केरल भारत का सबसे दक्षिणी राज्य है। यह राज्य अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और मंदिरों के लिए देश विदेश में जाना जाता है। केरल में अनेक मंदिर है जिनमें से कई 2000 वर्ष से भी प्राचीन है। केरल के अधिकतर मंदिर भगवान् विष्णु , भगवान् शिव , भगवान् अयप्पा को समर्पित है। यहाँ के सभी मंदिर अपनी वास्तुकला और विशेषताओं के कारण विश्व प्रसिद्ध है। केरल के कुछ प्रसिद्ध मंदिर है जो की श्रद्धालुओं और पर्यटकों में आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहते है।
केरल के प्रसिद्ध मंदिर- Powerful Temples in Kerala
1: श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर-Sri Padmanabhaswamy Temple
श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर केरल के भव्य मंदिरो में से एक है। यह मंदिर भगवान् विष्णु को समर्पित है। पुराणों के अनुसार ऐसा कहा जाता है की यह मंदिर भगवान् विष्णु के 108 मंदिरो में से एक है। मंदिर का निर्माण द्रविड़ स्थापत्य शैली में हुआ है जो की मंदिर की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देता है।
स्थान – तिरुवनंतपुरम, केरल
2: अटूकल भगवती मंदिर-Attukal Bhagwathy Temple
अटूकल भगवती मंदिर केरल के खूबसूरत व् प्राचीन मंदिरो में से एक है। यह मंदिर माता पार्वती के कन्नकी रूप को समर्पित है। यहाँ प्रतिदिन अनेक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है। यह मंदिर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।
स्थान – तिरुवनंतपुरम, केरल
3: सबरीमाला मंदिर-Sabrimala Temple
सबरीमाला मंदिर केरल का अत्यंत प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर भगवान् अयप्पन को समर्पित है। भगवान् अयप्पन ने ही राक्षस महिषी का अंत किया था। इस मंदिर की ख़ास बात यह है की यहां सिर्फ वह ही महिलाये जा सकती है जिनके अभी तक मासिक धर्म न शुरू हुए हो।
स्थान – पठानमथिट्टा, केरल
4: श्री कृष्णा मंदिर-Shri Krishna Temple
श्री कृष्ण मंदिर केरल का एक अत्यंत प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर भगवान् श्री कृष्ण को समर्पित है। इस मंदिर को दक्षिण का द्वारका धीश के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ स्थित भगवान् श्री कृष्ण की चार भुजाओ वाली मूर्ति आकर्षण का मुख्य केंद्र है। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
स्थान – गुरुवयूर, केरल
5: ताली मंदिर-Taali Temple
ताली मंदिर केरल का प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है। यह मंदिर लकड़ी से बना हुआ है। जिसके कारण इसकी प्रसिद्धि अधिक बढ़ जाती है। मंदिर के गर्भग्रह और कक्ष की छत पर पीतल की नक्काशी की हुई है। शिवरात्रि के अवसर पर यहाँ विशेष रौनक होती है।
स्थान – कोझीकोड, केरल
6: कवियूर महादेव मंदिर-Kaviyoor Mahadev Temple
कवियूर महादेव मंदिर केरल का सबसे प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर भगवान् शिव, हनुमान और देवी पार्वती को समर्पित है। पुराणों के अनुसार ऐसा कहा जाता है की प्रभु श्री राम ने लंका में रावण को हरा कर लौटते वक़्त यहाँ एक शिवलिंग स्थापित किया था। उसी वक्त्त यहाँ भगवान् शिव की पूजा की जाती है। यहाँ शिवरात्रि के दिन दर्शन करने का विशेष महत्व है।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.