Hyderabad Me Ghumne Ki Jagah:हैदराबाद में घूमने के अद्भुत स्थान
Piyush Kumar December 27, 2024 0Table of Contents
TogglePlaces to Visit in Hyderabad
हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी है। विश्व प्रसिद्ध यह निज़ाम भूमि अपने हैदराबादी खाने और आकर्षक स्थल क लिए जानी जाती है। हैदराबाद शहर पारंपरिक और मॉडर्न वास्तु कला का संगम है । यदि आप हैदराबाद घूमना चाहते हैं तो आपको यहां बहुत कुछ ऐसा देखने के लिए मिलेगा जिसे आपने पहले नहीं देखा होगा। इस आर्टिकल में हम इन मुद्दों के बारे में बतायेगे उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको पसंद आएगा तो चलिए जानते है–
Tourist places in Hyderabad
1- गोलकुंडा किला (Golconda Fort, Hyderabad)
गोलकुंडा का किला भारत के शानदार किले परिसरों में से एक है। इस किले में ध्वनि प्रभाव भी देखने के लिए मिलता है। यदि आप किले के एक कोने पर दरवाजा बजाते है तो आवाज आपको किले के दूसरे कोने पर भी सुनाई देगी। यहां जाकर आप शाम के समय लाइट और साउंड शो में इंजॉय कर सकते हैं।
एंट्री फी –
विदेशी पर्यटक – 100 रु
भारतीय पर्यटक – 5 रु
समय –सुबह 9 बजे से शाम 5 :30 तक
दूरी –
राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 26.8 किलोमीटर
हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन से दूरी – 10.7 किलोमीटर
2- चारमीनार (Charminar, Hyderabad)
चार मीनार करीब 400 साल पहले निर्मित एक चार मंज़िला ईमारत है। चारमीनार हैदराबाद शहर के लिए प्रतीक के रूप में बनकर उभरा है।
चारमीनार का निर्माण 1591 में हुआ था। यहाँ आपको 45 प्राथना स्थल मिलेंगे व चार सुन्दर मीनारें जो कि आकाश की ओर हैं। यहाँ आपको काजिया शैली की वास्तुकला देखने के लिए मिलेगी।
एंट्री फी –
विदेशी पर्यटक – 100 रु
भारतीय पर्यटक – 5 रु
समय – सुबह 9 :30 से शाम 5 :30 तक
दूरी –
राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 20.4 किलोमीटर
हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन से दूरी – 4.7 किलोमीटर
3- रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City)
रामोजी फिल्म सिटी लगभग 1666 एकड़ भूमि पर निर्मित है। रामो जी फिल्म सिटी सबसे बड़ा फिल्म शहर है। इसलिए इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नामांकित है। यहां आप लैंडस्केप , उद्यान , खूबसूरत खुली जगह आदि देख सकते हैं। यहाँ कई बड़ी फिल्मो की सूटिंग भी हुई है।
एंट्री फी – 1100 रु
समय – सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक , रविवार को बंद |
दूरी –
राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 28.9 किलोमीटर
हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन से दूरी -39.4 किलोमीटर
4- सालार जंग म्यूजियम (Salar Jung Museum)
सालार जंग संग्रहालय दुनिया की प्राचीन वस्तुओं का एक बहुत बड़ा संग्रहालय है। इसकी स्थापन 1951 में हुई थी। यहाँ आपको कई तरह की पुरानी से पुरानी वस्तुए देखने को मिल जाएगी। यहाँ आपको यूरोपीय कला , भारतीय कला , पूर्वी कला आदि सभी का नमूना वास्तुकला में देखने के लिए मिल जायेगा।
एंट्री फी:
विदेश पर्यटक – 100 रु
भारतीय पर्यटक – 20 रु
समय – सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक। शुक्रवार के दिन बंद
दूरी –
राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 23.5 किलोमीटर
हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन से दूरी – 3.4किलोमीटर
5- क़ुतुब शाही मकबरा (Qutub Shahi Tombs)
शाही मकबरा सात मकबरो की एक श्रृंखला है। 1500 के दसक में क़ुतुब शाही मकबरे का निर्माण हुआ था। इसकी पूरी वास्तुकला हिन्दू और फ़ारसी शैली में है। यहाँ मेहराव पर पत्थर की बहुत ही खूबसूरत कारीगरी आपको देखने के लिए मिलेगी।
एंट्री फी –
विदेशी पर्यटक – 100 रु
भारतीय पर्यटक – 5 रु
समय – सुबह 9 :30 से शाम 4 :30 तक
शुक्रवार के दिन बंद रहेगा।
दूरी –
राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 28.4किलोमीटर
हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन से दूरी -9.7 किलोमीटर
6- मक्का मस्जिद (Mecca Masjid, Hyderabad)
यह इस्लाम भक्ति का बहुत पुराना स्मारक है। मक्का मस्जिद करीब 400 सालो से भी पुरानी है। इसे मोहम्मद कुली क़ुतुब शाह ने बनबाया था। इस मस्जिद का केंद्रीय मेहराब मक्का से खरीद कर लायी गई मिटटी से बनाया गया है। यहाँ एक कमरे में पैगम्बर मुह्हमद के बाल भी रखे हुए है।
एंट्री फी – निशुल्क
समय – सुबह 4 बजे से रात 9 :30 तक।
दूरी –
राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी -19.2 किलोमीटर
हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन से दूरी -4.9 किलोमीटर
7- बिरला मंदिर (Birla Temple)
बिरला मंदिर हुसैन सागर झील के निकट ही स्थित है। सफ़ेद संगमरमर का बना बिरला मंदिर देखने में बेहद खूबसूरत है।
यहाँ आपको दक्षिण भारत और ओड़िया शैली की वास्तुकला एक साथ देखने के लिए मिलेगी। यहाँ की वास्तुकला आपको मंत्रमुग्ध अवश्य कर देगी।
एंट्री फी – निशुल्क
समय – सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक।
दूरी –
राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी -30.9 किलोमीटर
हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन से दूरी -2.7 किलोमीटर
8- पुराना शहर (Old City Hyderabad)
पुराना शहर हैदराबाद का दिल माना जाता है। यहाँ आप सभी तरह की शॉपिंग कर सकते है। यह बाज़ार अपने खाने और मोती व गहनों के लिए ज्यादा जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है की बिरयानी का जन्म यही हुआ था। तो यदि आप यहाँ आते है तो आप यहाँ की बिरयानी अवश्य खाये।
एंट्री फी – निशुल्क
समय – दिन में कभी भी।
दूरी –
राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी -18 किलोमीटर
हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन से दूरी -7.6 किलोमीटर
9- नेहरू जूलॉजिकल पार्क (Nehru Zoological Park)
करीब 300 एकड़ में फैला नेहरू जूलॉजिकल पार्क 1963 में बना था। यहाँ आपको करीब 1500 से अधिक प्रजातियों के जानवर देखने के लिए मिल जायेगे।
यहाँ आप फोटोग्राफी , लायन सफारी , चिल्रें ट्रैन और म्यूजियम का आनंद ले सकते है।
एंट्री फी – 30 रु प्रति व्यक्ति
समय – सुबह 8 बजे से शाम 5 :30 तक
दूरी –
राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 19.6किलोमीटर
हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन से दूरी – 5.6 किलोमीटर
10- हुसैन सागर झील (Hussain Sagar Lake)
हुसैन सागर झील एक दिल के आकार की झील है। जिसे की 1563 में इब्राहिम कली क़ुतुब शाह ने बनबाया था। हुसैन सागर झील एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है। यह झील हैदराबाद और सिकंदराबाद को जोड़ती है। इस झील के बीच में महात्मा बुद्ध की बेहद खूबसूरत प्रतिमा स्थापित है। यहाँ आप नौका विहार , स्काइंग , पैरा सेलिंग का भी आनंद ले सकते है।
एंट्री फी – निशुल्क
नौका विहार के लिए शुल्क अलग है।
समय– सुबह 9 बजे से शाम 9 :30 तक।
दूरी –
राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी -32.4 किलोमीटर
हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन से दूरी -5.3 किलोमीटर
Tags:
#हैदराबाद में घूमने की जगह
#हरियाणा में घूमने की जगह
हैदराबाद में घूमने लायक जगह
hyderabad me ghumne wali jagah
#best 10 places to visit in hyderabad, hyderabad hangout places, hyderabad tourist places list with photos, hyderabad see places
places to visit in hyderabad
places to visit in hyderabad city
places to visit in hyderabad india
important places to visit in hyderabad
best places to visit in hyderabad
places to visit in hyderabad with friends
places to visit in hyderabad with family
places to visit in hyderabad for family
places to visit in hyderabad in one day
places to visit in hyderabad and secunderabad
places to visit in hyderabad for couples
near places to visit in hyderabad
nearby places to visit in hyderabad
fun places to visit in hyderabad
places to visit in hyderabad at night
best places to visit in hyderabad with family
top 10 places to visit in hyderabad
near by places to visit in hyderabad
best places to visit in hyderabad for couples
new places to visit in hyderabad
top places to visit in hyderabad
top 5 places to visit in hyderabad with family
unique places to visit in hyderabad with family
places to visit in hyderabad in evening for couples
places to visit in hyderabad at night with family
list of places to visit in hyderabad
best places to visit in hyderabad with friends
places to visit in hyderabad within 100 kms
places to visit in hyderabad in 2 days
night places to visit in hyderabad
places to visit in hyderabad near gachibowli
what places to visit in hyderabad
good places to visit in hyderabad
places to visit in hyderabad outskirts
places to visit in hyderabad with family at night
About Author
Piyush Kumar
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.