श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में घूमने के लिए उत्तम स्थान
मथुरा उत्तरप्रदेश राज्य के पश्चिमी छोर पर स्थित एक शहर है। मथुरा भारतीय संस्कृति और सभ्यता का केंद्र है। मथुरा वह स्थान है जहां भगवान् श्री कृष्ण ने जन्म लिया था। इसलिए इसे श्री कृष्ण जन्मभूमि भी कहा जाता है। इस ब्लॉग में हम बताने जा रहे है Top places to visit in mathura in hindi, about mathura, best time to visit mathura, how to reach mathura, etc. हमें आशा है ये जानकारियां आपके काम आएगी।
मथुरा में घूमने के लिए उत्तम स्थान (Best places to visit in Mathura)
वृन्दावन (Vrindavan)
मथुरा का एक छोटा सा क्षेत्र है वृन्दावन। यहाँ आपको भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के अनेक मंदिर देखने के लिए मिल जायेगे। जैसे की – बांके बिहारी मंदिर, निधि वन, इस्कॉन टेम्पल आदि।
श्री कृष्ण जन्मभूमि (Krishna Janmasthan Temple Complex)
श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थान वह स्थान है जहां श्री कृष्ण जी ने जन्म लिया था। भगवान् श्री कृष्ण जी का जन्म जिस जेल में हुआ था वह आज भी यहाँ मौजूद है।
गोवर्धन पर्वत (Govardhan Parvat)
गोवर्धन पर्वत मथुरा से करीब 16 किलो मीटर की दुरी पर स्तिथ है। यह वही गोवेर्धन पर्वत है जिसे भगवान् श्री कृष्ण ने अपनी ऊँगली पर उठाया था।
राधा कुंड और कृष्ण कुंड (Radha Kund and Krishna Kund)
गोवेर्धन पर्वत के कुछ दूरी पर ही राधा कुछ और कृष्ण कुंड स्थित है। इन दोनों कुंडो में पवित्र जल है। यहाँ इनकी पूजा होती है।
कुसुम सरोवर (Kusum Sarovar)
कुसुम सरोवर एक बेहद खूबसूरत जल कुंड है। यह जल कुंड बलुआ पत्थर से बनी महलनुमा आकृति के बिच में स्तिथ है।
नन्द गांव
नन्द गांव वह स्थान है जहां नन्द बाबा के घर भगवान् श्री कृष्ण का पालन पोषण हुआ था। यहाँ घूमने के लिए अनेक मंदिर है।
बरसाना (Barsana)
बरसाना वह स्थान है जहां राधा रानी का जन्म हुआ था और उनका पालन पोषण हुआ था। यहाँ पर राधा रानी का अत्यंत भव्य मंदिर है।
कोकिलावन धाम
कोकिलावन धाम प्रसिद्ध शनि मंदिर है। यह मंदिर शनि देव और उनके गुरु बरखण्डी बाबा को समर्पित है।
दाऊ जी मंदिर
दाऊ जी मंदिर मथुरा के प्राचीन मंदिरो में से एक है। यह मंदिर भगवान् बलराम को समर्पित है जो की भगवान् श्री कृष्ण के बड़े भाई है।
भूतेश्वर मंदिर
भूतेश्वर मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है। यह मंदिर एक सिद्ध शक्ति पीठ है। ऐसा माना जाता है की यहाँ माता सती का शरीर नष्ट होने के बाद उनकी अंगूठी गिर गई थी।
कंस किला (Kans Quila)
कंस किला मथुरा के प्राचीन किलो में से एक है। यह किला गंगा घाट और गौ घाट के पास स्तिथ है। यह वह किला है जहां भगवान् श्री कृष्ण के मामा कंस रहते थे।
गीता मंदिर
गीता मंदिर मथुरा का प्रसिद्ध बिरला मंदिर है। यह मंदिर भगवान् विष्णु को समर्पित है।
मथुरा घूमने आने का उत्तम समय (Best time to visit in Mathura)
आप मथुरा घूमने के लिए वर्ष भर में कभी भी आ सकते है।
इस के अलावा यदि आप जन्माष्टमी, राधा अष्टमी, होली, दाऊ जी के जन्म के अवसर पर मथुरा घूमने के लिए आते है तो मथुरा आपको अपने ही सांस्कृतिक रंग में रंगा नजर आएगा। मथुरा की यह छटा आपका मन जरूर मोह लेगी।
कैसे पहुंचे मथुरा (How to reach Mathura)
फ्लाइट द्वारा – आगरा एयरपोर्ट से मथुरा की दूरी 59 किलोमीटर
ट्रैन द्वारा – ट्रैन द्वारा आप मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतर कर आसानी से मथुरा पहुंच सकते है।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.