिहासिक हवेलियां होने से हवेलियों का नगर और सोने की तरह जगमगा उठने के कारण इसे सोने की नगरी भी कहा जाता है। अगर आप भी जैसलमेर आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotel near railway station jaisalmer-

1) HOTEL TOKYO PALACE ,Jaisalmer- होटल टोक्यो पैलेस

जैसलमेर का यह होटल आपको अपनी राजस्थानी संस्कृति के दर्शन कराता है, यहां पर होटल का बाहरी लूक किसी महल से कम नहीं दिखाई देता है और उसके अंदर बने रूम आपको आरामदायक माहौल देने के लिए एकदम अनुकूल रहते हैं। होटल के बाहर आपको मुफ्त पार्किंग के लिए मस्त जगह और नहाने हेतु स्विमिंग पूल भी बना हुआ है, जिसका आप भरपूर मजा ले सकते हैं। होटल के रूम में आपको पानी या ड्रिंक ठंडा रखने के लिए छोटा फ्रीजर भी दिया गया है तथा यहां के रेस्तरां में आपको ब्रेकफास्ट फ्री मिलता हैं, सिर्फ डिनर का अलग से चार्ज लिया जाता है। होटल के प्रत्येक रूम में कॉफी मेकर मशीन होने के साथ आपको अटेच लेट-बाथ की भी सुविधा होटल में उपलब्ध हो जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलोमीटर

Address – Airforce Circle, near Fort, Dhibba Para, Manak Chowk, Amar Sagar Pol, Jaisalmer, Rajasthan, 345001.

2) JAISALMER HOSTEL CROWD ,Jaisalmer- जैसलमेर होस्टल क्राउड

इस होटल में आपको एक बजट रेट में अच्छे रूम के साथ डोरमेट्री की सुविधा भी उपलब्ध होती है, बड़ी संख्या में यहां पर विदेशी सैलानी भी आकर ठहरते हैं। होटल के डोरमेट्री रूम का रखरखाव बेहद हीं सुव्यवस्थित ढंग से और स्वच्छता के साथ किया जाता है, साथ हीं पर्सनल या कीमती सामान रखने के लिए यहां पर पर्सनल लॉकर की सुविधा भी आपको प्रदान की जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 750 मीटर

Address – Near Gadisar Rd, Dhibba Para, Manak Chowk, Old City, Jaisalmer, Rajasthan , 345001.

3) HOTEL GOLDEN SAFARI ,Jaisalmer- होटल गोल्डन सफारी

यह होटल आपको ठहरने के साथ जैसलमेर घुमाने की सुविधा भी प्रदान करती हैं। इस होटल के माध्यम से आप ऊँट, जीप, एडवेंचर जैसी गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं। यहां पर आपकी मेहमाननवाजी राजस्थानी अंदाज में की जाने के साथ आपको खाने के लिए भी राजस्थानी भोजन उपलब्ध कराया जाता है। सुनहरे रंग से रंगी यह होटल रात को चांद की मध्यम रोशनी में अलग हीं चमकती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 750 मीटर

Address – Jaisalmer – Jodhpur Road, near Railway Station, Indira Colony, Jaisalmer, Rajasthan, 345001.

4) HOTEL CHOUHAN PALACE ,Jaisalmer- होटल चौहान पैलेस

इस होटल में आपको कपल्स के लिए बेहतरीन रूम उपलब्ध होते हैं, साथ हीं कुछ रूम राजस्थानी संस्कृति वाले भी उपलब्ध हो जाते हैं। होटल के बाहर आपको पार्किंग की फैसिलिटी के साथ खाने के लिए आसपास में कई सारे ढ़ाबे और रेस्टोरेंट मिल जाते हैं। होटल का स्टाॅफ आपके लिए सबसे अच्छा कार्य करता है तथा उन्हें किसी भी प्रकार की तकलीफ़ नहीं होने देता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.2 किलोमीटर

Address – Plot No-17, Opp. BSF Gate, Indira Colony, Jaisalmer, Rajasthan, 345001.

5) HOTEL HAYYAT , Jaisalmer- - होटल हयात

होटल हयात आपको ठहरने के लिए लग्जरी रूम उपलब्ध करवाने के साथ आपको यहां की बेस्ट सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है। यहां पर आपको डिलक्स रूम के साथ बाथरूम भी एकदम स्वच्छ मिलते हैं। होटल के टैरेस पर आपको रेस्तरां भी मिल जाता है, जहां पर आपको बेस्ट फूड सर्व किया जाता है। यहां के रूम आपको ब्यूटीफुल और बहुत अच्छे से डेकोरेटेड किए हुए मिलते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 900 मीटर

Address – Station Road, near Tourist Reception Centre , Amar Sagar Pol, Jaisalmer, Rajasthan, 345002.

तो दोस्तों अगर आप भी जैसलमेर आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.