भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में श्रीकृष्ण भक्तों की रमणीय भीड़ होने के साथ आपको यहां पर भगवान श्रीकृष्ण की कोठरी के भी दर्शन हो जाते है। अगर आप भी ट्रेन के माध्यम से मथुरा आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सभी होटल्स की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotels at mathura near railway station
1) MUSKAN HOTEL - मुस्कान होटल
यह होटल आपको अच्छे बजट के साथ यहां का गैर वातानुकूलित कमरा आपको 650 रूपये से भी कम कीमत में मिल जाता है। यहां के कमरे छोटे और आरामदेह होने के साथ वेंटिलेशन भी लगा हुआ है। होटल के Owner के साथ support staff का व्यवहार भी विनम्र और कार्यप्रदत हैं। कमरे में आपको भोजन उपलब्ध होने के साथ ड्रेसिंग टेबल और पर्याप्त फर्निचर भी बना हुआ हैं । कमरे में सिलिंग फैन के साथ ट्यूबलाइट भी लगी हुई है। आपके रात रूकने के हिसाब से यह एक अच्छी जगह साबित हो सकती है।
इस होटल में आपको तीन तरह के रूम मिलते हैं, जिसमें एक रूम में आपको 300 स्क्वेयर फीट के कमरे में एलसीडी टीवी और अटेच बाथरूम मिल जाता है। दुसरे रूम में आपको डीलक्स रूम के साथ डबल बेड, इलेक्ट्रिक चाय केतली, टीवी और सोफा- सेट की व्यवस्था उपलब्ध रहती है। तीसरे रूम में आपको लक्जरी सुविधाओं के साथ एसी, एलईडी टीवी, फ्री वाईफाई और रूम सर्विस जैसी फैसिलिटी उपलब्ध हो जाती है। रेलवे स्टेशन के पास यह होटल आपको ठहरने की लक्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.4 किलोमीटर
Address – Bhuteshwar Road, behind Indian Oil Petrol Pump, Manoharpura, Mathura, Uttar Pradesh, 281001.
3) BRAJ RJ GUEST HOUSE - ब्रज रज गेस्ट हाउस
अगर आप फैमिली के साथ मथुरा आएं हैं, तो यह होटल आपको एक परफेक्ट लोकेशन और सुविधाएं प्रदान करती है। यहां पर आपको डबल बेड वाले रूम विद नाॅन एसी 1200 रूपये तथा विथ एसी वाले रूम 1500 रूपये में मिल जाते हैं, जिनका चेकआउट टाइम 24 घण्टों का होता है। यहां का स्टाफ होटल में आने वाले अतिथियों के लिए अच्छे व्यवहार के साथ स्वागत हेतु तत्पर रहता है। थोड़ा सा महंगा जरूर है लेकिन यहां की सुविधाओं के हिसाब से आपको प्राइज ज्यादा नहीं लगता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 850 मीटर
Address – Himmat Pura, Dholi Pyau, in front of Police Choki, Mathura, Uttar Pradesh, 281001.
4) ABHIRAJ GUEST HOUSE - अभिराज गेस्ट हाउस
यहां पर आपको सारी साधारण सुविधाएं मिलने के साथ कम दरों में ही कमरे उपलब्ध हो जाते हैं। जहां मथुरा में दुसरे होटलों का चार्ज ज्यादा होने के मुकाबले यहां कम कीमत में आपको सोने के लिए अच्छी जगह मिल जाती है। पीने के पानी की व्यवस्था के साथ पार्किंग के लिए थोड़ा बहुत स्पेस मिल जाता है।
इस होटल से श्रीकृष्ण जन्मभूमि का रास्ता मात्र 7 मिनट का होने के साथ मथुरा के प्रमुख दर्शनीय स्थल यहां से पास-पास में ही स्थित है। एसी वाले डीलक्स रूम, आरओ का ठंडा पानी, फ्री वाईफाई कनेक्शन, अटेच बाथरूम, मिरर, अलमारी, पर्सनल लाॅकर जैसी तमाम सुविधाएं आपको इस होटल में उपलब्ध हो जाती है। नाश्ते के लिए होटल में डाइनिंग हॉल भी बना हुआ है, जहां आपको हाइजेनिक फूड अच्छे से सर्व किया जाता है।
तो दोस्तों अगर आप भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा आएं हैं , तो यहां के रेलवे स्टेशन के पास आप इनमें से किसी भी होटल में ठहर सकते हैं और साथ हीं हमें कमेंट करके जरूर बताना कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.