ऋषिकेश को ‘योग कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ कहा जाता है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में योग सीखने के लिए देश-विदेशों से लोग आते हैं। प्राचीन काल में ऋषि-मुनियों ने यहीं पर योग,साधना और तप किया था, इस कारण इसका नाम ऋषिकेश पड़ा। यह तीर्थ नगरी होने के साथ हिंदू धर्म का एक पवित्र नगर भी है, जहां त्रिवेणी घाट, नीलकंठ महादेव , स्वर्ग आश्रम, लक्ष्मण झूला जैसे घुमने के बहुत सारे स्थान भी हैं। यदि आप भी ऋषिकेश घूमने आए हैं ,तो यहां की चौरसिया धर्मशाला के बारे में सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिल जाएगी।
Rishikesh me Chaurasiya Dharamshala:चौरसिया धर्मशाला ऋषिकेश
ऋषिकेश बस स्टैंड से पैदल दूरी पर ही आपको चौरसिया धर्मशाला मिल जाती है, जहां पर आपको विश्राम करने के लिए दो बिस्तर वाले एयर कंडीशनर, नाॅन एयर कंडीशनर वाले रूम के साथ कूलर वाले साधारण रूम भी उपलब्ध हो जाते हैं, साथ हीं आपके सोने के लिए यहां शयनकक्ष भी बने हुए हैं। यहां पर दो सिंगल बेड वाले एयर कंडीशनर रूम का किराया 1120 रूपये तथा दो सिंगल बेड वाले साधारण रूम जिसमें कुलर की सुविधा हो उसका किराया 560 रूपये प्रतिदिन होता हैं। यदि आप सोलो ट्रीप के हिसाब से या फैमिली के साथ यहां आएं है, तो आपको छोटे हाॅल की सुविधा भी मिल जाती है, जिसमें 15 व्यक्ति आराम से सो सकते हैं, जिसका किराया 2240 रूपये होता है। यहां 10 वर्ष के कम उम्र के बच्चों का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
धर्मशाला के आसपास आपको बहुत सारे छोटे – बड़े मंदिर मिल जाते हैं , साथ हीं यहां से त्रिवेणी घाट की दूरी भी 1 किलोमीटर हीं हैं, जहां तक घुमते – फिरते आप पहुंच सकते हैं। धर्मशाला के आसपास का वातावरण आपको प्रकृति के साथ आध्यात्मिक अनुभूति भी देता है। कार पार्किंग के लिए धर्मशाला के बाहर आपको अच्छी सुविधा मिल जाती है। धर्मशाला के शयनकक्ष में आप 200 रूपये प्रति बेड में रात्रि में शयन कर सकते हैं। भोजन के लिए आसपास कई सारे रेस्टोरेंट है, जहां पर आप शाकाहारी और हाइजेनिक भोजन कर सकते हैं।
धर्मशाला का पता
99, Super Market, Maniram Marg, Rishikesh, Uttarakhand, 249201.
तो दोस्तों यदि आप भी योग और अध्यात्म की नगरी ऋषिकेश आए हैं, तो यहां पर स्थित चौरसिया धर्मशाला में आप अवश्य ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.