राजस्थान का एक ऐसा शहर जो अपनी ऐतिहासिक विरासत और असंख्य झीलों के कारण सम्पूर्ण विश्व में जाना जाता है। यहां के पौराणिक विरासत स्थल, अरावली की पर्वत श्रृंखलाएं और क़िले मौजूद होने के कारण यह शहर टुरिस्ट की पहली पसंद होता हैं। यदि आप उदयुपर भ्रमण के लिए आए है और यहां पर जाट धर्मशाला ढूंढ रहे हैं तो हम आपको इस लेख में ऐसी धर्मशालाओं की जानकारी देंगे जो आपको उत्तम सुविधाएं देगी।
1) MANJI KI SARAI DHARMSHALA – मांजी की सराय धर्मशाला
यह धर्मशाला राणा प्रताप रेल्वे स्टेशन से कुछ दूरी पर ही स्थित हैं। यहां पूरी धर्मशाला में कुल 20 कमरे स्थित है, इस धर्मशाला में आपको कम चार्जेस पर अच्छे रूम मिल जाएंगे। साधारण रूम का किराया यहां पर 100 रूपये प्रति व्यक्ति और एसी रूम का किराया ₹300 प्रतिव्यक्ति है। साथ ही काम दाम पर अच्छा खाना भी। रेलवे स्टेशन के बेहद नजदीक होने से आपको कहीं ओर जगह जाने की आवश्यकता हीं नहीं होगी। आप यहां ठहर कर अपने उदयपुर भ्रमण का पूरा आनंद ले पाएंगे। इंदिरा रसोई योजना के अन्तर्गत होने से आपको नाममात्र के शुल्क पर भरपेट भोजन भी उपलब्ध हो जाएगा।
पता – 7, Airport road , manji ki Sarai, opp. Rana Pratap nagar railway station, Ganpati nagar, Udaipur, Rajsthan, 313001.
(एयरपोर्ट रोड,मांजी की सराय, राणा प्रताप रेल्वे स्टेशन के सामने, गणपति नगर, उदयपुर, राजस्थान 313001)
2) JAT BHAVAN, UDAIPUR- जाट भवन
जाट समाज द्वारा संचालित की जाने वाली यह धर्मशाला जाट समाज के लोगों को निःशुल्क रूम की सुविधा उपलब्ध कराती है। शोर-शराबे से दूर यह धर्मशाला उदयपुर शहर में आपको बहुत ही सुन्दर और स्वच्छता से पूर्ण वातावरण प्रदान करती है। यहां आपको नहाने के लिए गर्म पानी और शाॅवर की सुविधा भी मिल जाती है। यहां पर आने वाले गेस्ट की सारी समहुलिय का ख्याल रखा जाता हैं। मुख्य बाजार इस धर्मशाला के पास हीं स्थित है।
यह धर्मशाला आपको बहुत ही न्यूनतम शुल्क पर कमरे और हाल उपलब्ध करवाएगी। आपकी आवश्यकतानुसार यह सुविधाओ की वृद्धि करके भी देती है और आप यदि अधिक संख्या में साथी यात्रियों के साथ घुमने निकले हैं तो यह उसके लिए भी ठहरने का एक बेहतर विकल्प हैं। यहां पर आपको 160 रूपये में सिंगल बेड और 240 रूपये में डबल बेड भी मिल जाएगा। यह धर्मशाला आपकी लक्जरी लाइफ के साथ कम बजट में ही बड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। कार पार्किंग के लिए विशाल लोन के साथ आपकी सुरक्षा के लिए पूरे परिसर का सीसीटीवी से लैस किया गया हैं, जिसमें सारी घटनाएं कवर की जाती हैं। यहां पर एक सुन्दर बगीचा भी बना हुआ हैं जिसमें विभिन्न प्रकार के फूल और पेड़ लगाए गए हैं, आप यहां कुछ देर आराम से सुस्ता भी सकते हैं।
पता – Udaipur City, out side surajpuri chouraha , Udaipur, RJ,313001( उदयुपर सिटी, सुरजपुरी चौराहा के बाहर, उदयपुर , राजस्थान,313001)
तो दोस्तों यदि आप भी झीलों की नगरी उदयपुर घुमने आएं है तो हमारी पोस्ट में बतायी गयी धर्मशालाओं में ठहरकर हमें कमेन्ट करके बताइएगा कि हमारी पोस्ट ने आपकी मदद किस प्रकार की।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.