Donate us
December 21, 2024

5 Budget Hotels Near Railway Station Mangalore- मंगलौर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स

0
5 Budget Hotels Near Railway Station Mangalore- मंगलौर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स
Share the blog

Hotels near mangalore railway station- मंगलौर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

कर्नाटक में स्थित मंगलौर अपने समुद्री तटों के साथ पनम्बुर बीच, कुद्रोली गोकर्णनाथ मंदिर, न्यू मंगलौर पोर्ट, सुरथकल बीच, कादरी हिल पार्क, गोल्फ कोर्स के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं और पर्यटकों का पसंदीदा भी है। यदि आप भी मैंगलोर आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels near mangalore central railway station-

1) Hotels near mangalore central railway station-

रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित इस होटल के बाहर का हिस्सा जितना खुबसूरत आपको दिखाई देता है, उससे भी ज्यादा खुबसूरत यहां के अंदर का हिस्सा होता है। होटल के अंदर के रूम आपको आराम करने के लिए कम्फर्टेबल गद्दे वाले बेड उपलब्ध कराते हैं, जिसमें आप आराम से सुकून की नींद सो सकते हैं। होटल में आपको पीने के लिए वॉटर कूलर का मिनरल वॉटर मिल जाता है, जो साथ हीं आपको रूम के अंदर भी उपलब्ध कराया जाता है। होटल के बाहरी एरिया में गाड़ी रखने के लिए अच्छी जगह उपलब्ध होने के साथ यहां पर सुरक्षा प्रबंधन हेतु CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं, जिसमें यहां होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 110 मीटर

Address – Railway Station Road, Attavar, Mangaluru, Karnataka, 575001.

2) SAMA DELUXE , Mangalore - समा डिलक्स

जैसा होटल के नाम में हीं डिलक्स लिखा है, तो आपको भी यहां पर इसी के अनुसार डिलक्स रूम उपलब्ध होते हैं। होटल के अंदर के कमरों का फर्निचर देखने लायक होता है, साथ ही यहां की बुकिंग आप ओयो के माध्यम से भी कर सकते हैं। कार पार्किंग के लिए अच्छा स्पेस मिलने के साथ आपको यहां पर कार्य करने वाले स्टाॅफ के साथ इंग्लिश में बात करना होगी और आपको यहां पर सिर्फ साऊथ इंडियन फूड ही उपलब्ध होता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 90 मीटर

Address – Near Central Railway Station, Nandigudda Road, Hampankatta, Mangaluru, Karnataka, 575001.

3) HOTEL SURYA , Mangalore - होटल सूर्या

यह होटल एक बहुत बड़े परिसर में फैली होने के साथ आपको यहां पर निम्न बजट में अच्छी कंडीशन वाले रूम उपलब्ध हो जाते हैं। होटल के सामने की ओर बगीचा भी है, जहां पर आप घुम भी सकते हैं और इन्जाॅय भी कर सकते हैं। होटल की मैनेजिंग टीम भी बहुत बढ़िया होने के साथ आपकी मददगार भी होती है। अगर आप साऊथ इंडियन खाना नहीं खाना चाहते तो यहां से 700 मीटर की दूरी पर महावीर भोजनालय में आपको उत्तर भारतीय खाना भी मिल जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 900 मीटर

Address – Green Compound, Balmatta Road, Hampankatta, Mangaluru, Karnataka, 575001.

4) HOTEL SAI GRAND , Mangalore - होटल साईं ग्रेंड

ओयो द्वारा संचालित की जा रही इस होटल में आपको कपल फ्रेंडली रूम उपलब्ध हो जाते हैं। यहां पर आपको आईडी कार्ड बताना अनिवार्य होता है साथ हीं अगर आप अकेले या कपल्स है और 18 वर्ष से कम आयु के है, तो आपको यहां ठहरने की अनुमति नहीं दी जाती है। यहां के रूम आपको साफ-सूथरे और व्यवस्थित मिलते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 950 मीटर

Address – Balmatta Road, Hampankatta, Mangaluru, Karnataka, 575002.

5) GLOBAL RESIDENCY, Mangalore - ग्लोबल रेसीडेंसी

इस होटल के बाहर आपकों कार पार्किंग के बेहतर जगह उपलब्ध होने के साथ यहां उपलब्ध होने वाले रूम के अंदर एसी लगा होता है। ठंड के मौसम में आपके नहाने के लिए गर्म पानी भी यहां के अटेंड बाथरूम में उपलब्ध हों जाया है। होटल में पीने के पानी के लिए बोतल की व्यवस्था के साथ आपके हाथ-मुँह धोने के लिए वॉश बेसिन भी बना हुआ है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलो मीटर

Address – Global Arcade, Maidan 4th Cross Road, Near Rao & Rao Circle, Bhavathi, Statebank, Mangaluru, Karnataka, 575001.

तो दोस्तों अगर आप भी मंगलौर (कर्नाटक) आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटलों में आप ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.