Gujarati Dharamshala in Nashik- नाशिक में स्थित गुजराती धर्मशाला
नासिक महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध शहर है इस नासिक में भगवान त्रंबकेश्वर का मंदिर है। नासिक में घूमने के कही स्थान हैं जैसे गोदावरी उद्गम स्थल,पांडवलेनी गुफा इत्यादि। यदि आप नासिक में गुजराती समाज धर्मशाला खोज रहे हैं, तो हम आपको नासिक की बेहतरीन धर्मशालाओं की जानकारी देंगे।
1) SITA BHAVAN GUJRATI SAMAJ DHARMSHALA – सीता भवन गुजराती समाज धर्मशाला
सीताभवन गुजराती समाज धर्मशाला नासिक रेलवे स्टेशन से मात्र 10 कि.मी. दूरी पर स्थित सभी सुविधाओं से युक्त एक धर्मशाला हैं। यहां पर ए. सी. और नॉन ए.सी. दोनो प्रकार के रूम मिल जाएंगे। एसी रूम के चार्ज 980 रूपए और नॉन एसी रूम का चार्ज 650 रूपए हैं। प्रत्येक रूम में तीन लोगों के रुकने को व्यवस्था हैं। जिसमें डबल और सिंगल बेड मिलेंगे, साथ ही नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा भी है।
पता – Shani Chowk, Panchavati Karanja, Panchavati, Nashik, Maharashtra 422003.
नासिक जंक्शन से 10 किमी की दूरी से स्थित इस धर्मशाला में आपको बेहतरीन कमरे मिल जाएंगे। एक रूम में दो व्यक्ति ठहर सकते हैं, इस रूम के साथ आपको अटेच बाथरूम और शाॅवर की सुविधा मिल जायेगी, पास के होटल पर आपको शुद्ध भोजन भी उपलब्ध हो जाएगा।
नासिक जंक्शन से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह होटल आपको ₹560 के निम्नतम शुल्क पर रूम्स available करवाएगा, रूम के साथ ही आपको अटैच बाथरूम मिलेगी, जिसमें हीटर और गीजर की सुविधा भी होगी। आप पास के किसी होटल से शुद्ध शाकाहारी भोजन भी ले सकते हैं।
यह धर्मशाला आपको सस्ते और सुलभ रूम उपलब्ध करवाएगी। इस धर्मशाला में आपसे प्रति व्यक्ति रूम चार्ज ₹300 लिया जाएगा और एक व्यक्ति बढ़ाने पर ₹100 चार्ज बढ़ा दिए जाएंगे। रूम के साथ ही अटैच बाथरूम की सुविधा है, और सुबह 7:00 से 8:00 गर्म पानी की सुविधा है। इसी धर्मशाला में आपको कैंटीन भी मिल जाएगी, जिसका चार्ज आपको अलग से देना पड़ेगा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.