Donate us
September 30, 2024
झाँसी: Top Places, Timings And How to Reach Jhansi in Hindi
Share the blog

झाँसी में घूमने लायक स्थान (Best places to visit in Jhansi)

झाँसी शहर उत्तरप्रदेश में स्थित है। झाँसी का इतिहास रानी लक्ष्मीबाई के नाम से जुड़ा है। झाँसी पर सबसे पहले चंदेल राजाओ का अधिकार था उसके बाद ओरछा राजाओ का। इन के बाद झाँसी की कमान गंगा धर राव और रानी लक्ष्मी बाई पर थी। पहुज और बेतवा नदी के बीच स्थित झांसी शहर साहस और आत्मसम्मान का प्रतिक है। इस ब्लॉग में हम इन मुद्दों के बारे में बतायेगे – jhansi, jhansi ki rani, jhansi ka kila, jhansi visiting places, jhansi city, jhansi ki rani ki kahani, jhansi ka mausam, jhansi in hindi, jhansi famous places, jhansi history, etc.

झाँसी का किला (Jhansi ka kila)

झाँसी का किला बगीरा पहाड़ी पर स्थित है। यह किला बेहद रचनात्मक तरीके से बना हुआ है। यहाँ आपको किले की बेहद खूबसूरत वास्तुकला देखने के लिए मिल जाएगी। साथ ही साथ किले की काल कोठरिया और मंदिर भी देखने के लिए मिलेंगे जो की बहुत ही अलग तरीके से बने है।

राजा गंगाधर राव का स्मारक (The Cenotaph of Raja Gangadhar Rao)

राजा गंगाधर राव स्मारक का निर्माण रानी लक्ष्मी बाई ने राजा गंगाधर की मृत्यु के बाद बनवाया था। आप झाँसी आये तो वक़्त निकाल कर यहाँ जरूर आये।

रानी महल (Rani Mahal in Jhansi)

रानी महल, झाँसी की रानी, रानी लक्ष्मी बाई का निवास स्थान है। यह महल बेहद ही खूबसूरती से बनाया गया है। साथ ही साथ महल का निर्माण इस प्रकार किया गया है की सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम रहे।

रानी लक्ष्मी बाई पार्क (Rani Lakshmi Bai Park in Jhansi)

रानी लक्ष्मी बाई पार्क झाँसी की महारानी लक्ष्मी बाई को समर्पित है। यहाँ रानी लक्ष्मी बाई की एक शानदार कांस्य प्रतिमा स्थित है।

कारगुआंजी जैन मंदिर (Karguvanji Jain temple)

कारगुआंजी जैन मंदिर बेहद प्राचीन जैन मंदिर है। यह मंदिर दिगंबर जैन के लिए एक विशेष तीर्थ स्थान है।

ओरछा का किला (Orchha Fort Complex)

ओरछा के किले का निर्माण राजा रूद्र प्रताप सिंह ने करवाया था। यह किला राजपूत और मुग़ल वास्तुकला का बेहद खूबसूरत नमूना है।

सेंट जूड्स श्राइन (St. Jude's Shrine, Jhansi)

सेंट जूड्स श्राइन झाँसी के प्रसिद्ध चर्चो में से एक है। इस चर्च का निर्माण फ्रांसिस जेवियर ने करवाया था। यह चर्च गैथिक शैली में बना हुआ है।

बरुआ सागर (Barua Sagar in the Jhansi)

बरुआ सागर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहाँ आपको झील किले मंदिर आदि देखने के लिए मिल जायेगे। यहाँ की शांति आपके दिल को मोह लेगी। झाँसी आये तो वक़्त निकाल कर यहाँ जरूर आये।

ओरछा वन्य जीव अभ्यारण (Orchha Wildlife Sanctuary)

ओरछा वन्य जीव अभ्यारण जमीनी नदी के तट पर स्थित है। यहाँ आपको बाघ, तेंदुआ जैसे जानवर देखने के लिए मिल जायेगे।

पंचतंत्र पार्क (Panchatantra Park)

पंचतंत्र पार्क बच्चो के लिए पंचतंत्र की थीम पर बना है। यहाँ बच्चो के लिए जानवरो के आकर के विभिन्न झूले व् स्लाइड्स देखने के लिए मिल जायेगे।

झाँसी आने का उत्तम समय (Best time to visit Jhansi)

झाँसी घूमने के लिए आप वर्ष भर में कभी भी आ सकते है। इस के अलावा सितम्बर से अप्रैल का समय झाँसी घूमने के लिए सबसे अच्छा है। इस समय झाँसी का तापमान 20 से 30  डिग्री सेल्सियस के बीच होता है।

कैसे पहुंचे झाँसी (How to reach Jhansi)

फ्लाइट द्वारा – फ्लाइट द्वारा ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतर कर आप झाँसी आ सकते है।  ग्वालियर एयरपोर्ट से झाँसी की दूरी 130 किलोमीटर।

ट्रैन द्वारा – ट्रैन द्वारा झाँसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतर कर आप आसानी से झाँसी पहुंच सकते है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.