Donate us
September , 2024

Nearby Places to Visit in Vaishno Devi- वैष्णो देवी के आस पास घूमने के अच्छे जगह

0
Vaishno Devi Height in Hindi- वैष्णो देवी मंदिर की ऊंचाई कितनी है
Share the blog

वैष्णो देवी के आस पास घूमने के अच्छे जगह

वैष्णो देवी मंदिर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। वैष्णो देवी मंदिर तो अपनी भव्य प्रतिमा तथा आस्था के लिए मशहूर है ही लेकिन वैष्णो देवी मंदिर के निकट कई ऐसे स्थान है जहां पर आप विजिट करके अपनी इस यात्रा को अधिक आनंदमय में बना सकते हैं।

Near vaishno devi tourist Places-

जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir)

वैष्णो देवी मंदिर का केंद्र बिंदु जम्मू कश्मीर अपने भव्य बर्फीले दृश्य, मिलनसार स्थानीय लोग, सुंदर तथा मनोरम वादियों आदि के लिए भारत से लेकर दुनिया में मशहूर है। ‌ भारत के मशहूर मंदिरों में शामिल महाकाली मंदिर भी जम्मू-कश्मीर में ही मौजूद है और इसे माता वैष्णो देवी मंदिर के बाद सबसे बड़ा दूसरा मंदिर माना जाता है। ‌

पटनीटॉप ( Patnitop)

माता वैष्णो देवी मंदिर के निकट मौजूद पटनीटॉप पर्यटकों के बीच मशहूर फोटोग्राफी स्थल है। यह जम्मू कश्मीर से बाहर 112 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ‌ पटनीटॉप हिमालय की बर्फीली वादियों तथा हरी घास के मैदानों के मनोरम दृश्य के लिए लोकप्रिय है। पटनीटॉप पिकनिक तथा सैर के लिए भी काफी मशहूर है। पटनीटॉप ट्रैकिंग तथा स्काइकिंग के लिए भी मशहूर है।

शिवखोड़ी (Shivkhori)

माता वैष्णो देवी मंदिर से थोड़ा निकट प्रसिद्ध स्थल शिवखोड़ी है।‌ शिवखोड़ी एक पवित्र गुफा है जो उधमपुर जिले में स्थित है। शिवखोड़ी की पवित्र गुफा में भगवान शिव का 4 फुट स्वयंभू लिंग विराजमान है और यहां पर सबसे आश्चर्यजनक दृश्य स्वयंभू लिंग के ऊपर प्राकृतिक रूप से टपकता दूधिया जल है। ‌ शिवखोड़ी स्थल माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा करने वाले पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

बाबा धनसार (Baba Dhansar)

माता वैष्णो देवी मंदिर कटरा के निकट प्रमुख भगवान शिव मंदिर बाबा धनसार स्थल है। ‌ यह स्थल पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है और यह कटरा से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर भगवान शिव का स्वयंभू लिंग मौजूद है और इस स्वयंभू लिंग पर प्राकृतिक रूप से पानी टपकता रहता है। इस मंदिर के निकट चट्टानों से पानी भी बहता है जो चिनाब नदी के साथ मिलकर एक भव्य और मनोरम जलप्रपात का निर्माण करता है। ‌

भद्रवाह (Mini Kashmir)

माता वैष्णो देवी मंदिर से 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भद्रवाह अपनी प्राकृतिक वनस्पतियों, पथरीली पहाड़ियों, बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे घास के मैदान तथा घाटियों के लिए मशहूर प्रमुख स्थल है। ‌ यह स्थान पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है और पर्यटक इसे मिनी कश्मीर भी बुलाते हैं। ‌

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.