Abu Road Jain Dharamshala- आबू रोड में स्थित जैन धर्मशाला
राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू अपने ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। यह राजस्थान का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जो अपनी जलवायु, हरी-भरी पहाड़ियों और सुंदर सुंदर झीलों के लिए जाना जाता है। अगर आप भी माउंट आबू घूमने आए हैं और आसपास कोई जैन धर्मशाला ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आबू रोड पर कहां-कहां जैन धर्मशाला स्थित है।
Buy Travel Accessories for Men & Women at Discounted Price :::::>
1: SHRI PADMAVATI PARSHWANATH JAIN TEMPLE- श्री पद्मावती पार्श्वनाथ जैन मंदिर
रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री पद्मावती पार्श्वनाथ जैन धर्मशाला आपके ठहरने के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराती है। यहां आपको एसी और नॉन एसी रूम मिल जाएंगे, आपको एडवांस बुकिंग की भी सुविधा यहां उपलब्ध है। इस धर्मशाला के आसपास चार जैन मंदिर आते हैं। यहां पर आप को शुद्ध आर ओ जल भी मिल जाएगा, यही पास में भोजनशाला भी स्थित है जहां आपको सात्विक जैन भोजन मिल जाएगा।
पता – Abu road,moun Abu road, kharadi,manpur, Rajsthan,307026
फोन नम्बर – 029 7422 2002
Website – https://g.co/kgs/Fp7q5L
2-JAIN DHARMSHALA ABU- जैन धर्मशाला
आप रेलवे स्टेशन से नीचे उतरें और सामने ही धर्मशाला दिख जाए, तो यह तो सोने पर सुहागा है, जैन धर्मशाला आबू स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। यदि आप फैमिली के साथ आए हैं, तो यहां आपको ठहरने की सुविधा मिल जाएगी। ठंड के मौसम के हिसाब से गर्म पानी की भी सुविधा आपको मिल जाएगी, भोजन के लिए धर्मशाला में ही कैंटीन बना हुआ है, जहां आपको सूर्यास्त से पूर्व भोजन की फैसिलिटी मिल जाएगी।
पता – Sadar bazar, Abu road, Rajsthan,307026
Phone Number – 029 7422 1849
Website – https://g.co/kgs/nKqw3a
3-VASUPUJYA JAIN MANDIR, ABU ROAD- वासु पूज्य जैन मंदिर
वासुपूज्य जैन मंदिर की रेलवे स्टेशन से दूरी मात्र 400 मीटर है, जहां आपको ठहरने के लिए धर्मशाला मिल जाएगी, यहां आपको ₹300 से ₹500 में रूम मिल जाएंगे। पार्किंग के लिए यहां विशाल पार्किंग लोन बना हुआ है। यहां के कर्मचारियों का व्यवहार बहुत ही अच्छा है, यहां आपको नहाने के लिए गर्म पानी की भी सुविधा मिल जाएगी। भोजन के लिए धर्मशाला के पास ही कैंटीन बना हुआ है,जहां आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन और शीतल जल मिल जाएगा।
पता –MDR 49, Sadar bazar, Abu road, Rajsthan,307026.
आबू रोड रेलवे स्टेशन से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मानपुर जैन धर्मशाला में, आपको पूरी जैन व्यवस्थाओं के साथ रूम की सुविधा मिल जाएगी, यहां किफायती दरों में एसी और नॉन एसी रूम मिल जाएंगे। आपके रात्रि रुकने के लिए यह बहुत ही अच्छी जगह है, यहां पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों के साथ बच्चों के खेलने के लिए बगीचा भी है। यहां खाने के लिए भोजनशाला भी बनी है जहां आपको सात्विक भोजन और जैन लोगों के लिए पीने के गर्म पानी की सुविधा मिल जाएगी।
आबू रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही श्री अग्रवाल सेवा समिति द्वारा संचालित, श्री अग्रवाल विष्णु धर्मशाला में आपको रुकने के लिए किफायती दरों में कमरें मिल जाएंगे। यहां आपको किसी बड़े प्रोग्राम के लिए भी जगह मिल जाएगी। रूम में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने के साथ यहां के स्टाफ का व्यवहार भी काफी अच्छा है। यहां आपको कार पार्किंग के लिए भी काफी जगह मिल जाएगी, भोजन के लिए धर्मशाला में ही मेस है, जहां आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन मिल जाएगा।
पता -Market road,Ghosi Mohalla,Abu Road, Rajsthan,307026.
Phone number – 029 7422 2330
Website – https://g.co/kgs/7nEPTv
तो दोस्तों जब भी आप माउंट आबू की वादियों में घूमने को जाए, तो हमारी बताई गई इन धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और कमेंट करके बताइएगा कि हमारी पोस्ट कैसी लगी आपको।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.