Donate us
December 22, 2024

गढ़मुक्तेश्वर में घूमने के प्रमुख जगह – Top Visiting Places in Garhmukteshwar

0
गढ़मुक्तेश्वर में घूमने के प्रमुख जगह – Top Visiting Places in Garhmukteshwar
Share the blog

गढ़मुक्तेश्वर उत्तरप्रदेश में हापुड़ जिले के निकट स्थित है। यह शहर गंगा नदी की खूबसूरती के लिए जाना जाता है।

गढ़मुक्तेश्वर में घूमने लायक स्थान (Best places to visit in Garhmukteshwar)

गंगा मंदिर ( GANGA TEMPLE )

गंगा मंदिर देश के प्राचीन मंदिरो में से एक है। यह मंदिर ब्रह्म देव को समर्पित है। यहाँ ब्रह्मा जी की सफ़ेद संगमरमर की बेहद खूबसूरत मूर्ति स्थित है। मंदिर में अंदर जाने के लिए 101 सीढ़िया मौजूद है। मंदिर की ऊंचाई से आप गढ़मुक्तेश्वर का खूबसूरत नजारा देख सकते है।

मुक्तेश्वर महादेव मंदिर (MUKTESHWAR TEMPLE )

मुक्तेश्वर महादेव मंदिर भगवान् शिव को समर्पित प्राचीन मंदिरो में से एक है। ऐसा कहा जाता है की यहाँ मौजूद शिवलिंग का निर्माण स्वयं भगवान् परशुराम ने किया है। प्राचीन काल में इस मंदिर का निर्माण राजा शिवी द्वारा किया गया है। हिन्दू धर्म में यहाँ पर दर्शन करने का विशेष महत्व है।

मीराबाई की रेती (MEERA BAI KI RETI )

ऐसा कहा जाता है की मीरा बाई की रेती वह स्थान है जहां से मीरा बाई भगवान् कृष्ण की पूजा किया करती थी। मीरा बाई की रेती मुक्तेश्वर मंदिर के सामने ही स्थित है।

कल्पवृक्ष (KALPVRIKSH )

कल्पवृक्ष हिन्दू धर्म का एक बेहद पवित्र पौधा है। इस पौधे को स्वर्ग के द्वार नाम से भी जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है की जो भी व्यक्ति इस वृक्ष के दर्शन करने मनोकामना मांगता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।

मिट्टी का किला ( MITTI KA KILA )

मिट्टी का किला बेहद प्राचीन किला है।  इस किले का निर्माण ब्रिटिश काल में गढ़मुक्तेश्वर को ब्रिटिश हमले से बचाने के लिए किया गया था।

नहुष कूप ( NAHUSH KOOP )

नहुष कूप वह स्थान है जहां राजा नहुष ने यज्ञ किया था। इस कुएं में गंगा नदी का पानी है इसलिए इसे बेहद पवित्र माना जाता है।

शाहपीर का मकबरा (SHAHPEER KA MAQBARA )

शाहपीर के मक़बरे का निर्माण मुग़ल काल में हुआ है। यह मक़बरा एक नबी की याद में बनवाया गया है। यह मक़बरा मुग़ल वास्तुकला का एक बेहद खूबसूरत नमूना है।

बेली मियां की दरगाह (BELIMIYA KI DARGAAH )

यह दरगाह बेली मियां को समर्पित है और इसका निर्माण क़ुतुब उद दिन ऐबक द्वारा करवाया गया है। यह दरगाह हिन्दू मुस्लिम वास्तुकला का बेहद खूबसूरत नमूना है।

सती स्तंभ (SATI STAMBH )

सती स्तंभ वह स्तंभ है जो उन महिलाओ की याद में बनाये जाते थे जो हिन्दू पारंपरिक प्रथा के अनुसार सती हो जाया करती थी। यदि आप गढ़मुक्तेश्वर आते है तो यहाँ जरूर आये।

शहीद स्मारक ( SHAHEED SMARAK )

शहीद स्मारक का निर्माण शहीदों की याद में करवाया गया है।

गढ़मुक्तेश्वर का प्रसिद्ध व्यंजन (Famous food of Garhmukteshwar )

यदि आप गढ़मुक्तेश्वर आते है तो यहाँ का पारंपरिक कचौड़ी सब्जी जरूर खाये।

गढ़मुक्तेश्वर घूमने का उत्तम समय (Best time to visit Garhmukteshwar )

गढ़मुक्तेश्वर घूमने के लिए आप वर्ष भर में कभी भी आ सकते है। गढ़मुक्तेश्वर घूमने का सबसे उत्तम समय फ़रबरी से मई के बीच का का समय है। इस समय यहाँ का मौसम सामान्य रहता है।  आपको न ज्यादा गर्मी का अनुभव होगा और न सर्दी का।

इस मौसम में आप गंगा नदी में डुबकी लगा सकते है तथा साथ ही साथ आप यहाँ गंगा डॉलफिन को भी देख सकते है।

कैसे पहुंचे गढ़मुक्तेश्वर (How to Reach Garhmukteshwar )

फ्लाइट द्वारा – फ्लाइट द्वारा गढ़मुक्तेश्वर पहुंचने के लिए आप इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट दिल्ली उतरे वहां से कैब या टैक्सी लेकर आप गढ़मुक्तेश्वर पहुंच सकते है। इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर की दूरी 105 किलो मीटर है।

ट्रैन द्वारा – ट्रैन द्वारा आप हापुड़ रेलवे स्टेशन पर उतर कर आसानी से गढ़मुक्तेश्वर पहुंच सकते है।  हापुड़ रेलवे स्टेशन से गढ़मुक्तेश्वर की दूरी 37  किलोमीटर है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.