Donate us
November 5, 2024

Jain Dharamshala In Nagpur:नागपुर में स्थित जैन धर्मशालाओ की संपूर्ण जानकारी

0
Jain dharamshala in Nagpur- नागपुर में स्थित जैन धर्मशालाओ की जानकारी
Share the blog

Nagpur Jain Dharamshala-

संतरों के लिए प्रसिद्ध नागपुर के प्रसिद्ध स्थलों में दीक्षाभूमि का बौद्ध स्तूप, ड्रैगन पेलेस, रामटेक मंदिर, नागपुर का अक्षरधाम मंदिर आदि आपको अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अगर आप भी नागपुर घूमने आए हैं, और‌ जैन धर्मशाला ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको नागपुर की जैन‌ धर्मशालाओं के बारे में बताएंगे।

1- PARMANAND DIGAMBAR JAIN DHARMSHALA -परमानंद दिगंबर जैन धर्मशाला

नागपुर रेलवे स्टेशन से 3.1 किमी दूर स्थित इस धर्मशाला में आपको 200 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से बेड की सुविधा के साथ बाथरूम में गीजर और शाॅवर की सुविधा मिल जाएगी। पास के ढाबे पर आपको शुद्ध भोजन भी उपलब्ध हो जाएगा।

पता 167, House Of Parmanand Digambar Jain Dharmshala, Mahesh Nagar Road, Shahid Chowk, Nagpur, Maharashtra, 440008.

2- SHRIMATI MALTI GUPTA DHARMSHALA – श्रीमती मालती गुप्ता धर्मशाला

रेलवे स्टेशन के बेहद नजदीक स्थित होकर यह धर्मशाला आपको ठहरने की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यहां से नागपुर का मुख्य बाजार बहुत ही नजदीक स्थित है, आपको ज्यादा पैदल चलना भी नहीं होगा। आपको कम बजट में भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराने के साथ सुरक्षा के लिए गार्ड की भी तैनाती की गयी है।

पता Dosar Bhavan Chowk, Central Avenue Behind Traffic Police Chowki, Beside Hotel Adarsh Palace, Nagpur, Maharashtra, 440018.

3- DADAWADI JAIN MANDIR – दादावाड़ी जैन मंदिर

सकल जैन समाज द्वारा संचालित यह धर्मशाला शांतिपूर्ण जगह पर होने के साथ ही आपके ठहरने के लिए यहां कमरें बने हुए हैं, जैन साधु-साध्वी के निवास की जगह होने से यहां पर जैन लोगों के ही ठहरने की अनुमति होने के साथ वे 5 दिन से ज्यादा नहीं ठहर सकते हैं। यहां ठहरने के लिए जैन समाज के सारे नियमो का पालन करना होता हैं।

पता 184, Balabhaupeth, Nagpur, Maharashtra, 440017. (184, बालाभाऊ पेठ, नागपुर, महाराष्ट्र, 440017)

4- SHRI JAIN SHWETAMBAR MURTIPUJAK TAPAGACH SANGH – श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच संघ

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ द्वारा संचालित यह धर्मशाला नागपुर जंक्शन से 2.5 किमी दूर होने के साथ आपको हाइजेनिक भोजन, फैमिली के लिए रूम, गार्डन, प्ले ग्राउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ यहां का परिसर भी काफी स्वच्छ है। भोजन की सुविधा आपको सुर्यास्त से पूर्व तक ही उपलब्ध हो सकती है, इसलिए कोशिश करें कि आपका भोजन सूर्यास्त से पूर्व हो जाएं।

पता Jain Tapagach Marg, Bhaji Mandi, Itwari, Nagpur, Maharashtra, 440002.

तो दोस्तों अगर आप भी नागपुर के संतरे बागानों को देखने आए हैं तो हमारी बताई गई धर्मशालाओं में जरूर ठहरिएगा और कमेंट कर हमें बताएं कि हमारी पोस्ट कैसी लगी आपको।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.