Donate us
October 18, 2024

MAHAKALESHWAR TEMPLE IN HINDI: दर्शन का समय, मंदिर की कहानी और भस्म आरती से जुड़ी सारी जानकारी

0
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (MAHAKALESHWAR JYOTIRLING )
Share the blog

Table of Contents

Mahakaleshwar Temple In Ujjain-उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर की सम्पूर्ण जानकारी

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एक स्वयंभू ज्योतिर्लिंग है जो स्वयं शक्तियां प्राप्त करता है महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एक ऐसा ज्योतिर्लिंग है जिसका मुख पश्चिम कि तरफ है। ऐसा माना जाता है कि मृत्यु कि दिशा पश्चिम है। और मृत्यु के स्वामी भगवान् शिव है। इसीलिए इस शिवलिंग का मुँह पश्चिम कि ओर है।

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग लोकेशन (MAHAKALESHWAR JYOTIRLING LOCATION )

मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर उज्जैन में स्थापित है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग शिप्रा नदी के तट पर स्थित है।

महाकालेश्वर मंदिर का आंतरिक दृश्य (MAHAKALESHWAR TEMPLE INSIDE VIEW )

महाकालेश्वर मंदिर मराठा ,भूमिका और चालूका शैली में स्थापित है। मंदिर के पांच स्तर हैं
,नंदी की छवियां भी स्थापित हैं।
महाकालेश्वर मंदिर दीवारों के बीच स्थित है। यहाँ गर्भगृह तक पहुंचने के लिए सीढ़िया है। गर्भग्रह के ठीक ऊपर एक दूसरा कक्ष है जिसमे शिवलिंग स्थापित है। यहाँ मंदिर में एक छोटा सा जल स्रोत भी है जिसे कोटितीर्थ बोला जाता है। मंदिर में एक विशाल सभा ग्रह भी है।
महाकालेश्वर मंदिर के शिखरों पर सोने कि परत चढ़ी हुई है।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के ऊपरी मंजिल पर ओमकारेश्वर है। वह तीसरी मंजिल पर नागेश्वर भगवान् स्थापित है।

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग इतिहास (MAHAKALESHWAR TEMPLE HISTORY)

पुराणों के अनुसार परमपिता ब्रह्मा जी ने महाकालेश्वर  मंदिर का निर्माण करवाया था। उनके बाद मंदिर का निर्माण 6 वी सदी  में राजा कुमार सेन ने करवाया  था। उसके बाद  12 वीं शताब्दी में राजा उदयादित्य ने  इसका जीर्णोद्धार करवाया था।

महाकालेश्वर मंदिर का आंतरिक दृश्य ( MAHAKALESHWAR TEMPLE INSIDE VIEW )

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्टोरी ( MAHAKALESHWAR JYOTIRLING STORY IN HINDI )

श्री कर नाम का एक लड़का पूरे दिन उज्जैन के राजा चंद्रसेन को शिव भगवान् कि पूजा  करते देखता था।  लड़के ने भी चंद्रसेन की भक्ति से प्रभावित होकर  पूजा करने का सोचा।  उस लड़के ने  एक पत्थर लिया और शिवलिंग मानकर उसकी पूजा करने लगा। लोगों को लगा कि यह सब वह खेल खेल में कर रहा है। लेकिन आगे चल कर वह बालक भगवान् शिव कि भक्ति में लीन हो गया। तब से भगवान् शिव महाकालेश्वर  ज्योतिर्लिंग के रूप में वहां स्थापित है।

महाकालेश्वर मंदिर दर्शन का समय (MAHAKALESHWAR TEMPLE DARSHAN TIME)

दर्शन समय : सुबह 4 :00  बजे से 11: 00  बजे तक , शाम 3:00 बजे से 11:00  बजे तक

भसम आरती : सुबह 4:00 बजे से 6:00 बजे तक

सुबह कि आरती : सुबह 7 :00 बजे से 7:30  तक

संध्या आरती : 5 :00 बजे से 5:30  तक

श्री महाकाल आरती : शाम 7:00  बजे से 7:30 तक

महाकालेश्वर दर्शन के लिए उत्तम समय (BEST TIME TO VISIT MAHAKALESHWAR TEMPLE )

यदि आप महाकालेश्वर के दर्शन के लिए जाना चाहते  है तो इसका  उत्तम समय अक्टूबर से मार्च है। इस समय उज्जैन का मौसम न ज्यादा गर्म रहता है न ज्यादा ठंडा इसलिए इस मौसम में आप आसानी से घूम सकते है।

साथ ही साथ आप शिवरात्रि , कुम्भ मेला , कार्तिक मेला , हरिहर मेला , नित्य यात्रा , सवारी के मौके पर भी दर्शन के लिए जा सकते है।  इस समय महाकालेश्वर में एक अलग ही माहौल रहता है।

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन महत्व (MAHAKALESHWAR JYOTIRLING DARSHAN IMPORTANCE )

ऐसा माना जाता है कि जो भी एक बार महा काल के दर्शन कर लेता है उस के सभी पाप दूर हो जाते है।

महाकाल के दर्शन मात्रा से ही व्यक्ति कि सभी मनोकामना पूरी हो जाती है।

महाकाल के दर्शन से धन , पुत्र , विद्या , सभी का लाभ होता है।

महाकालेश्वर भसम आरती (MAHAKALESHWAR BHASAM AARTI)

भसम आरती महाकालेश्वर में अत्यंत प्रसिद्ध है। महाकालेश्वर भसम आरती के पीछे एक कथा बहुत प्रचलित है। ऐसा कहा जाता है कि जब पृथ्वी पर दुस्ट राक्षस दूषण ने बहुत हाहाकार मचा रखा था तब लोगो कि मदद कि लिए भगवान् शिव ने दूषण का वध किया था। वध के पश्चात् भगवान् शिव ने दूषण के शरीर कि भसम अपने ऊपर लगाई थी तभी से भसम आरती प्रचलित है।
महाकालेश्वर भसम आरती समय : सुबह 4 :00 बजे से 6 :00 बजे तक
महाकालेश्वर भसम आरती टिकट कीमत : 100 रु पर पर्सन
भसम आरती कि टिकट कैसे ले : भसम आरती कि टिकट आप महाकालेश्वर मंदिर कि वेबसाइट से ले सकते है ओर मंदिर में उपलब्ध टिकट काउंटर से ले सकते है।

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ऑनलाइन दर्शन बुकिंग कैसे करे (MAHAKALESHAWAR JYOTIRLING ONLINE DARSHAN BOOKING )

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्रबंधन ने श्रद्धालु कि सुविधा के लिए 24 घंटे में कही से भी कभी भी महाकालेश्वर के ऑनलाइन दर्शन कि व्यवस्था शुरू कि है।

महाकलेश्वर ज्योतिर्लिंग के ऑनलाइन दर्शन के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से  कर सकते है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है , महाकालेश्वर मंदिर ऍप के माध्यम से भी कर सकते है। साथ ही साथ आप फेसबुक पेज और डिजिटल चैनल के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते है।

जो दर्शनार्थी ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पा रहे है वह इस नंबर पर 18002331008 पर कॉल करके भी अपनी बुकिंग कर सकते है।

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ऑनलाइन दर्शन बुकिंग समय (ONLINE DARSHAN BOOKING TIME )

ऑनलाइन दर्शन कि बुकिंग आप सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ,   दोपहर 11:00  बजे से 1:00 बजे तक ओर 2 :00 से 6 :00 बजे तक कर सकते है |

दूरी ( DISTANCE )

एयरपोर्ट से – देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर से दूरी – 51 किलोमीटर

रेलवे स्टेशन से दूरी उज्जैन रेलवे स्टेशन से दूरी – 1 किलोमीटर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.