Donate us
December 22, 2024

5 Budget Hotels Near Railway Station Nashik- नाशिक रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स

0
5 Budget Hotels Near Railway Station Nashik- नाशिक रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स
Share the blog

Hotels in nashik near railway station- नाशिक रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

हिंदू संस्कृति के लगने वाले कुंभ मेले का मेजबान शहर नासिक में प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर स्थित है, साथ हीं यहां नासिक गुफाएं, अंजनेरी पर्वत, सीता गुफा पंचवटी, सिक्का संग्रहालय, सृपतसंगी मंदिर भी स्थित है। अगर आप भी नासिक आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels near nashik road railway station-

1) HOTEL AVANTI, Nashik - होटल अवंती

नासिक शहर के बीचों बीच स्थित यह होटल आपको Decent Price में ठहरने के लिए वातानुकूलित वाले रूम उपलब्ध करवाती है। यहां पर आपको एसी वाए डिलक्स डबल बेड रूम 1300 में मिल जाता हैं , जिसकी सुविधाएं भी डिलक्स हीं होती है। होटल में लिफ्ट भी बनी हुई है, पर वह एक तय समय तक हीं चालू रहती है। यहां के बाथरूम में नहाने के लिए गर्म और ठंडे पानी का फव्वारा तथा स्वच्छ टॉयलेट सीट भी मिलती है, जो वेस्टर्न स्टाइल में होती है। होटल के प्रत्येक गतिविधियों की निगरानी हेतु यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। यहां पर 6:00 PM का चेकआउट और चेक इन समय रहता है, तथा होटल द्वारा आपका कीमती सामान लॉकर में रखने की चेतावनी पहले से हीं दे दी जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर

Address – Bytco Point, Nashik Road, Nashik, Maharashtra, 422101.

2) HOTEL ANAND LODGING , Nashik - होटल आनंद लॉजिंग

यह होटल आपको फैमिली के हिसाब से ठहरने के लिए लॉज की सुविधा उपलब्ध कराती है। यहां पर आप परिवार के साथ आराम से ठहर सकते हैं। रूम के अंदर टीवी भी लगे हुए हैं, साथ ही नहाने के लिए भी प्रेशर से पानी आता है। आपके पीने के पानी की व्यवस्था के लिए होटल में ठंडे पानी का वॉटर कूलर लगा हुआ है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 300 मीटर

Address – Esteem Tower, Near Railway Station, Opp. Petrol Pump, Rajwada Nagar, Nashik Road, Nashik, Maharashtra, 422214.

3) HOTEL VISHAL PALACE , Nashik - होटल विशाल पैलेस

इस होटल में आपको Proper space के साथ रूम मिल जाते हैं, साथ हीं यहां पर नासिक के युवा लोकल कपल्स को ठहरने की अनुमति नहीं है, लेकिन आप बाहर से है तो अपना आईडी कार्ड दिखाकर ठहर सकते हैं। यहां पर आपको भोजन मिल जाता है, पर होटल के अंदर किसी प्रकार का एल्कोहल Allowed नही है, साथ ही यहां के स्टाॅफ की सर्विस भी तारिफेमंद होती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 230 मीटर

Address – Nashik Road Railway Station, Devi chowk, Nashik, Maharashtra, 422101.

4) HOTEL SAI SAHARA, Nashik - होटल साईं सहारा

इस होटल में आपको साधारण रूम उपलब्ध होने के साथ यह एक कम बजट वाली और एवरेज सुविधा वाली होटल है। यहां आपको आसपास खाने के भी कई सारे रेस्टोरेंट मिल जाते हैं, आप वहां खाना खा सकते हैं। होटल में आपको लकड़ी के पलंग के साथ गादी, तकिया और कम्बल की व्यवस्था होटल द्वारा कर दी जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर

Address – Ticket counter, nasik road railway station, Rajwada Nagar, Deolali Gaon, Nashik, Maharashtra, 422101.

5) SAI LEELA HOTEL , Nashik - साईं लीला होटल

साईं लीला होटल के बाहर आपको पार्किंग के लिए बहुत सारी जगह उपलब्ध होने के साथ यहां पर आपके भोजन के लिए रेस्टोरेंट भी बना हुआ हैं। होटल में कान्फ्रेंस हॉल भी बना हुआ है, जहां पर छोटे फंक्शन किए जा सकते हैं। होटल में आपको नहाने के लिए Hot water की व्यवस्था गैस गीजर के माध्यम से मिल जाती है। होटल के स्टाॅफ की संख्या कम होने के बावजूद भी आपको यहां स्वच्छता पूरी दिखाई देगी।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर

Address – Police Station, near Nashik Road, Government Colony, Nashik, Maharashtra , 422214.

तो दोस्तों अगर आप भी नासिक आएं है, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.