Donate us
December 22, 2024

Delhi to Vaishno Devi Train Tickets Price- दिल्ली से वैष्णो देवी देवी के लिए चलने वाली ट्रेन का किराया

0
Train For Vaishno Devi From Delhi in Hindi- दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए जाने वाली ट्रेने
Share the blog

Delhi to Vaishno Devi Train Tickets Price

जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित प्रचलित शक्तिपीठ माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए पूरे साल लाखों श्रद्धालु की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, कटरा के लिए कई सारी ट्रेन सेवाएं प्रतिदिन तथा सप्ताह में कुछ दिनों के हिसाब से संचालित रहती है। यदि कोई भी श्रद्धालु माता वैष्णो देवी शक्तिपीठ के दर्शन के लिए योजना बनाता है तो वह श्रद्धालुओं हमारे आर्टिकल से दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए ट्रेन टिकट प्राइस या कीमत (Delhi to Vaishno Devi Train Ticket Price) संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Delhi To Vaishno Devi Train Tickets Price Vande Bharat

वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से प्रतिदिन माता वैष्णो देवी, कटरा के लिए संचालित रहती है। वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में केवल मंगलवार को संचालित नहीं रहती है। दिल्ली से माता वैष्णो देवी के लिए वंदे भारत ट्रेन की कीमत न्यूनतम ₹1630 से अधिकतम ₹3014 है।

Delhi To Katra Rajdhani Express Ticket Price

यदि आप दिल्ली से माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा करना चाहते हैं तो आप दिल्ली से कटरा तक के लिए राजधानी एक्सप्रेस की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली से कटरा राजधानी एक्सप्रेस की कीमत न्यूनतम ₹900 से अधिकतम ₹2500 के अंतर्गत तय की गई है।

Vaishno Devi Train Price Sleeper

माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए दिल्ली से कटरा तक कई ट्रेनें संचालित होती हैं। सभी श्रद्धालु अपने सुविधानुसार कोच का चयन करके इस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली से कटरा ट्रेन के स्लीपर कोच के लिए न्यूनतम कीमत ₹700 तय की गई है। स्लीपर कोच की कीमत तत्काल बुकिंग के समय कम या ज्यादा हो जाती है।

Delhi To Vaishno Devi Train Ticket Price

यदि आप दिल्ली से वैष्णो देवी कटरा के लिए यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आप कई सारी ट्रेनों की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली से वैष्णो देवी ट्रेन टिकट की कीमत इस प्रकार है-:

Shri Shakti Express

श्री शक्ति एक्सप्रेस दिल्ली से कटरा के लिए प्रतिदिन अपनी सेवाएं संचालित करती है। श्री शक्ति एक्सप्रेस की सेवाएं न्यूनतम रूप से ₹1040 से शुरू होती है। ‌

Uttar Sakranti Train

उत्तर सक्रांति ट्रेन दिल्ली से कटरा के लिए प्रतिदिन अपनी सेवा संचालित करती हैं। ‌ उत्तर सक्रांति ट्रेन की सेवा न्यूनतम रूप से ₹395 से शुरू होती है। ‌

Jammu MAIL

जम्मू मेल ट्रेन दिल्ली से कटरा के लिए प्रतिदिन अपनी सेवाएं संचालित करती है। जम्मू मेल ट्रेन की सेवा न्यूनतम रूप से ₹365 से शुरू होती है।

Malwa Express

मालवा एक्सप्रेस दिल्ली से कटरा के लिए प्रतिदिन अपनी सेवाएं संचालित करती है। मालवा एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा न्यूनतम रूप से₹360 से शुरू होती है।

Swaraj Express

स्वराज एक्सप्रेस दिल्ली से कटरा के लिए सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार दिनों पर अपनी सेवाएं संचालित करती है। स्वराज एक्सप्रेस की सेवा न्यूनतम रूप से ₹395 से शुरू होती है। ‌

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.