Donate us
December 23, 2024

5 Budget Hotels Near Railway Station Jalandhar- जालंधर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स

0
5 Budget Hotels Near Railway Station Jalandhar- जालंधर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स
Share the blog

Hotels in Jalandhar near railway station- जालंधर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

पंजाब की ऐतिहासिक धरोहरों का शहर जालंधर एक पवित्र तीर्थ स्थलों का घर है, जहां पर देवी तालाब मंदिर, शहीद ए आजम संग्रहालय, वंडरलैंड थीम पार्क, निक्कू पार्क, साइंस सिटी आदि प्रसिद्ध स्थल है।  अगर आप भी जालंधर आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotel near jalandhar cantt railway station-

1) HOTEL SITI CASTLE, Jalandhar - होटल सिटी केस्टल

जालंधर के प्रसिद्ध स्थलों के आसपास आप कोई ठहरने का स्थान देख रहे हैं, तो यह होटल आपको विश्राम करने का वो स्थान उपलब्ध कराती है, जहां पर आपको जालंधर के सभी स्थलों के लिए कैब की सुविधा आसानी से मिल जाती है। यदि आप फैमिली के साथ आएं हैं और आपका बजट यदि कम है, तो यह होटल आपको कम बजट में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यहां पर आपको एसी वाले रूम के साथ ठहरने की साधारण व्यवस्थाएं मिलती है। होटल के नीचे एचडीएफसी बैंक और एटीएम भी स्थित है, साथ हीं आपको पार्किंग के लिए होटल के पीछे की ओर जगह मिल जाती है। होटल में आपको Hot water की सुविधा मिलने के साथ रोजाना न्यूज़ पेपर भी रूम में मिल जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर

Address – Near HDFC Bank, Madan Floor Mill Chowk, Ladowali Road, Jalandhar, Punjab, 144001.

2) HOTEL SEEMAZ, Jalandhar - होटल सीमाज

इस होटल के रूम Well Looking होने के साथ रूम के अंदर की कलरफुल लाइट भी आपके मुड़ को अच्छा बना देती है। होटल का मेंटेनेंस काफी अच्छा होने से आपको यहां पर अव्यवस्था या गंदगी की शिकायत देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि यहां के कर्मचारी होटल की रोजाना सफाई करते है। यहां खाने का प्राइज थोड़ा ज्यादा होने के साथ क्वालिटी में अच्छा मिलता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 700 मीटर

Address-  Near Shastri Market, Gobind Garh, Fentonganj, Jalandhar, Punjab, 144001.

3) HOTEL SUNRISE, Jalandhar - होटल सनराइज

फैमिली के हिसाब से रहने लायक जगहों में यह होटल शामिल होने के साथ आपको Affordable Price में ठहरने के लिए कमरे उपलब्ध करा देती हैं। होटल के वॉशरूम और बाथरूम बड़े होने के साथ आपको रूम में टीवी और वाईफाई की सुविधा भी मिल जाती है। होटल की दिवारें रेनोवेशन की हुई होने के साथ आपको अच्छी कंडीशन वाले रूम ही उपलब्ध कराएं जाते हैं। यहां पर आप 800 रूपये में आराम से रात गुजार सकते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलोमीटर

Address – 3, Milap Road, Central Town, Jalandhar, Punjab, 144001.

4) HOTEL SAMRAT, Jalandhar - होटल सम्राट

चार मंजिला बिल्डिंग में बना हुआ यह होटल Oyo द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमें कपल्स के ठहरने की सुविधा काफी अच्छी मिलती हैं। यहां पर आप अगर Oyo App के माध्यम से कमरे की बुकिंग करते हैं, तो आपको कई सारे अच्छे ऑफर्स भी मिलते हैं। होटल के अंदर आपको रूम सर्विस काफी एक्टिव और यहां कार्य करने वाले लोग ईमानदार छवि के होते हैं। यहां पर आपको टेस्टी फूड सर्विस भी उपलब्ध हो जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर

Address – Guru Teg Bahardar Sahib, Central Town, Ex 369 Manadi Road, near Shani Dev Mandir, Jalandhar, Punjab, 144001.

5) NATIONAL GUEST HOUSE, Jalandhar - नेशनल गेस्ट हाउस

इस गेस्ट हाउस में आपको ब्यूटीफुल और सुव्यवस्थित रूम उपलब्ध होने के साथ एक, दो,तीन बिस्तर वाले कमरे उपलब्ध हो जाते हैं। रूम के अंदर एसी, टीवी, कुर्सी, मेज, अटेच बाथरूम, स्टडी टेबल की सुविधा भी उपलब्ध हो जाती है। होटल के स्टाॅफ को आप कहेंगे तो वे गाड़ी में से आपका सामान आपके रूम तक भी पहुंचा देते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 950 मीटर

Address – EK 231/4, Phagwara Gate, Near Bhagat Singh Chowk, Opp Chadha Mobile House, Jalandhar, Punjab, 144001.

तो दोस्तों अगर आप भी जालंधर आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटल्स में आप ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.