Hotel at Ajmer near railway station-अजमेर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
अरावली पर्वतमालाओं से घिरे हुए अजमेर में प्रसिद्ध दरगाह होने के साथ यह राजस्थान का खुबसूरत पर्यटन स्थल भी है। यहां का तारागढ़ किला, अधाई दिन का झोपड़ा, किशनगढ़ किला आदि प्रसिद्ध स्थलों में शामिल है। यदि आप भी अजमेर रेल के माध्यम से आएं हैं, तो यहां पर रेलवे के पास आपके ठहरने की सारी होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotel in Ajmer near railway station
1) AJANTA HOTEL, Ajmer- अजंता होटल
यह अजमेर में यात्रियों के ठहरने के लिए एक आदर्श स्थान है। यदि आप अकेले हैं, तो यह होटल आपके आराम करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध करवाता हैं । कमरों को ठंडा रखने के लिए यहां कूलर मशीन भी लगी हुई है, जो सभी कमरों को ठंडा करने का कार्य करती है। यहां पर एक कमरे का किराया 600 रूपये से शुरू हो जाता है, जो सुविधाओं के बढ़ने पर शुल्क भी बढ़ता जाता है। होटल का मैनेजर एक बहुत अच्छे व्यक्ति होने के साथ यहां के कर्मचारी आपको सुखद और शांत माहौल प्रदान करते हैं। भोजन के लिए आप यहां के प्रबंधक को बता सकते हैं, वे भोजन का भी इंतजाम कर देते हैं।
2) HOTEL PRAVASI PALACE, Ajmer- होटल प्रवासी पैलेस
यह छात्रों, अकेले व्यक्ति और परिवार के साथ आएं लोगों के लिए अच्छी जगह है, जहां आपको रूक के साथ डोरमेट्री की भी व्यवस्था मिल जाती है। होटल की स्टाॅफ सेवा अच्छी होने के साथ यहां पर मिलने वाला खाना भी बहुत टेस्टी होता हैं। यहां पर आपको एसी वाले कमरों के साथ नहाने के लिए नल के माध्यम से गर्म पानी भी उपलब्ध हो जाता है।
इस गेस्ट हाउस में आपको सर्वोत्तम दरों पर रूम की व्यवस्था के साथ डबल बेड वाले रूम, फोर बैड वाले रूम और रेस्टोरेंट की सुविधा एक ही इमारत के अंदर मिल जाती है। विशिष्ट लहजे और सुविधाओं के साथ आपको यहां पर स्थानीय स्वाद का भी अनुभव कराया जाता है। अजमेर दरगाह और अन्य पर्यटन स्थल को घुमाने के लिए आपके लिए कैब की व्यवस्था यहीं से हो जाती है। सेटेलाइट एलईडी टीवी के साथ रोजाना आपको समाचार पत्र और पुस्तकें भी पढ़ने को मिल जाती है।
यहां पर आपको स्टैंडर्ड रूम, डीलक्स रूम, प्रिमियम रूम, फैमिली रूम जैसी कैटेगरी के रूम उपलब्ध हो जाते हैं। बेडशीट के साथ तकिया के कवर भी आपको धूले हुए और साफ मिलते हैं। यहां खाना उपलब्ध नहीं होने से आप आसपास के किसी भी रेस्टोरेंट में खाना खा सकते हैं या आप ऑनलाइन रूम में भी मंगवाकर खा सकते हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर
Address – Nala Bazar Rd, Near Kailashpati handloom, Dargah Bazar, Ajmer, Rajasthan, 305001.
5) HOTEL AJMER RESIDENCY, Ajmer- होटल अजमेर रेसीडेंसी
होटल में आपको स्वस्थ कमरे और बाथरूम उपलब्ध कराया जाता है और कर्मचारियों का व्यवहार भी एकदम फ्रेंडली है। यहां से आप पैदल दूरी में हीं दरगाह तक पहुंच सकते हैं और आसपास के मुख्य बाजार में घुम सकते हैं। सुबह 7 से 9 के बीच आपको मार्निंग चाय भी उपलब्ध करा दी जाती है, कोरोना के बाद से यहां पर भोजन सुविधा बंद हो गई है, तो भोजन आपको बाहर करना होता है।
तो दोस्तों अगर आप भी अजमेर आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.