Donate us
December 23, 2024

5 Good Hotels Near Railway Station Mumbai- मुंबई रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स

0
5 Good Hotels Near Railway Station Mumbai- मुंबई रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स
Share the blog

Hotels near mumbai central railway station- मुंबई रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

सपनों का शहर कहें जाने वाले भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारत की कई महान हस्तियां निवास करने के साथ यहां पर पर्यटन के क्षेत्र गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, हैंगिंग गार्डन, जुहू बीच आदि प्रसिद्ध है। अगर आप भी मुंबई आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels in mumbai near cst railway station-

1) HOTEL RIPON PALACE - होटल रिपाॅन पैलेस*

मुम्बई सेंट्रल से जब आप बाहर निकलते हैं, तो वहां से पैदल कुछ दूरी पर आपको यह होटल रिपाॅन पैलेस मिल जाती है, जहां पर आपको विश्राम करने की आरामदायक सुविधा मिलती है। मुम्बई जैसे व्यस्ततम और महंगे शहर में आपको बजट प्राइस में अच्छे और किफायती रूम उपलब्ध हो जाते हैं। यह होटल फैमिली के रहने के हिसाब से ठीक नहीं है, क्योंकि यहां से पास में हीं रेड लाइट एरिया है, जो कि एक सेक्स वर्करों की बस्ती है, इसलिए आप अकेले या पुरूष लोगों के साथ हीं ठहरें। होटल में आपको लक्जरी बेडशीट और नहाने के लिए स्वच्छता पूर्ण बाथरूम उपलब्ध हो जाता है। रूम की कंडीशन एकदम नई जैसी होने के साथ आपको कक्ष सेवा भी पूरे समय मिल जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर

Address – Ripon House, Sukhlaji Marg, Dalal Estate, Mumbai Central, Mumbai, Maharashtra, 400008.

2) PLAZA GUEST HOUSE - प्लाजा गेस्ट हाउस

मुम्बई सेंट्रल से पैदल दूरी पर कमाठीपुरा के पास स्थित यह होटल आपको बजट फ्रेंडली रेट में ठहरने की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यहां पर आपको सिंगल तथा डबल बेड वाले रूम उपलब्ध होने के साथ कपल्स के लिए भी प्राइवेसी की सुविधा उपलब्ध होती है, फैमिली के हिसाब से होटल थोड़ा ठीक है, बाथरूम भी अच्छे और उनमें टाइल्स भी लगी हुई है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 210 मीटर

Address – Lamington Road, above shagun hotel, Mumbai Central(W), Dalal Estate, Kamathipura, Mumbai, Maharashtra, 400008.

3) URBANPOD HOTEL - अर्बनपोड होटल

मुम्बई के IRCTC द्वारा चलाई जाने वाली इस होटल में मुम्बई सेंट्रल पर आने वाले यात्रियों को थकावट के बाद एक आराम की अनुभूति प्रदान करने वाला यह होटल आपको कई सारे छोटे-छोटे केबिन उपलब्ध कराता है, जिसमें आपको एसी की व्यवस्था के साथ सोने के लिए बेड मिलता है। यदि आप परिवार के साथ है, तो आप यहां पर रूम भी ले सकते हैं। भोजन के लिए यहां पर बड़ा किचन बना हुआ है, जिसमें डायनिंग हॉल भी है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 90 मीटर

Address-  Main Building Railway Station, 1st Floor, inside Mumbai Central, Mumbai Central, Mumbai, Maharashtra, 400008.

4) APEX DORMITORY - अपेक्स डोरमेट्री

यहां पर आपको 300 रूपये में एसी वाली डोरमेट्री की सुविधा मिल जाती है, अगर आप सोलो ट्रेवलर है तो यह जगह आपके लिए बहुत बढ़िया है और साथ हीं आपको कीमती सामान रखने के लिए सेफ्टी लॉकर की सुविधा भी मिल जाती है। नहाने के लिए आपको कॉमन बाथरूम उपलब्ध होने के साथ नहाने के लिए अलग से गर्म पानी उपलब्ध कराया जाता है।

डोरमेट्री की रेलवे स्टेशन से दूरी – 350 मीटर

Address – Shop No A-1 , Shivlal Motilal Mansion, Bellasis Road, opposite Mumbai Central Station Depot, Mumbai, Maharashtra 400008.

5) HOTEL BALWAS INTERNATIONAL - होटल बलवास इंटरनेशनल

मुम्बई जैसे बिजी शहर में आपको प्राकृतिक वातावरण और कार पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध कराने वाले स्थान में यह होटल प्रमुख रूप से आती है। यहां पर बच्चों के खेलने के लिए झूले, आराम करने के लिए वातानुकूलित वाले कमरे, भोजन के लिए रेस्तरां, टहलने के लिए गार्डन और 24 घण्टे बिजली हेतु जनरेटर की सुविधा आपको मुहैया कराई जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 800 मीटर

Address – TOWER-B, Jehangir Boman Behram Road, opp. Best Bus Depot, Navjeevan Society, Dalal Estate, Mumbai Central, Mumbai, Maharashtra, 400008.

तो दोस्तों अगर आप भी मुंबई आएं है, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और इनका किराया भी 2000 रूपये के अंदर हीं है, साथ हीं हमें कमेंट करके भी जरूर बताना कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.