गुजरात के प्रमुख शहर सूरत को टेक्सटाइल इंडस्ट्री के साथ सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यहां के जगदीश चन्द्र एक्वेरियम में आपको मछलियों की 100 से भी ज्यादा प्रजातियां देखने को मिल जाती है और सरथाना नेचर पार्क में आपको चिड़ियाघर के सभी पशु-पक्षी देखने को मिल जाते हैं। सूरत अपने कपड़ा उद्योगों के लिए भी बहुत प्रसिद्ध रहा हैं। सूरत में स्थित गोपी झील में आपको बोटिंग और बंपर राइडिंग जैसी एक्टीविटीज भी कराई जाती है। अगर आप सूरत आएं है, तो यहां पर स्थित स्वामी नारायण धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
1) BAPS SWAMINARAYAN MANDIR SURAT – बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर सूरत
सूरत रेलवे स्टेशन से 6.8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्वामीनारायण जी का यह मंदिर आपको ठहरने की भी सुविधा उपलब्ध करवाता है। घुमावदार बलुआ पत्थर से बने बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में आपको एक बगीचा, सुनहरी मूर्तियां और सांस्कृतिक प्रदर्शनियां देखने को मिल जाती हैं।
यहां आने वाले Visiters के लिए परिसर में हीं Rest House बना हुआ है, जहां आप आराम कर सकते हैं। यहां पर आपको Hygienic Food भी उपलब्ध हो जाता है। ठंडे मौसम में आपको गर्म पानी की व्यवस्था भी रेस्ट हाउस में उपलब्ध हो जाती है। यहां दर्शानार्थियों की संख्या बहुत अधिक रहती है, इसलिए आपको ठहरना हो तो आप बुकिंग नम्बर पर काॅल करके अपना रूम बुक करा सकते हैं।
बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर, सरदार ब्रिज, लालजी नगर सोसायटी, अदजन गाम, अदजन, सूरत, गुजरात ,395009)
फोन नम्बर – 099 9899 2000
2) SWAMINARAYAN TEMPLE, VED ROAD SURAT – स्वामी नारायण मंदिर, वेद रोड़, सूरत
वेद रोड़ पर सूरत रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्वामी नारायण जी के इस मंदिर का Architecture देखने लायक होता है। यहां पर आपको एयरकंडीशन तथा गैर एयरकंडीशनर वाले रूम अच्छी फैसिलिटी के साथ उपलब्ध हो जाते हैं। पार्किंग के लिए यहां पर बहुत सारी जगह उपलब्ध है, जहां पर वाहन का हार्न बजाना पूर्ण प्रतिबन्धित होता है। आपको यहां स्थित गेस्ट हाउस शांतिपूर्ण वातावरण और खाने के लिए अच्छे फूड की भी व्यवस्था उपलब्ध कराता है।
धार्मिक जगह होने के कारण आपको यहां पर किसी प्रकार के मद्यपान की इजाजत नहीं दी जाती और ना हीं इसके सेवन करने वाले व्यक्ति को गेस्ट हाउस में इंट्री दी जाती हैं। यहां पर सिंगल लोगों को कमरा उपलब्ध नहीं होता हैं और ठहरने के लिए आपको आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य है। गेस्ट हाउस में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आप यहां के प्रबंधक या स्टाॅफ से संपर्क कर सकते हैं।
(वेद रोड़, श्री सहजानंद चौक, दभोली चार रास्ता, स्वामी नारायण नगर सोसायटी, कतरगाम, सूरत, गुजरात, 395001)
तो दोस्तों अगर आप भी सूरत आएं है, तो यहां पर स्थित स्वामी नारायण जी टी दोनों धर्मशालाओं में से आप कहीं भी ठहर सकते है। यह पोस्ट अच्छी लगी हों तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.