Donate us
December 5, 2024

Jain Dharamshala In Mussoorie:मसूरी में जैन धर्मशाला और भोजनशाला

0
Jain Dharamshala in Mussoorie- मसूरी में स्थित जैन धर्मशालाओ के नाम व् पते
Share the blog

Mussoorie Jain Dharamshala-

मसूरी, उत्तराखंड के पहाड़ो पर बसा है। यहाँ की खासियत यहाँ के सुन्दर पहाड़ और सुन्दर वादियाँ है। मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। यहाँ पर 12 महीने लोगों का आना जाना लगा रहता है इसीलिए यह मुख्य टूरिस्ट स्थल माना गया है। सर्दियों में यहाँ लोग इस स्नोफॉल का आनंद लेने भी आते हैं। अगर आपको किसी जैन धर्मशला में रुकना है तो यहां हम जानकारी दे रहे है।

1: श्री दिगंबर जैन महावीर भवन- Shri Digambar Jain Mahavir Bhawan Dharamshala, Mussoorie

यहाँ धर्मशाला माल रोड, मसूरी में स्थित है। यहाँ पर आपको आपकी सुविधा के अनुसार कमरे मिल जाते हैं। यहाँ पर केवल जैन धर्म के लोगों को ही आश्रय मिलता है। क्योंकि यह एक जैन धर्मशाला है तो यहाँ शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है। यहाँ पर नहाने के लिए गर्म पानी और पीने के लिए शुद्ध पानी भी मिलता है। यहाँ का किराया और धर्मशालाओं के देखते हुए काफी कम है।

पता The Mall Rd, The Mall Road, Mussoorie, Uttarakhand 248179

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non AC Deluxe Room (1st Floor)
  • Double Bed
  • 1st Floor
  • Geyser
  • Attached Let Bath
Rs.1,000.00 
2 Bed Non AC Deluxe Room (2nd Floor)
  • Double Bed
  • 2 Floor
  • Geyser
  • Attached Let Bath
Rs.800.00 
2 Bed Non AC Ordinary Room (4th Floor) (Without Geyser)
  • Double Bed
  • 4th Floor
  • Attached Let Bath
Rs.600.00 
3 Bed Non AC Room (3rd and 4th Floor)
  • Double Bed
  • One Single Bed
  • Attached Let Bath
  • Geyser
Rs.800.00 
4 Bed Non AC Room (3rd and 4th Floor)
  • Two Double Bed
  • Attached Let Bath
  • Geyser
Rs.1,000.00 
2 Bed Non AC Ordinary Room (4th Floor)
  • Double Bed
  • 4th Floor
  • Attached Let Bath
  • Geyser
Rs.700.00

Special Note:

  • Extra Person (Above 5 Years): Chargeable
  • Hot Water (in non-AC rooms with geysers and in ordinary rooms not available)
  • The main gate will remain closed between 8:00 PM and 8:00 AM. Check-in is not possible when gates close.
  • Lift Facility Not Available
  • Fan is Not Available in Rooms

2: श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर- Shri digambar jain panchayti mandir musoorie

यह मंदिर और धर्मशाला राजमंडी, मसूरी में स्थित है। यहाँ पर आने वाले यात्रियों के लिए मंदिर के साथ साथ धर्मशाला की भी व्यवस्था की गयी है। जहाँ पर आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे उपलब्ध होते हैं। यहाँ पर भोजनालय है जहाँ पर स्वच्छ और शाकाहारी भोजन मिलता है। जो लोग आध्यात्मिक हैं उनके लिए यह जगह बिल्कुल सही है। यहाँ से माल रोड केवल 5 मिनट की दूरी पर है।

पता : The Mall Rd, Luxmanpuri, Rajmandi, Landour, Mussoorie, Uttarakhand 248179

3: होटल जैन रीजेंसी – Hotel jain regency, Mussoorie

यहाँ माल रोड, मसूरी में स्थित है। यहाँ पर आपको सादा, ए सी और डीलक्स कमरे मिलते हैं। यहाँ पर हर कमरे में अटैच बाथरूम और साथ ही गर्म पानी के गीजर भी मिलते हैं। यहाँ पर आपको सभी तरह के वीआईपी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। यहाँ का खाना बिलकुल फाइव स्टार रेस्टोरेंट के जैसा है। यहाँ पर सबसे अच्छी बात यह है, कि यहाँ पर आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। यहाँ की पार्किंग भी बेहद सुरक्षित है। यहाँ का स्टाफ भी काफी सहयोगी है और यात्रियों के सहयोग के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। आपके घूमने फिरने के लिए यहाँ पर लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी दी जाती है।

पता The Mall Road, Mussoorie, Uttarakhand 248179

4: Charming Stay, Mussoorie

यहाँ गेस्ट हाउस मॉल रोड से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पिक्चर पैलेस यहाँ से बेहद नजदीक है। यहाँ आपकी सुविधा के अनुसार आपको कमरे मिलते हैं। यहाँ पर नहाने के लिए गर्म पानी और पीने के लिए शुद्ध ताजा पानी दिया जाता है। भोजन के लिए आपको पास ही में बने भोजनालय या रेस्टोरेंट में जाना पड़ सकता है। यहाँ की पार्किंग काफी बड़े क्षेत्र में बनी हुई है। यह यात्रियों की सुविधा में 24 घंटे खुला रहता है।

पता Near Jain Dharamshala Mussoorie 248179, Mussoorie, Uttarakhand 248179

5: श्री सनातन धर्म मंदिर और धर्मशाला- Shri Sanatan dharm mandir aur dharamshala, Mussoorie

यह धर्मशाला माल रोड से 4.5 किलोमीटर की दूरी पर है। यहाँ पर आपको सादा कमरे दिए जाते हैं। साथ ही नहाने के लिए गर्म पानी और पीने के लिए शुद्ध पानी दिया जाता है। धर्मशाला के आसपास काफी सारी हरियाली है जो कि यात्रियों को बेहद लुभाती है। यहाँ पर शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता हे। यहाँ पर बीमार और बुजुर्गों के लिए दवा खाने की व्यवस्था भी है। मसूरी की सभी मशहूर जगह यहाँ से बेहद नजदीक पड़ती है। तो यदि आप यहाँ ठहरते हैं तो मसूरी घूमना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

पता Landour market, Landour, Mussoorie 248179

आज हमने इस पोस्ट में आपको मसूरी में बनी सभी जैन धर्मशालाओं के बारे में बताया है ताकि जब भी हम मसूरी जाए आपको कोई परेशानी ना हो। यदि आप हमारे दी गई जानकारी से सहमत हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Tags:

jain dharamshala in mussoorie

jain temple in mussoorie

jain mandir in mussoorie

jain dharamshala at mussoorie

jain dharamshala mussoorie booking

jain dharamshala of mussoorie

jain dharamshala in mussoorie price

jain dharamshala mussoorie room price

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.