Hotels near bhopal railway station- भोपाल रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
राजा भोज की नगरी भोपाल में अनेकों छोटे-बडे तालाब होने से इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है। मध्य प्रदेश की राजधानी होने के कारण यहां पर अनेक सरकारी कार्यालय भी बने हुए हैं। यदि आप भी ट्रेन के माध्यम से भोपाल आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotels in bhopal near railway station-
1) HOTEL THAKUR JI - होटल ठाकुर जी
भोपाल रेलवे स्टेशन के पास कम कीमत में अच्छी सेवाएं इस होटल में मिल जाती है। यहां के कमरे अपेक्षाकृत छोटे होने के साथ आपको डोरमेट्री की सुविधा भी उपलब्ध हो जाती है। यहां आपको ठंडा पेयजल उपलब्ध होने के साथ होटल के बाहर का नजारा भी अच्छा दिखाई देता है। नहाने के लिए अटेच बाथरूम के साथ डोरमेट्री हेतु काॅमन बाथरूम भी बने हुए हैं। होटल के रिसेप्शनिस्ट का व्यवहार अच्छा होने के साथ आपको होटल के सारे नियम कायदों की जानकारी भी प्रदान करते हैं और स्टाफ के लोग भी नम्र भाव से आपके सामने पेश आते हैं।
यह होटल आपके ठहरने का ख्याल रखने के साथ एक साधारण होटल है। सुविधाजनक स्थान पर होने के साथ यहां की रूम सर्विस भी काफी तेज और मुस्तैद रहती है। इस होटल की सेवाओं में कोई कमी नहीं आती है और आपको एसी वाले कमरे डबल बेड में उपलब्ध हो जाते हैं। कमरे का एरिया बड़ा होने के साथ होटल के अंदर का इंटीरियर भी जोरदार लगता है। कुल मिलाकर यह होटल आपको बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है।
इस होटल में आपको बजट के अनुसार दी जाने वाली सर्विसेज अच्छी होती है। होटल बहुत अच्छा होने के साथ यहां के शौचालय भी आपको साफ मिलते हैं। भोपाल जंक्शन के पास यह शांतिपूर्ण जगह पर स्थित है। लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध होने के साथ आपको गर्म पानी यहां अलग से मिलता है। होटल के कर्मचारी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हैं।
रेलवे स्टेशन के पास यह अच्छा होटल होने के साथ यहां पर आपको रिसेप्शन और मैनेजर द्वारा भी अच्छी सुविधा दी जाती है। इस होटल को ऑनलाइन बुक कराना बेहतर रहता है, ऑफलाइन बुकिंग में आपसे ज्यादा पैसे ले लिए जाते हैं, तो आप पहले हीं इसकी ऑनलाइन बुकिंग करवा लेवें। यहां पर आपको वातानुकूलित वाले रूम लक्जरी बेड और अटेच लेट-बाॅथ के साथ आपको मिल जाते हैं। छात्रों और व्यापारिक दृष्टि से आएं लोगों के लिए यह होटल अच्छा है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 60 मीटर
Address – 3rd Floor, Shalimar Trade Center Hamidia Rd, Railway Station Road, near Alpana Tiraha, Bhopal, Madhya Pradesh ,462001.
5) HOTEL SURYA - होटल सूर्या
रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित इस होटल में आपको ठहरने की सुविधा के साथ मच्छरों से बचाव हेतु एन्टी मच्छररोधी मशीनें भी लगी हुई है। यहां पर आपकी अच्छे और डीलक्स रूम दो से चार बेड की सुविधा में उपलब्ध हो जाते हैं। पीने के पानी की व्यवस्था के साथ आपको रूम में भोजन भी उपलब्ध करा दिया जाता है।
तो दोस्तों अगर आप भी भोपाल आए हैं, तो यहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटल्स में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ हीं हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो कमेंट करके जरूर बताइएगा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.