Donate us
December 17, 2024

3 Star Hotel in Srinagar-श्रीनगर में स्थित 3 स्टार होटल की जानकरी

0
3 Star Hotel in Srinagar
Share the blog

3 Star Hotels in Srinagar in Hindi-

भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में श्रीनगर भी शामिल है। श्रीनगर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती तथा संस्कृति के लिए पर्यटकों के बीच काफी प्रचलित है। ‌ श्रीनगर बर्फीली पहाड़ियों, हरी घास के मैदान, बड़े-बड़े जंगलों तथा वनस्पतियों के लिए काफी प्रचलित है। यदि आप श्रीनगर की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपको श्रीनगर रेलवे स्टेशन,श्रीनगर एयरपोर्ट तथा श्रीनगर दल लेक के पास मौजूद 3 स्टार होटल से संबंधित जानकारी होनी चाहिए।

3 Star Hotels near Srinagar Airport-

यदि आप श्रीनगर की यात्रा फ्लाइट के द्वारा तय कर रहे हैं तो आपको श्रीनगर एयरपोर्ट के नजदीक मौजूद इन 3 स्टार होटल पर जरूर विजिट करना चाहिए-

1: Rizk Inn, Srinagar

Rizk Inn होटल श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक मौजूद है। ‌ इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए क्लीन एसी रूम के साथ टीवी, फ्री वाई-फाई, लिफ्ट तथा 24 घंटे कस्टमर सर्विस आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

Hotel Address – By Pass, Sanat Nagar, Srinagar, Jammu and Kashmir, India.

2: Radisson, Srinagar

Radisson, Srinagar होटल श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 12.3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। होटल में ठहरने वाली आती है के लिए क्लीन एसी रूम के साथ टीवी,फ्री वाईफाई, पार्किंग लिफ्ट तो 24 घंटे कस्टमर सर्विस आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं।

Hotel Address – 11, Maulana Azad Road, Srinagar.

3 Star Hotels in Srinagar near Dal Lake-

यदि आप श्रीनगर की यात्रा कर रहे हैं तो आपको दल लेक के पास मौजूद इन 3 स्टार होटल पर जरूर विजिट करना चाहिए-

1: Lake Palace Group Of House Boats

Lake Palace Group Of HouseBoats होटल दल लेक के पास मौजूद श्रीनगर का सबसे खूबसूरत होटल है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए लॉन्ज, एयरपोर्ट से पिक अप फैसिलिटी, फ्री वाईफाई तथा रूफटॉप कैफिटेरिया आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। ‌

Hotel Address – Dal Lake, Ghat Number -12, Srinagar.

2: Houseboat Switzerland, Srinagar

Houseboat Switzerland होटल दल लेक श्रीनगर से करीब 400 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट ट्रांसफर, हॉट बाथिंग वाटर, क्लीन एसी रूम तथा फ्री वाईफाई एवं 24 घंटे कस्टमर सर्विस आदि सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। ‌

Hotel Address – Boulevard Road, Dal Lake, Frontline, Ghat Number 12, Dal Lake, Srinagar, Jammu and Kashmir,India.

3: Kings Throne Top view, Srinagar

Kings Throne Top view होटल दल लेक में मौजूद काफी प्रचलित होटल‌ है। इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए क्लीन रूम, गेमिंग एक्टिविटी, रूफटॉप एरिया, नाइट क्लब तथा फ्री वाईफाई आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

Hotel Address – Goona Land Dal Lake Srinagar, Jammu and Kashmir, India.

4: The Lalit Grand Palace Srinagar Hotel

The Lalit Grand Palace Srinagar Hotel दल लेक में मौजूद शानदार तथा खूबसूरत होटल है। होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट ट्रांसफर, हॉट बाथिंग वॉटर, हाउसकीपिंग, फ्री वाईफाई, लिफ्ट, फिटनेस सेंटर, गेमिंग रूम, गार्डन तथा कैफेटेरिया आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। ‌

Hotel Address – Gupkar Road, Dal Lake, Srinagar,Jammu and Kashmir, India.

5: Island Hotel, Srinagar

Island Hotel दल लेक श्रीनगर में मौजूद एक खूबसूरत होटल है। ‌ इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट ट्रांसफर, गोल्फ कोर्स ऑन साइट, गार्डन, मसाज तथा फ्री वाईफाई आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

Hotel Address – Boulevard Road, Gate Number 8, Dal Lake, Srinagar,Jammu and Kashmir,India.  

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.