उत्तर प्रदेश में स्थित कानपुर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर भी कहा जाता है जो अपने चमड़ा उद्योग के साथ ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। गंगा नदी के किनारे बसे कानपुर में साईं दरबार मंदिर और शिवजी का आनंदेश्वर मंदिर भी स्थित है, तो फिर यहां के लोगों का धार्मिक होना भी स्वाभाविक है। यदि आप भी कानपुर आए हैं, तो यहां स्थित खत्री धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
KHATRI DHARMSHALA KANPUR–खत्री धर्मशाला कानपुर
कानपुर रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धर्मशाला कानपुर की सबसे अच्छी और सुलभ धर्मशाला में गिनी जाती है। यहां पर आपको पार्किंग के लिए थोड़ी कम जगह उपलब्ध हो पाती है, साथ हीं धर्मशाला में शादी-ब्याह, पार्टी जैसे कार्यक्रम भी किए जा सकते हैं। यहां पर आपको एसी वाले दो रूम उपलब्ध होते हैं तथा बाकी के सारे रूम साधारण बने हुए हैं।
तीन मंजिला में बनी हुई यह धर्मशाला यात्रियों को सारी सुविधाएं दिलाने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर रहती है और आपको जो रूम उपलब्ध होते हैं, वह भी पूरी तरह से स्वच्छ रहते हैं। धर्मशाला में आपको अटैच बाथरूम तथा कॉमन बाथरूम की सुविधा भी मिल जाती है, और नहाने के लिए गर्म पानी पर प्रति बाल्टी के हिसाब से अलग से चार्ज लिया जाता है। अपने मेहमानों को अच्छी तरह से आराम देने के लिए यहां के कमरे और वाॅशरूम समय-समय पर साफ़ किए जाते हैं।
Khatri dharamshala Kanpur address- कानपुर में स्थित खत्री धर्मशाला का पता
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.