Donate us
December 20, 2024

Vaishno Devi Nearest Railway Station- वैष्णो देवी से सबसे पास स्थित रेलवे स्टेशन की जानकारी

0
Vaishno Devi Nearest Railway Station- वैष्णो देवी से सबसे पास स्थित रेलवे स्टेशन की जानकारी
Share the blog

Nearest Railway Station to Vaishno Devi in Hindi- वैष्णो देवी के नजदीक स्थित रेलवे स्टेशन

हिंदू पौराणिक कथाओं तथा ग्रंथों में श्री माता वैष्णो देवी को जगत जननी, शक्ति तथा आदि शक्ति मां दुर्गा का स्वरूप बताया गया है। त्रिकुटा पर्वत पर माता वैष्णो देवी स्वयं निवास करती है और माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए साल भर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में कई यात्री रेलवे से माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा को पूरा करना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें माता वैष्णो देवी के निकटतम रेलवे स्टेशन (Vaishno Devi Nearest Railway Station) के बारे में संबंधित जानकारी होनी चाहिए।

Vaishno Devi Nearest Railway Station Code-वैष्णो देवी के नजदीक स्थित रेलवे स्टेशन का कोड

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर से निकटतम रेलवे स्टेशन श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन है। वैष्णो देवी निकटतम रेलवे स्टेशन का कोड (Vaishno Devi Nearest Railway Station Code) एसवीडीके  SVDK है। कटरा रेलवे स्टेशन जम्मू उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेलवे लिंक पर स्थित है। 

Vaishno Devi Railway Station (SVDK) History- वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन का इतिहास

यदि हम माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन के इतिहास की बात करें तो साल 2005 अप्रैल में जम्मू कश्मीर की ओर से जम्मू उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेलवे लिंक को उधमपुर रेलवे स्टेशन तथा श्रीनगर की ओर से बनिहाल रेलवे स्टेशन को जोड़कर माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया। जम्मू उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेलवे लाइन का उद्घाटन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4 जुलाई 2014 को किया गया था।

श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर सफर करने वाले यात्रियों को एस्केलेटर,लिफ्ट, वर्तमान आरक्षण (Current Reservation), द्वितीय श्रेणी बुकिंग (Second Class Booking), ट्रेन पूछताछ अनुभाग, तीर्थयात्री गाइड, पर्यटक सहायता, वीआईपी लाउंज शॉपिंग लाउंज के साथ एसी होटल, वेटिंग हॉल, चाय स्टाल, टॉयलेट ब्लॉक, कैटरिंग क्षेत्र और बुक स्टॉल आदि सुविधाएं प्राप्त होती है। रेलवे स्टेशन की पहली मंजिल पर 8 रिटायरिंग रूम और एक काफी बड़ा कैफेटेरिया मौजूद है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बस तथा कार पार्किंग की सुविधा के लिए पार्किंग हॉल का निर्माण भी किया गया है। श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का अनुभव कराता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.