गुजरात का चौथा सबसे बड़ा शहर राजकोट अपने खुबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ सांस्कृतिक वेशभूषा और खानपान के लिए पूरे देश में जाना जाता है। यहां का रंजित विलास पैलेस दो सौ एकड़ में फैले होने के साथ अपने अंदर राजकोट के इतिहास को समेटे हुए है। राजकोट वहीं जगह हैं जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी। यहां की लालपरी झील में बोटिंग के साथ आप रात के नजारों का भी आनंद उठा सकते हैं। यदि आप भी राजकोट आएं हैं तो यहां पर स्थित स्वामी नारायण धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
SHREE SWAMINARAYAN MAIN MANDIR–श्री स्वामीनारायण मुख्य मंदिर
राजकोट में स्थित यह प्रसिद्ध हिंदू मंदिर राजकोट के लिए सबसे अधिक भीड़ और लोगों का श्रध्दा स्थल है, स्वामीनारायण भगवान मंदिर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित होकर यहां से गुजरने वाले लोगों को आकर्षण दृश्य उपलब्ध कराता है। यदि आप राजकोट के कहीं बाहर से आएं हैं और ठहरने के लिए कोई धर्मशाला देख रहें हैं, तो आपको यहीं मंदिर परिसर में स्थित धर्मशाला में हीं ठहरने की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है। यहां पर आपको आवास भी पर्याप्त पार्किंग के साथ उपलब्ध है, जो राजकोट के मुख्य स्टेशन डिपो के पास स्थित है।
यहां पर आपको एयरकंडीशन वाले रूम डबल बेड में उपलब्ध होने के साथ आपके भोजन की भी यहां व्यवस्था उपलब्ध रहती है, जो आपको मंदिर के कैंटीन में उपलब्ध हो जाता है। धर्मशाला में सभी प्रकार के हिंदू धर्म के लोग ठहर सकते हैं।
2) BAPS SWAMINARAYAN MANDIR, RAJKOT – बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर, राजकोट
राजकोट के दिल में स्थित बीएपीएस स्वामी नारायण का यह मंदिर वास्तुकला और आस्था का एक शानदार नमूना पेश करता है। इस मंदिर की राजकोट जंक्शन से दूरी 5 किलोमीटर है, जहां आप रिक्शा से आसानी से पहुंच सकते हैं। मंदिर का रात का नजारा देखने में बहुत ही अद्भुत होता है।
मंदिर विशाल campus में फैला होने से आपको वाहन पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह यहां पर उपलब्ध हो जाती है। मंदिर के पीछे हीं आपको Stay & Food की फैसिलिटी मिल जाती है, जिसमें भोजन संचालित किए जाने वाले कैंटीन का नाम प्रेमवटी है, जहां आपको अच्छा और Hygienic फूड सर्व किया जाता है। यहां के कमरे बड़े और डबल बेड में उपलब्ध है। यह एक शांतिपूर्ण जगह होने के साथ आपको अच्छा और आध्यात्मिक माहौल प्रदान करती है।
तो दोस्तों अगर आप भी राजकोट आएं हैं, तो यहां पर स्थित दोनों स्वामीनारायण मंदिर में एक बार दर्शन अवश्य करिएगा और आप ठहर भी सकते हैं। साथ हीं हमें कमेंट करके जरूर बताना कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.