Donate us
December 23, 2024

Gujjar Dharamshala At Kurukshetra- कुरुक्षेत्र में स्थित गुज्जर धर्मशाला की जानकारी

0
Gujjar Dharamshala at Kurukshetra- कुरुक्षेत्र में स्थित गुज्जर धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

भारत के हरियाणा में स्थित कुरुक्षेत्र का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है, क्योंकि यहां पर महाभारत का युद्ध हुआ था। कौरवों और पांडवों के बीच हस्तिनापुर के राज सिंहासन को लेकर हुई लड़ाई इसी स्थान पर हुई थी। भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिया था, वह भी इस धरा पर ही दिया गया था। यदि आप भी कुरुक्षेत्र आए हैं, तो यहां पर स्थित गुर्जर धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

GURJAR DHARAMSHALA KURUKSHETRA–गुर्जर धर्मशाला कुरूक्षेत्र

कुरुक्षेत्र में स्थित गुर्जर समाज की धर्मशाला का निर्माण गुर्जर समाज के दानदाताओं के सहयोग से किया गया है। इस धर्मशाला में किसी भी धर्म और जाति के लोग ठहर सकते हैं, जिन्हें अपना नाम और मोबाइल नंबर मैनेजर को लिखवाना अनिवार्य है। लाल रंग में रंगी हुई इस धर्मशाला में आपको सभी प्रकार के रूम उपलब्ध हो जाते हैं, जिनमें एसी और नाॅन एसी रूम भी सम्मिलित है। धर्मशाला से आपको ब्रह्मा सरोवर भी साफ–साफ नजर आ जाता है।

धर्मशाला खुलने का समय सुबह 6:00 बजे तथा बंद होने का समय रात्रि 10:00 बजे होता है, इसके बाद किसी भी व्यक्ति को धर्मशाला में प्रवेश नहीं दिया जाता है। कोई भी व्यक्ति धर्मशाला में मादक पदार्थों का ना तो प्रयोग कर सकता है और ना ही ला सकता है। धर्मशाला में नियत स्थान के अतिरिक्त कहीं भी गंदा करने पर आपको ₹500 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है, इसलिए कृपया स्वच्छता के नियमों का पालन करें। धर्मशाला में यदि आपको कोई आयोजन करना हो, तो उसकी आपको 15 दिन पहले लिखित अनुमति लेना आवश्यक है।

Gujjar Dharamshala Kurukshetra address- कुरुक्षेत्र में स्थित गुज्जर धर्मशाला का पता

Railway Station Area, Thanesar, Kurukshetra, Hariyana, 136118.

(रेलवे स्टेशन क्षेत्र, थानेसर, कुरूक्षेत्र, हरियाणा, 136118)

Gujjar Dharamshala Kurukshetra contact number- गुज्जर धर्मशाला कुरुक्षेत्र फ़ोन नंबर

तो दोस्तों यदि आप भी कुरुक्षेत्र आए हैं, तो यहां स्थित गुर्जर धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.